
टूटी टीके की शीशी– वाराणसी के 6 सेंटर में से एक हेरिटेज रिसर्च एन्ड मेडिकल इंस्टीट्यूट में पहुंची कोरोना वैक्सीनेशन को बॉक्स से निकाल रही एएनएम की हड़बड़ाहट से एक वायल इंजेक्शन ज़मीन पर गिरकर टूट गयी। इस बात की जानकारी हुई तो स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।
ज्ञानवापी मस्जिद केस-स्वयंम्भू लार्ड विश्वेश्वर और ज्ञानवापी मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी के पुरातात्विक सर्वेक्षण को लेकर चल रहे मुकदमे में वाराणसी जिला जज की कोर्ट में सुनवाई के दौरान मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ ने दो सिविल रिविज़न कोर्ट में पेश किये। इस पर नवागत जिला जज ने मुकदमे में सुनवाई की अगली तारीख 20 फरवरी मुकरर्र की है।
बीएचयू के सुरक्षा अधिकारी के खिलाफFIR दर्ज- लंका थाने में तहरीर देते हुए ऋषभ की मां और बीएचयू अस्पताल की कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शलिनी जोसफ ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा बेटा रोज़ सुबह भोर में 3 बजे जॉगिंग के लिए जाता है। 12 जनवरी की सुबह भी वह जॉगिंग के लिए घर से निकला था। उसी दौरान अरविंदो कालोनी के पास वह अपना शू लेस बाँधने के लिए झुका उसी समय प्राक्टर कार्यालय की जीप आ गयी। उसमें सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार मौजूद थे जिन्होंने ऋषभ को गाड़ी में बैठा लिया और उसे चीफ प्रॉक्टर कार्यालय ले
काशी में भी शुरू हुआ अभियान , नहीं हो सका प्रधानमंत्री से संवाद
सेना दिवस पर BHU अस्पताल में बजा जोश और उल्लास के धुन
समरसता भोज उत्सव-सेवा विभाग एवं सेवा भारती के स्वयंसेवक बन्धुओं के द्वारा केशवनगर(काशी दक्षिण) में शनिवार को समरसता सहभोज का आयोजन किया गया। जिसमें बस्ती के लोगों ने बहुत ही उत्साह से कार्यक्रम में सहयोग एवं अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। बस्ती की बहनों द्वारा हरी सब्जियों को काटने से लेकर स्वादिष्ट खिचड़ी बनाने तक मे यहां के क्षेत्रीय लोगों ने भी सहयोग किया। सहभोज कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अनिल त्रिपाठी जी ने समरस समाज का उदाहरण देते हुए लोगों को जागरूक किया।
कोरोना अपडेट– 16 जनवरी को कोरोना के 21 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,50 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 21750 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 21123 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 253 है कोरोना के कारण अब तक 374 मरीजो की मौत हो चुकी है