पौष पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में कोहरा का कहर

पौष पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में कोहरा का कहर

पौष पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में कोहरा का कहर
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 28  jan

प्रयागराज , संगम की रेती पर हर साल लगने वाले देश के सबसे बड़े अध्यात्मिक मेले की पौष पूर्णिमा के स्थान पर्व के साथ ही कल्पवास की शुरुआत हो गई है। सुबह से ही संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। कड़ाके की ठंड और जबर्दस्त कोहरे के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम की ओर खिंचे चले आ रहे हैं और यहां पर आस्था की डुबकी भी लगा रहे हैं। माघ मास का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि पौष पूर्णिमा के दिन सभी देवी देवता संगम में आ जाते हैं और एक माह तक यहीं पर वास करते हैं। गंगा यमुना और अदृश्य त्रिवेणी में स्नान करते हैं। ऐसे में माघ मेले में पड़ने वाले स्नान पर्वों में स्नान और दान का विशेष महत्व है। पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से कल्पवास की भी शुरुआत होती है। संगम की रेती पर रहकर लाखों श्रद्धालु एक माह तक का कल्पवास करते हैं।

इन्हें भी पढ़िए –

पौष पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में कोहरा का कहर

कोहरा और गलन ने पैर में डाला जंजीर , गंगा घाट पर सन्नाटा 

क्रिकेटर शिखर धवन पर वाराणसी के अदालत में परिवाद दाखिल

प्रो रामयत्न शुक्ल को पद्मश्री, काशी के पांडित्य का सम्मान

पर्यावरण , सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के रचनाकारों का आदाब

लव जिहाद के बाद पति द्वारा अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी

सड़क पर नवजात, समाज के लिए बड़ा प्रश्न

इन वीडिओ को भी देखिये –

बनारस के घाट पर कोहरा कर्फ्यू

माघ पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज में गंगा स्नान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!