
तमाम मांगों के समर्थन में पूर्व महंथ का अनशन जारी
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 30 jan
डा. कुलपति का अनशन पांचवें दिन भी जारी, मेडिकल टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत डा. कुलपति तिवारी का अनशन पांचवें दिन भी जारी रहा। जैसे जैसे दिन बीतते जा रहे हैं वैसे वैसे प्रशासनिक अधिकारियों के महंत आवास पहुंचने का क्रम भी तेज होता जा रहा है। शनिवार को एस ओ तथा सीओ दशाश्वमेध एसीएम द्वितीय के साथ दोपहर में टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पहुंचे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने डा. तिवारी से अनशन तोड़ने का आग्रह किया। एसीएम द्वितीय ने उनकी मांगों से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। बातचीत के दौरान डा. तिवारी के सामने यह प्रस्ताव भी रखा गया कि पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह के कार्यकाल में मंदिर के जिस कक्ष से मूर्तियां निकाल कर दूसरे पक्ष को दी गई थीं उसी कक्ष में वापस मंगा कर रख दी जा रही हैं। उसके बाद आगे का निर्णय बातचीत के माध्यम से कर लिया जाएगा। किंतु डा. तिवारी रजत मूर्तियों की वापसी अथवा वापसी का लिखित आश्वासन मिलने तक अनशन नहीं तोड़ने की जिद पर अड़े हैं। इससे पूर्व मध्याह्न में कबीरचौरा अस्पताल से डाक्टरों की टीम डा. कुलपति तिवारी की जांच करने उनके आवास पर पहुंची। मेडिकल टीम ने ब्लड प्रेशन और पल्स रेट नापने के बाद यूरिन और ब्लड के नमूने भी लिए।
इन्हें भी पढ़िए –
सात साल से कम सजा वाले अपराधों के आरोपियों की रूटीन गिरफ्तारी पर रोक
गाँधी नमन के दिन गोडसे की जय जयकार भी
छ्ठी बार में नहीं बच सके थे बापू , कब और कहाँ हुआ ये 5 हमले
जल्दी ही खुलेगा आईएमएस बीएचयू में इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट
काशी विद्यापीठ छात्र संग चुनाव का अधिसूचना 18 फरवरी को
किसानों ने समर्थन में आये बनारस नागेपुर के ग्रामीण , पुतला जला कर सरकार का विरोध
वायरल वीडिओ – पैसे न होने पर बुजुर्ग की पिटाई
महेंद्र के रिहाई के बाद , नेपाल में बंद 1500 बंदियों के रिहाई का प्रयास
इन वीडिओ को भी देखिये –
बनारस के घाट पर कोहरा कर्फ्यू
माघ पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज में गंगा स्नान