
पछुआ हवाओं की नमी ने ठंठ संग गलन को बढ़ाया , आगे रहेगा जारी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 28 jan
ठण्ड अब गलन के साथ लोगो को सताने लगी है या यूँ कहे कि ठंठ हाड़ कपाने लगी है तो ज्यादा ठीक होगा। ठंठ का आलम इस बात से भी लगाया जा सकता है कि आज गुरुवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 10 तक भगवान भाष्कर कोहरा के ओट में रहे ,जिससे शहर संग पूर्वांचल पूरी तरह से शीतलहर के प्रकोप में दिखा। आशंका है कि अगले तीन-चार दिनों में बनारस में ठंड अपने पुराने रिकार्ड को तोड़ दे तो आश्चर्य नहीं। कल के मुकाबले आज मौसम का पारा चार डिग्री तक नीचे होने के कारण गलन और बढ़ी है । कोहरा की दृश्यता घटकर 50 मीटर पर गयी है ।गंगा घाट पर नाविक और पुरोहित अपने अपने जजमानों को ढूंढ़ते नजर आये लेकिन घाटों पर स्नार्थियों और पर्यटकों की आमद न होने ये भी परेशां दिखे। बुधवार को अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस ,जबकि न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इस बेदर्द मौसम की वजह जम्मू कश्मीर से आ रही उत्तर पश्चिमी हवाओं चलना बताया गया हैं। बात आने वाले दोनों में मौसम की तो अभी 31 जनवरी तक मौसम मिजाज यूँ ही रहने का इशारा कर रहा है ।
इन्हें भी पढ़िए –
पौष पूर्णिमा स्नान पर प्रयागराज में कोहरा का कहर
कोहरा और गलन ने पैर में डाला जंजीर , गंगा घाट पर सन्नाटा
क्रिकेटर शिखर धवन पर वाराणसी के अदालत में परिवाद दाखिल
प्रो रामयत्न शुक्ल को पद्मश्री, काशी के पांडित्य का सम्मान
पर्यावरण , सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के रचनाकारों का आदाब
लव जिहाद के बाद पति द्वारा अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी
इन वीडिओ को भी देखिये –
बनारस के घाट पर कोहरा कर्फ्यू
माघ पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज में गंगा स्नान