@बनारस 6 बजे की 6 खबर

@बनारस 6 बजे की 6 खबर

@बनारस -1
गुरुपर्व पर मठ मंदिरों में छाया सन्नाटा
Innovest Desk

धर्म व शिक्षा की नगरी काशी के मठ मंदिरों में इस बार कोरोना के कारण गुरु पूर्णिमा का पर्व नहीं मनाया गया। जिसके कारण जहां कई मठ,मंदिरों के बाहर हजारों लोगों की भीड़ होती थी,मेले लगते थे वहा इस बार सन्नाटा पसरा रहा। बताते चले कि प्रत्येक वर्ष गुरुपर्व के पावन अवसर पर वाराणसी के तमाम मठ मंदिरों में लाखों लोग अपने अपने गुरु का दर्शन पूजन करने तथा उनका आशीर्वाद लेने पहुंचते थे लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर के कारण इस बार पहले ही सभी मठ मन्दिर के महंतो ने गुरु पूजा पर्व के आयोजन को रद्द करने की बात कह भक्तो को अपने घर पर रहकर गुरु की आराधना की बात कही थी ।

@बनारस -2
सावन माह की तैयारी हुई पूरी, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को मास्क पहनना होगा जरूरी
Innovest Desk

कल से सावन माह शुरू हो रहा है। कोरोना काल में भक्तो को बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन सुलभ बनाने के साथ उनको कोरोंना संक्रमण से बचाना प्रशासन कि बड़ी जिम्मेदारी है । ऐसे में प्रशासन दिन रात अपनी तैयारियों में जुटा है ।हालांकि मन्दिर प्रशासन का कहना है कि, पिछले साल हर दिन 80 हजार से एक लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आए थे। इस बार यह संख्या महज 10 से 20 हजार होने की संभावना है। मंदिर के सीईओ गौरांग राठी ने बताया हर श्रद्धालु को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।हर 6 घंटे के अंतराल पर मंदिर परिसर व आसपास के सभी क्षेत्रों को सैनिटाइज कराया जाएगा। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को तीन जोन से होकर गुजरना होगा। बाबा के दर्शन के लिए शहर में लगाए गए यूनीपोल पर भी इंतजाम किया जा रहा है। इसके जरिए आरती, पूजन और अभिषेक का लाइव प्रसारण होगा।

@बनारस -3
भाजपा नेता से हाथापाई मामले में पुलिसकर्मियों पर कारवाई!
Innovest Desk

शुक्रवार की रात लंका थाना क्षेत्र के सुंदरपुर में भाजपा के जिला महामंत्री व पुलिसकर्मियों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा जल्दबाजी में दर्ज किए गए कई फर्जी मुकदमे के वापस हटा लेने के बाद जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के निर्देश पर गठित हुई कमेटी की रिपोर्ट पर आज कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है ।सूत्रों की माने तो एसओ लंका अश्विनी चतुर्वेदी, सुंदरपुर चौकी प्रभारी सुनील गौड़ समेत दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आया है वहीं सीओ भेलूपुर प्रीति त्रिपाठी को एसएसपी कार्यालय से अटैच किया गया है।

@बनारस -4
बी एच यू में जल्द शुरू हो सकता है प्लाज़्मा बैंक
Innovest Desk

कोरोना संकट के दौरान मरीजों को ठीक करने में जी जान से जुटे डॉक्टरों व रोगियों के लिए एक अच्छी ख़बर है की बी एच यू में अब पूर्वांचल का पहला प्लाज्मा बैंक शुरू होने जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों के प्लाज्मा का उपयोग अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीजों के इलाज में किया जा सकेगा। बीएचयू प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे के बीच इस संदर्भ में बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।बीएचयू अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. संदीप कुमार व सीएमओ डा. एसके सिंह के मुताबिक अनुमति मिलते ही इसके लिए अलग से पटल बनाया जाएगा। कन्वालीसेंट प्लाज्मा थेरेपी के लिए विवि प्रशासन की ओर से करीब दो माह पहले प्रस्ताव दिया गया था। तेजी से बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए अब जल्द ही इसके स्वीकार किए जाने की उम्मीद है। अनुमति मिलने पर गाइडलाइन मुताबिक स्वस्थ हो चुके मरीजों से प्लाज्मा दान करने के लिए संपर्क किया जाएगा।


@बनारस -5
पुलिस से हाथापाई करने वाले बीजेपी नेता व सहयोगियों को मिली जमानत
Innovest Desk

पुलिसकर्मियों से हाथापाई करनेवाले बीजेपी के जिला महामंत्री और जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र सिंह पटेल व उनके अधिवक्ता भाई समेत अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट और अपहरण सहित 19 धाराओं में दर्ज मुकदमे के मामले में अधिवक्ताओं के विरोध व पुलिस के आला अफसरों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस को एक बार फिर पीछे हटना पड़ा। जिसके बाद दर्ज मुकदमे से हत्या के प्रयास, लूट और अपहरण की धारा हटा दी गई फलस्वरूप अदालत ने बीजेपी नेता और उनके भाई की जमानत अर्जी मंजूर कर ली।सुंदरपुर चौकी इंचार्ज के अनुसार शुक्रवार की रात 10 बजे एक शिकायत के आधार पर फैंटम दस्ते के दो सिपाही सुंदरपुर सब्जी मंडी के समीप गए थे। इस दौरान अचानक काशी विद्यापीठ छात्रसंघ का पूर्व अध्यक्ष विकास पटेल अपने साथियों के साथ मौके पर आया और सिपाहियों से उलझकर शिकायतकर्ता को धमकाने लगा।सिपाहियों के बुलाने पर दरोगा भी वहां पहुंचे। तब तक विकास के बुलाने पर उसके पिता सुरेंद्र और अन्य लोग मौके पर आ गए। इसके बाद सभी दरोगा और सिपाहियों को घसीट कर अपने घर के पास ले गए और मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ कर सोने की चेन छीन लिए। जिसके बाद दरोगा सुनील की तहरीर के आधार पर लंका थाने में बीजेपी नेता सुरेंद्र, उनके बेटे विकास सहित सात नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ 19 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

@बनारस -6
युवक ने टाॅवर पर चढ़ किया हंगामा
Innovest Desk

शराब के नशे में धुत अवधेश नामक युवक ने आज चेतगंज थाना क्षेत्र के चौकाघाट लकड़ी मंडी स्तिथ एक टाॅवर पर चढ़ कर खूब हंगामा किया। जिसके बाद वहां लोगो की भीड़ लग गई। मौजूद लोग उसे नीचे उतरने के लिए कहते रहे लेकिन नशे में धुत युवक को कुछ समझ नहीं आ रहा था इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर घंटो मशक्‍कत के बाद उसे नीचे उतारा और उसका 151 में चालान कर दिया ।लोगो के अनुसार इस युवक ने कुछ दिन पहले भी शराब पीकर ऐसा ही किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!