@9pm – रविवार ५ जुलाई / पूर्वांचल में कोरोना , आकाशीय बिजली का कहर , स्कुल प्रबंधक की ह्त्या , रियाल हीरो की दुर्दशा , फीका रहा गुरु पर्व और वन महोत्सव की शुरुआत
पूर्वांचल में कोरोना
-innovest news
पूर्वांचल के तीन मंडलों में स्थित 10 जिलों में शनिवार को रिकार्ड 131 कोरोना संक्रमित मिले। सबसे ज्यादा जौनपुर में 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। आजमगढ़ में 20, बलिया में 18, मऊ में 13, मिर्जापुर में 10, सोनभद्र में 7, गाजीपुर में 5 और भदोही व चंदौली में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं। रविवार को बनारस में 27 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 627 है। जबकि 340 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 259 है तथा 23 की मृत्यु हो चुकी है। जौनपुर में एक ही थाने के 10 सिपाहियों समेत कुल 32 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
आकाशीय बिजली का कहर -innovest news
पूर्वांचल में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मिर्जापुर में छह लोगों की जान चली गई। भदोही में चार की मौत हो गई है। जौनपुर में दो की जान चली गई। आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र में एक-एक की मौत हो गई। वज्रपात की चपेट में आने से 32 लोग झुलस गए हैं। मिर्जापुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार शाम साढ़े चार बजे के करीब तेज गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गयी। वहीं 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
कामगार प्रवासियों को घर बैठे मिलेगा रोजगार
-innovest news
गाजीपुर बाहर से आए कामगार प्रवासियों को अब घर बैठे गृह जनपद में ही रोजगार मिलेगा। इसके लिए गाज़ीपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों और सेवा प्रदाताओं की मीटिंग हुई, जिसमें आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किया गया है। प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए नई पहल है। हुनरमंद कारीगर सेवा मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी सुविधा के अनुसार कारीगरों का चयन कर सकेंगे और मजदूरी भुगतान में कोई विवाद न हो, इसके लिए पहले से ही मजदूरी निश्चित भी है।लॉक डाउन में मुंबई, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, सूरत से जनपद में आने वाले सभी प्रवासी कामगारों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के साथ ही रोजगार का खुला अवसर मुहैया कराने के लिए नई पहल की शुरुआत हो गई है। जिला सेवा योजना कार्यालय में सेवा मित्र पोर्टल पर ऐेसे हुनरमंद कारीगरों का डाटा अपलोड किया जा रहा है। जो अपनी आवश्यकता के अनुसार कार्यो का चयन कर सकते हैं।
स्कूल प्रबंधक की हत्या
-innovest news
जौनपुर के निजामुद्दीनपुर के मूल निवासी सभापति दूबे की ह्त्या कर दी गयी है।सूचना के बाद मौके पर सिकरारा एसओ के साथ डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम भी पहुंची। खोजी कुत्ता घटनास्थल से कुछ दूर खेत में जाकर रुक गया। वहां कमरे से गायब एक लोहे का बॉक्स खुले में फेंका मिला। दोपहर में एसपी ने मृतक के आवास और कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि कमरे की स्थिति देखने से लगता है कि प्रबंधक का हमलावरों से संघर्ष हुआ था। ऐसा लगता है कि बदमाशों ने उनका सिर दीवार से टकरा दिया था। कमरे का ताला अंदर से बंद था, जिसे चाबी से खोला गया है।
बेहाल है देश का एक हीरो
-innovest news
मीरजापुर सीपीएमटी में चयन के बाद लौटते समय हादसे का शिकार होकर दिव्यांग बने गोपाल डाक्टर तो नहीं बन सके, पर ज्ञान के प्रकाश से दूसरों के जीवन का अंधकार दूर कर रहे हैं । करीब 22 वर्षों से निःशुल्क शिक्षा देने वाले गोपाल को फिल्मी दुनिया वाले देश का रियल हीरो मानते हैं । मिर्जापुर के मझवा में दोस्त की मदद से पाठशाला चला रहे रियल हीरो खाली पेट और बैक शूल के दर्द से बेहाल है । दो वक्त के भोजन और दवा के लिए पीएम और सीएम से गुहार लगा रहे है । एक दिव्यांग शिक्षक पिछले 22 सालों से गांव के बच्चों को बगीचे में नि:शुल्क शिक्षा दे रहा हैं । दिव्यांग होने के बाद एक जगह जगह लेटे लेटे शरीर में घाव बनते जा रहे हैं, जिसके इलाज के लिए रुपये की जरूरत है, पर मुफलिसी में दो वक्त की रोटी बमुश्किल से मिल पाती है । अपने इलाज के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से ट्वीट करके गुहार लगाई है । गोपाल से पढ़कर हजारों बच्चों में से कुछ डॉक्टर बन गए तो कुछ प्राइवेट कंपनियों में काम कर रहे हैं । प्रतिदिन सुबह-शाम सैकड़ों बच्चों को खुले आसमान के नीचे बगीचे में पढ़ाते हैं। मूल रूप से बनारस के रहने वाले गोपाल सीपीएमटी में सलेक्शन होने के बाद हादसे का शिकार हो गए जिससे दोनों पैर दिव्यांग हो गए । दिव्यांग गोपाल को उनके मित्र ने मिर्जापुर के मझवा में अपने जमीन में कमरा बनवा कर दे दिया, तब से यही पर नि:शुल्क शिक्षा दे रहे हैं । गोपाल के निःशुल्क शिक्षा देने के कार्य से प्रभावित होकर वालीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय के द्वारा एक डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज द रियल हीरो’ वर्ष 2018 में बनाई गई । फ़िल्म में हीरो होने के बाद भी कोई मदद नहीं मिला, केवल एक व्हीलचेयर देकर विदाई कर दिया गया । अब गोपाल को इलाज और रोटी की जरूरत है । पहले लोग मदद कर देते थे, पर धीरे धीरे लोग दूर हो गए -अपना अंग हादसे में खोने के बावजूद वह प्रतिदिन बच्चों के जीवन में शिक्षा का प्रकाश बिखेरने के लिए लगे हैं । सुबह शाम गोपाल की क्लास में पढ़ने वाले छात्र और उनके अभिभावक खुश हैं। ‘ जीवन की जंग अकेले अपने दम पर आज तक लड़ने वाले रियल हीरो को समय रहते सरकारी मदद मिल जाय, कोई हाँथ सहायता के लिए आगे बढ़कर थाम ले । ‘
वन महोत्सव का आयोजन
-innovest news
चंदौली एक तरफ पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है।वही पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश में आज से वन महोत्सव की शुरुआत की गई है।इस दौरान वृहद वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी वन महोत्सव का आयोजन किया गया।चंदौली जनपद में 42 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य है।वाराणसी के कमिश्नर ने आज चंदौली जिले के दीनदयाल नगर में स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।कमिश्नर वाराणसी के साथ-साथ चंदौली जिले के डीएम एसपी और वन विभाग के सहित तमाम आला अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया। इस दौरान वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि चंदौली जनपद में 42 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य है। वहीं पूरे मंडल में डेढ़ लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण के बाद इन पेड़ों की सुरक्षा और रखरखाव के लिए भी जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
गुरु पूजा से वंचित रहें भक्त
-innovest news
बनारस आज गुरु पूर्णिमा है आज के दिन सनातन धर्मी अपने गुरु के स्थान पर जा कर उनका पूजा करते है साथ ही नमन कर सुमार्ग पर चलने का आशीष लेते है , पौराणिक गर्न्थो में आज के दिन का विशेष विवरण मिलता है गुरु शिष्य परम्परा कि शुरुआत नारायण से मिलता है जो कालांतर ब्यास जी तक पहुंची, जहाँ से चारो पीठ के शंकराचार्य तक आई। आज के ही दिन से साधू समाज चातुर्मास की शुरुआत करते है। भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान हमेशा से ही भगवान् से ऊपर रहा है कहा भी गया है कि ज्ञान के बिना इंसान पशु के समान है और मानव में ज्ञान का सृज़न करते हैं गुरु। आज गुरु पूर्णिमा का परम पावन पर्व है आज के दिन गुरु के किये गए उपकारों को याद करके नमन का दिन है। वाराणसी में भी आज गुरुओं के सम्मान के लिए भक्तों का सैलाब तो नज़र नहीं आया जो किसी आध्यात्मिक सुख की अनुभूति ही कराता था। गुरुओं की आराधना का ये पर्व अनादीकाल से चला आ रहा है पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक ज़गत के पहले गुरु श्री श्री १००८ वेद व्यास जी थे जिन्होने चारों वेदों की रचना के साथ साथ महाभारत की रचना भी की थी आज के ही दिन उनका इस धरती पर अवतरण हुआ था इसलिए आज का दिन गुरुओं के प्रति समर्पित है। गुरु पूर्णिमा यानि गुरु और शिष्यों का महा पर्व . धर्म की नगरी काशी वैसे तो यहाँ हर पर्व को मनाने का अंदाज़ अलग होता है इनमे भी ख़ास है सांस्कृतिक नगरी काशी में गुरु की अराधना का पर्व , क्योकि यहाँ की संस्कृति में टीचर्स डे नहीं गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरु की पूजा का विधान है। गुरु गोविन्द दोउ खड़े काके लागु पाव बलिहारी गुरु आप ने गोविन्द दियो बताय…..गुरु का स्थान इस पृथ्वी पर भगवान् से भी ऊपर माना जाता है। शिव कि नगरी काशी में आज भक्तो ने अपने गुरु स्थान पर भले ही नहीं पहुँच पाए लेकिन अपने गुरुओ का वंदन अपने ही घरों से कर अपने को धन्य किया।
सिटी मजिस्ट्रेट का क्षेत्र अब देखेंगे एसीएम पंचम
-innovest news
वाराणसी जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिले में अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) का एक और पद सृजित किया गया है। अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) को सिटी मजिस्ट्रेट के क्षेत्र में आने वाले कोतवाली‚ आदमपुर व रामनगर थाना क्षेत्र के सामान्य प्रशासन‚ शांति व्यवस्था व अन्य कार्य की जिम्मेदारी को सम्पादित करेगें । इस दायित्व पर पुष्पेद्र पटेल को नियुक्त किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट के कार्य विभाजन को अलग से निर्गत किया जाएगा। इसके अलावा मदन मोहन वर्मा एएसड़ीएम पिण्ड़रा को एएसड़ीएम सदर‚ विनय कुमार सिंह को एएसड़ीएम राजातालाब व डि़प्टी कलेक्टर मॉल नियुक्त किया गया है।
आकाशीय बिजली का कहर
-innovest news
पूर्वांचल में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मिर्जापुर में छह लोगों की जान चली गई। भदोही में चार की मौत हो गई है। जौनपुर में दो की जान चली गई। आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र में एक-एक की मौत हो गई। वज्रपात की चपेट में आने से 32 लोग झुलस गए हैं। मिर्जापुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार शाम साढ़े चार बजे के करीब तेज गरज के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गयी। वहीं 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।