राजनारायण का बेनियाबाग पार्क अब शहर के सेंट्रल पार्क के रूप हो रहा है  विकसित, बनेगा पिकनिक स्पॉट

राजनारायण का बेनियाबाग पार्क अब शहर के सेंट्रल पार्क के रूप हो रहा है विकसित, बनेगा पिकनिक स्पॉट

राजनारायण का बेनियाबाग पार्क अब शहर के सेंट्रल पार्क के रूप हो रहा है विकसित, बनेगा पिकनिक स्पॉट
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 31 jan

शहर के मध्य में स्थित राजनीतिक और ऐतिहासिक यादों को ताजा कराने वाला बेनियाबाग अब शहर के बदलते तस्वीर का एक और पहचान बनेगा। असल में बेनियाबाग के इस मैदान में निर्माणाधीन पार्क एवं पार्किंग स्थल का 47 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। 90 करोड़ की धनराशि से निर्माणाधीन पार्क एवं पार्किंग स्थल को इसी वर्ष अक्टूबर महीने तक पूरा कराए जाने की डेट लाइन निर्धारित की गयी है। वाराणसी कमिश्नर ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बेनियाबाग पार्क को वाराणसी शहर का एक पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने मौके पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए सुरक्षा मानकों को अपनाकर कार्य को उच्च स्तर का कराए जाने पर विशेष जोर दिया।

ये होंगी सुविधाएं
बेनियाबाग़ पार्क में लैंडस्कैपिंग उच्च स्तरीय कराए जाने के साथ ही वॉक-वे, फुटबॉल मैदान, वाटर स्पोर्ट्स स्थल, बच्चों को खेलने के लिए आकर्षक झूले, फूड कोर्ट, फ्लावर कोर्ट के अलावा वाटर बॉडी में बोटिंग के लिए नौका की भी व्यवस्था होंगी। बेनियाबाग पार्क को जिले का सेंट्रल पार्क के रूप में विकसित किया जाना है । इसका विकाश शहर का लैंड मार्क के रूप में किया जाना है । यही नहीं शहर की यातायात व्यवस्था सुगम करने के लिए बेनियाबाग के पार्किंग स्थल पर 450 चार पहिया तथा 700 दोपहिया वाहन पार्क हो सकेंगे।

इन्हें भी पढ़िए –

तमाम मांगों के समर्थन में पूर्व महंथ का अनशन जारी

सात साल से कम सजा वाले अपराधों के आरोपियों की रूटीन गिरफ्तारी पर रोक

गाँधी नमन के दिन गोडसे की जय जयकार भी 

छ्ठी बार में नहीं बच सके थे बापू , कब और कहाँ हुआ ये 5 हमले

जल्दी ही खुलेगा आईएमएस बीएचयू में इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट  

काशी विद्यापीठ छात्र संग चुनाव का अधिसूचना 18 फरवरी को</a

इन वीडिओ को भी देखिये –

बनारस के घाट पर कोहरा कर्फ्यू

माघ पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज में गंगा स्नान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!