
कॉरिडोर डिजाइन में फिर बदलाव- बाबा काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की डिजाइन में फिर बदलाव पर मंथन शुरू हो गया है। काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों के प्रवेश के लिए मणिकर्णिका और ललिता घाट से मुख्य प्रवेश द्वार होगा। जून से सितम्बर तक गंगा में बाढ़ के कारण श्रद्धालुओं के आवागमन में दिक्कत को देखते हुए गंगा किनारे छोर पर प्रवेश व निकास की व्यवस्था में बदलाव होने जा रहा है। सावन व शिवरात्रि के मौके पर काफी संख्या में पहुंचने वाले भक्तों को किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए डिजाइन में फेरबदल कर इसे सुविधाजनक बनाया जाएगा।
संत समिति ने किया हिंदू पहचान संरक्षण अधिनियम बनाने पर चर्चा -स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा कि देश भर के सभी प्रांतों से संत आज काशी पहुंचे हैं और पीएम मोदी के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण भी किया और बहुत प्रसन्न हुए हैं। सम्मेलन में लव जिहाद से लेकर धर्मांतरण के साथ आज के सबसे महत्वपूर्ण विषय था हिंदुओं की पहचान। उन्होंने कहा जिस तरह से हिंदुओं की पहचान भगवा कपड़ा पहनकर और हिंदू साधू का नाम रखकर हिंदुओं को बरगलाया जा रहा है। इस पर हिंदू पहचान संरक्षण अधिनियम बनाने की चर्चा हुई।
ब्राह्मण कल्याण बोर्ड हेतु ब्राह्मणों ने उपवास रखा
दो प्रस्ताव संग सम्पन हुआ संतों का दो दिवसीय कार्यकारणी बैठक
एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशक– वाराणसी की वायु को स्वस्थ बनाए रखने के लिए शहर के 15 स्थानों पर एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का निर्माण किया गया है। जिससे एक ओर शहर के प्रदूषित वातावरण में धूल के कणों को पता लगाया जा सकता है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली ज़हरीली गैसों का भी पता लगा सकते हैं। ये उपकरण पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले छह हानिकारक कारकों को भांप कर समय से पर्यावरण प्रदूषण पर लगाम लगाने में कारगर साबित हो रहें हैं।
सामाजिक संस्था ने किया पोधरोपण और वस्त्र विरतण
बनारस
5 जनवरी से होगा कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन
वाराणसी में छह स्थानों पर होगा ड्राई रन स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की तैयारी कोरोना वैक्सीनेशन के लिए वाराणसी आ चुके है 4 लाख सिरिंज
केंद्रीय ब्राह्मण महासभा का धरना- केंद्रीय ब्राह्मण महासभा द्वारा उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनाए जाने की मांग को लेकर शास्त्री घाट वरुणा पुल पर किए गए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का संयोजन डॉ अरुण कुमार उपाध्याय राजेश कुमार त्रिपाठी एवं आमोद दत्त शुक्ल ने किया।
मिर्जापुर
अब तक 46 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री सम्पन्न -कॉरिडोर विंध्य कॉरिडोर के अन्तर्गत रविवार को जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय विन्ध्याचल में चार सम्पत्तियों की रजिस्ट्री सम्पन्न हुई ।इन चार रजिस्ट्रियों के साथ अबतक कुछ 46 सम्पत्तियों की रजिस्ट्री हो चुकी है । वैसे भूस्वामियों में तो रजिस्ट्री की होड़ लगी हुई है , पर प्रशासन के पास एक दिन में चार पाँच रजिस्ट्री कराने से अधिक का प्रबंध अभी तक नही हो पाया है । जिसके कारण सम्पत्तियों के क्रय करने में इतना विलम्ब हो रहा है ।