
गण संग तन्त्र को श्री कृष्णा फाउंडेशन ने सराहा , बटें उपहार ,दी बधाइयाँ
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 27 jan
72 वें गणतंत्र दिवस की देश सहित शहर में भी धूम रही । जय श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा भी गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह आज लिटिल स्टार स्कूल के लंका शाखा पर हर्षोल्लास पूर्वक माहौल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीतों के क्रम में ” मेरा रंग दे बसंती चोला” ने सभी को रोमांचित कर दिया। आलम यह था कि बच्चों द्वारा किये जा रहे इस गीत पर डांस में वहां उपस्थित परिजनों ने भी अपने को अलह नहीं रख सके और वो भी सम्मलित होकर देश भक्ति से रंग से सराबोर हो गए । आयोजन के समापन पर बच्चों में कॉपी, पेंसिल, रबड़, कटर, बिस्कुट, टॉफी, बॉल, फल, चिप्स, फ्रूटी, बंध, मास्क का वितरण किया गया । अगले कड़ी में JSK Benevolent के तहत पाँच छात्राओं को विद्या दान स्कालरशिप की चेक प्रदान की गयी। समारोह में विशिष्ठ अतिथि यादवेंश कुमार स्वामी कन्हैया महाराज ,अच्युत प्रभू ) एवं विशेष अतिथि प्रीति दुबे , आशा सामन्त रही।
आशा पांडे, प्रदीप पांडेय, राहिल खोतवानी, मितल पारिख आस्था जयसवाल, दीपक श्रीवास्तव आदि सदस्यों की उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ऋषिभा पांडे ने किया ।
इन्हें भी पढ़िए –
गण संग तन्त्र को श्री कृष्णा फाउंडेशन ने सराहा , बटें उपहार ,दी बधाइयाँ
सरदार सेना का सत्याग्रह यात्रा ,यात्रा को ट्रामा पर प्रशासन ने रोका , गिरफ्तारी
बेटियों लिंग भेद के खिलाफ रैली निकाल कर माँगा बराबरी का हक
शिखर धवन पर जिला प्रशासन का चल सकता है डंडा
बनारसी पुलिस को मनबढ़ों का गुड मॉर्निंग के बाद गुड इवनिंग भी
ओमप्रकाश का नया हुंकार किसानों के समर्थन में बनारस में निकलेंगे तिरंगा यात्रा
विश्व ब्रेल दिवस पर ” ब्रेल जानो अभियान “
जब एक साथ आकाश में मंडराने लगे आठ विमान‚सभी को बनारस करना था लैंड
इन वीडिओ को भी देखिये –
किसने किसको हैदराबादी सूअर कहाँ ….?
https://youtu.be/ObNl9f-E7eg