कोहरा और गलन ने पैर में डाला जंजीर , गंगा घाट पर सन्नाटा 

कोहरा और गलन ने पैर में डाला जंजीर , गंगा घाट पर सन्नाटा 

  कोहरा और गलन ने पैर में डाला जंजीर , गंगा घाट पर सन्नाटा
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 28  jan

वाराणसी में पहले ही कड़ाके की ठण्ड ने लोगो का पूरा शेड्यूल बिगाड़ दिया और अब  पिछले तीन दिनों से लगातार घने कोहरे के कारण  आम जनजीवन को पूरी तरह लड़खड़ा गया है। ठण्ड और कोहरे के कारण बनारस में बिज्विलटी शून्य है।  कोहरे के कारण जहाँ आम जीवन अस्तव्यस्त है तो वही दूसरी तरह ट्रेन भी  लेट चल रही है। सुबहे बनारस के लिए जाने जाने वाला धार्मिक शहर के गंगा तट पर भी स्नार्थियों की संख्या लगभग नहीं के बराबर है। आलम यह है घाट के पुरोहित और नाविक दोनों का हाल बुरा है। आज पौष पूर्णिमा है लेकिन स्न्नान करने वाले श्रद्धालु को कोहरे और गलन ने घर में ही गंगा स्नान करने के लिए मजबूर किया है।

इन्हें भी पढ़िए –

प्रो रामयत्न शुक्ल को पद्मश्री, काशी के पांडित्य का सम्मान

पर्यावरण , सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के रचनाकारों का आदाब

लव जिहाद के बाद पति द्वारा अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी

सड़क पर नवजात, समाज के लिए बड़ा प्रश्न

गण संग तन्त्र को श्री कृष्णा फाउंडेशन ने सराहा , बटें उपहार ,दी बधाइयाँ

इन वीडिओ को भी देखिये –

बनारस के घाट पर कोहरा कर्फ्यू

माघ पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज में गंगा स्नान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!