
DIG बने IPS अमित पाठक– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यूपी काडर के 23 आईपीएस अफसरों को प्रोन्नति प्रदान की गयी है। इस प्रोन्नति में वाराणसी में तैनात एसएसपी अमित पाठक को डीआईजी पद पर प्रोन्नति मिली है। डीआईजी पद पर प्रमोट होने के बाद नये साल के पहले दिन 1 जनवरी 2021, शुक्रवार को एडीजी बृजभूषण ने IPS अमित पाठक के कंधे पर स्टार लगाया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें बधाई दी। वहीं इस मौके पर वाराणसी व्यापार मंडल ने भी अमित पाठक से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए शुभकामनाएं दीं।
स्वच्छता अभियान– नमामि गंगे टीम ने नये साल के पहले दिन संयोजक राजेश शुक्ला की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाकर राजघाट सहित अन्य घाटों पर साफ सफाई कर लोगों को गंगा स्वच्छताके प्रति जागरुक किया। इसके साथ ही नमामि गंगे रूपी सांस्कृतिक महायज्ञ में शामिल होने के लिए सभी नागरिक जनों से अपील की गई।
मुकेश अंबानी को कोरोना ने धनकुबेर के कुर्सी से पीछे ढकेला
माँ गंगा की आरती संग नए वर्ष का आगाज
नए वर्ष का स्वागत– नए वर्ष की पहली सुबह का स्वागत नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की महा आरती करके किया। राष्ट्र ध्वज लेकर आरती के बाद सभी लोगों ने नये वर्ष पर एक-दूसरे को बधाई दी और देश में शांति, समृद्धि और कोरोना से मुक्ति की कामना की। तिरंगा लेकर सभी ने गंगा स्वच्छता का संकल्प लिया। काशी में नए वर्ष की पहली सुबह का अभिवादन मां गंगा की मनमोहक आरती से करने के पश्चात गंगा और घाटों पर स्वच्छता की अपील की गई।
पद ग्रहण समारोह संपन्न- नव वर्ष के प्रथम दिन मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क को करोड़ों रुपया खर्च करके मार्निग वाक, जिम, एवं बच्चों के खेलने वाले नाना प्रकार के आधुनिक उपकरण के साथ कोरोना महामारी मे बंद होने के बाद पुनः खोला गया है। इस कुंड और पार्क की साफ़ सफाई और रख रखाव के लिए राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी के दिशा निर्देशन में एक सेवा समिति गठित की गई थी। इस समिति का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह राज्य मंत्री ने स्वयं पार्क पहुंचकर संपन्न कराया।
आज से एक मिनट दस में हजार रेलवे टिकटों की बुकिंग
पाकेट मनी बचाकर करे दान -श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय इंग्लिशिया लाइन स्थित विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति तक मंदिर की नींव की ड्राइंग आ जाएगी। इसके बाद कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने भारत की जनता से अपील की है कि राम मंदिर निर्माण के लिये कोई भी सोना चांदी या अन्य धातु दान में ना देकर केवल 10 रुपया ही दे, पर धातु नहीं चाहिए।
कोरोना अपडेट- 1 जनवरी को कोरोना के 42 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, 63 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 2 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21241 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 20464 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 416 है कोरोना के कारण अब तक 361 मरीजो की मौत हो चुकी है।