एसएन सुब्बाराव भाई जी का  मनाया गया 93 जन्म दिवस

एसएन सुब्बाराव भाई जी का मनाया गया 93 जन्म दिवस

  एसएन सुब्बाराव भाई जी का मनाया गया 93 जन्म दिवस  
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 7  feb

ग्लोरियस एकेडमी के डाफी लंका शाखा में रविवार को प्रसिद्ध समाज चिंतक एवं ख्यातिलब्ध समाजसेवी डॉक्टर एसएन सुब्बाराव भाई जी की 93 जन्म दिवस मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रोहनिया के विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह,ग्लोरियस एकेडमी के डायरेक्टर जीसी तिवारी, आर के शुक्ला दीनानाथ सिंह, ने शमी वृक्ष का पूजन करके समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि समाज चिंतक एवं समाजसेवी एस एन सुब्बाराव जिन्हें चिरयुवा की उपाधि की उपाधि दी गई है आज उनका 93 जन्म दिवस है वह ऐसे देश के समाजसेवी हैं जिनके आगे चंबल के डाकू नतमस्तक होकर आत्मसमर्पण कर दिए क्योंकि वह जो अपने जीवन में है उन्हीं बातों को वह समाज के आगे रखते हैं आज उनका जन्म दिवस मना कर बड़ी ही खुशी की अनुभूति हो रही है। विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर गिरीश चंद तिवारी ने कहा कि माघ कृष्ण पक्ष की एकादशी को डॉक्टर एसएन सुब्बाराव का जन्म दिवस पड़ा हुआ है और हम लोग आज विधि विधान से पूजन अर्चन कर उनका जन्मदिन मना रहे हैं समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर आर के शुक्ला ने किया समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता दीनानाथ सिंह ने कहा कि डॉक्टर एसएन सुब्बाराव के बताए हुए रास्ते पर चलकर युवा पीढ़ी समाज को एक नई दिशा दे सकती है। इस अवसर पर अनिरुद्ध नारायण सिंह विजय नाथ पांडे नरेंद्र राम त्रिपाठी विजय नाथ पांडे प्रोफ़ेसर हीरालाल पांडे उपस्थित थे इस अवसर पर विद्यालय के उपनिदेशक डॉ सत्यम तिवारी इंजीनियर शिवम तिवारी एवं सुंदर तिवारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से ₹11000 समर्पण निधि के तहत विधायक सुरेंद्र सिंह को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दिया गया

 

इन्हें भी पढ़िए –

कोरोना संक्रमण के बाद 17 फरवरी से खुलेगा BHU

होटल रमाडा के मिलावटी डोसा पर 2.10 लाख रुपये का जुर्माना

पढ़िए चीन की जानकारियां कुछ नरम भी कुछ गरम भी

ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल

 


 

इन वीडिओ को भी देखिये –

MBA चाय वाला जानिए क्या है ख़ास

देखिये कैसे बनाया जाता है मलइयों

 

बनारस के दूसरा क्रूज , देखिये ऐसा दिखता है …

 

करिये चिंतामणि गणेश और दुर्ग विनायक का

 
 

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!