बनारस दाह संस्कार कर लौट रहे ग्रामीणों की भीषण सड़क हादसे में छः लोगो की मौत

बनारस दाह संस्कार कर लौट रहे ग्रामीणों की भीषण सड़क हादसे में छः लोगो की मौत

 बनारस दाह संस्कार कर लौट रहे ग्रामीणों की भीषण सड़क हादसे में छः लोगो की मौत  
इन्नोवेस्ट न्यूज़  / 9 feb

यूपी के जौनपुर में भीषण सड़क हादसे में छः लोगो की मौत हो गई। सुबह सवेरे हुए इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना वाराणसी- जौनपुर सीमा के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन बाजार का है।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी से दाह संस्कार कर वापस जौनपुर लौट रहे पिकअप सवार लोगो को त्रिलोचन बाजार में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही छः लोगो की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

कोई मदद के लिए नही रुका
हादसे इतना भीषण था की घटना के बाद पिकअप सवार सभी यात्री सड़क पर पड़े थे। हादसे में सिर्फ एक ऐसा शख्स था जो होश में था। लेकिन जब उसने भी सड़क पर लोगो से मदद की गुहार लगानी चाही तो किसी ने गाड़ी नही रोकी। बाद में किसी तरह उसे एक मोबाइल फोन मिला। जिसके बाद उसने पहले एम्बुलेंस और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

डीएम ने दिए ये निर्देश
हादसे के बाद घायलों का हाल जानने और बेहतर इलाज के लिए जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुँचे। घायलों से मुलाकात के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बेहतर इलाज के करने के निर्देश दिए।

 

इन्हें भी पढ़िए –

Valentine Day Week – कब और क्यों शुरू हुई ये विदेशी परम्परा, आज चाकलेट डे

होटल रमाडा के मिलावटी डोसा पर 2.10 लाख रुपये का जुर्माना

पढ़िए चीन की जानकारियां कुछ नरम भी कुछ गरम भी

ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल

 


 

इन वीडिओ को भी देखिये –

MBA चाय वाला जानिए क्या है ख़ास

देखिये कैसे बनाया जाता है मलइयों

 

बनारस के दूसरा क्रूज , देखिये ऐसा दिखता है …

 

करिये चिंतामणि गणेश और दुर्ग विनायक का

 
 

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!