
गंगा पार कर भक्त जाएंगे काशी विश्वनाथ धाम , पार्किग एरिया होगा राजघाट पुल का निचला हिस्सा
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 29 dec
__________________________________
गंगा पर बनेगा रोपवे भक्तों के लिए आकर्षण
_________________________________
काशी की पहचान बाबा विश्वनाथ के धाम को खास लुक देने का कवायत निरंतर जारी है लिहाजा भव्यता के मद्देनजर हर छोटी और बड़ी बातों पर ध्यान दिया जा रहा है ,इसी भव्यता के मद्देनजर काशी विश्वनाथ धाम पर आने वाले भक्तों के वाहनों के पार्किंग की भीड़ को सुविधाजनक पार्किंग के लिए जगह की खोज जारी कर दिया गया है। चूकि काशी विश्वनाथ धाम जाने का मुख्य द्वार गंगा तट की ओर है लिहाजा गंगापार ही पार्किंग की खोज की जा रही है । पार्किंग के जमीन की तलाश के लिए प्रशासन रेलवे से पुल के नीचे की जमीन लेने की बात कर रहा है। जहाँ से पर्यटक और भक्त गंगा में बने रोपवे के जरिये मंदिर पहुंचने की योजना बनायीं जा रही है ताकि बाबा दर्शन को पहुँचने वाले भक्त रोपवे का भी आनंद ले सके। इस योजना के लिए पड़ाव में जमीन तलाश किया जा रहा हैं।
इन्हें भी पढ़िए –
गंगा पार कर भक्त जाएंगे काशी विश्वनाथ धाम
सफलता के लिए शिखा और सूत्र को धारण करे ब्राम्हण
अपने वाहन से हटा लें जाति सूचक शब्द , हो सकता परेशानी
खबरें विशेष में पढ़िए –
काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट
सब्जियों के दाम के आवाज में बेटी बचाने के आवाज की भी गूंज
एक और क्रूज 31 दिसंबर तक आ रहा है बनारस
एक चर्च जिनकी दीवारों पर लिखे है संस्कृत के श्लोक
धन्नीपुर मस्जिद – नक्शा पास होने के ढाई साल में तैयार होगा मस्जिद
इन वीडिओ को भी देखिये –
काशी का खिरकिया घाट होगा काशी का सबसे स्मार्ट घाट
आखिर रोते हुए वृद्ध महिला के साथ पुलिस ने क्यों किया ऐसा बर्ताव
बनारस का सबसे नवीनतम मंदिर दुर्गाकुंड स्थित मणि मंदिर