
रक्तदान के लिए जागरुक– स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्र निर्माण और युवा जागरुकता साइकिल रैली का आयोजन विजया चौक पर स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा से काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना भवन तक किया गया।
चार भाषाओं में वार्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन-गीता सोसाइटी के द्वितीय वार्षिक उत्सव का आयोजन मंगलवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डेयरी टेक्नोलॉजी विभाग के कामधेनु सभागार में सम्पन्न हुआ। वर्चुआल कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर के व्यख्यान से शुरु हुआ।
जन-जागरण रैली– महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रबंध एवं वाणिज्य संकाय की छात्र-छात्राओं ओर से जन-जागरण रैली निकाली गई, रैली का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर टी.एन.सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया, रैली में कोविड-19 के रोकथाम के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया गया।
वर्तमान युवा स्थिति पर चर्चा- नागेपुर में एशियन ब्रिज इंडिया कार्यालय पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया, भारत में स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है आज समानता के युवा साथियों के साथ बैठक व दिवाल लेखन किया गया और युवाओं की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई और उत्तर प्रदेश में सरकार की युवा नीति लागू करनी चाहिये और समानता साथियों ने शपथ लिया कि हमारे गांव को हिंसा मुक्त बनाना है।
पुस्तक देकर हेलमेट ले— शहर के लंका ट्रामा सेंटर के पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट तेल लेने वालों को हेलमेट देकर जागरूक किया जा रहा है और बदले में पुस्तक लिया जा रहा है । पुस्तक उन्हीं से मांग रहे हैं जो पढ़कर डिग्री लिया है । फिर भी यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहा है ये अभियान 17 जनवरी तक चलेगा जिसे हेलमेट मैन असली नाम राघवेंद्र कुमार पिछले 7 साल से यह कार्य कर रहे हैं।ये अब तक 48000 हेलमेट देकर 6 लाख बच्चों तक निशुल्क पुस्तकें दे चुके हैं,इस कार्य की शुरुआत 2014 में अपने मित्र को सड़क दुर्घटना में खोने के बाद से कर रहे है । इस घटना से विचलित होकर लोगों को हेलमेट पहनाने की शपथ ली, अपने मित्र की तरह किसी और की जान ना जाए इसलिए आज सड़कों पर हेलमेट देते रहते हैं।