
IIT-BHU और एचडीएफसी बैंक में समझौता-आईआईटी बीएचयू और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के बीच समझौता के तहत ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। इस समझौता ज्ञापन के तहत एचडीएफसी बैंक 1 जनवरी 2021 से 31 दिसंबर 2021 की अवधि के लिए आईआईटी (बीएचयू) को पचास लाख 50 लाख की राशि का योगदान देगा, जबकि संस्थान इस धनराशि को आई-डीएपीटी-हब फाउंडेशन के तहत स्टार्ट-अप्स की फंडिंग, परामर्श कार्यक्रम और इनक्यूबेट करने के लिए उपयोग करेगा। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन और एचडीएफसी बैंक लिमिटेड से मनीष टंडन सर्कल प्रमुख वाराणसी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
QR-CODE बनेगा माध्यम– नगर निगम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 84 घाटों में से 4 कच्चे घाट छोड़कर सभी 80 घाटों पर आधुनिक साइनेज लगाए जा रहे हैं, QR-CODE से सैलानी आसानी से उस घाट के इतिहास को जान सकेेंगे।
कोरोना वैक्सीन के सफलता के लिए गंगा आरती
जरूरतमंदों को मिला कम्बल ,करेंगे ठंठ से फाइट
स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को सलाम– सेना दिवस का जब 39 गोरखा प्रशिक्षण केन्द्र (39 जीटीसी) द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में सैन्य बैंड की प्रस्तुति की गई। ये प्रस्तुति वैश्विक महामारी कोविड-19 के ख़िलाफ जंग में सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को सम्मान देने के लिए की गई। गणतंत्र दिवस समारोह के परिप्रेक्ष्य में आयोजित इस प्रस्तुति के माध्यम से वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की विजय की स्वर्ण जयंती भी मनाई गई। इस दौरान सैन्य बैंड ने ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, जय हो, ‘ऐ वतन, ऐ वतन’, ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’और ‘सारे जहां से अच्छा’ जैसे अनेक देशभक्ति से ओत प्रोत धुनें बजाईं।
सेवा पखवाड़ा – युवा सेवा भारती काशी किया गया नारायण सेवा
सेना दिवस पर BHU अस्पताल में बजा जोश और उल्लास के धुन
कोरोना अपडेट- 15 जनवरी को कोरोना के 17 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,,50 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21729 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 21073 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 282 है कोरोना के कारण अब तक 374 मरीजो की मौत हो चुकी है।
भदोही
पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल विभागीय अधिकारियों के साथ माधोसिंह-ज्ञानपुर रोड के बीच चल रहे दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया l अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल ने रेल विकास निगम के अधिकारियों के साथ दोहरी करण, विद्युतीकरण ,यात्री सुविधा आदि की हकीकत देखा। विभागीय अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से माधोसिंह पहुचे अमित कुमार अग्रवाल स्टेशन परिसर के साथ हर विभाग का निरीक्षण किया।
मैं भी डिजिटल” अभियान– क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट करना और डिजिटल पेमेंट के फायदे बताए गये। पीएम स्वनिधि योजना में डिजिटल पेमेंट करने पर प्राप्त होने वाले कैश बैक के बारे में लाभार्थियों से चर्चा की गई। बड़ौदा यूपी बैंक की अकथा शाखा में पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को “मैं भी डिजिटल” अभियान के तहत डिजिटल लेन देन हेतु ट्रेनिंग दी गयी।