अपराध / 8 जुलाई
बनारस एसएसपी पद पर नया नाम, क्यों शव रख किया गया जाम
अमित बनारस के नए एसएसपी , बनारस से पुराना नाता
-innovest desk
मिचुवल ट्रांसफर के तहत बनारस के एसएसपी को मुरादाबाद और वहां के एसएसपी को बनारस की जिम्मेदारियां सौपी जानी है । यानि प्रभाकर चौधरी के स्थान पर अब मुरादाबाद के एसएसपी अमित पाठक बाबा विश्वनाथ के नगरी के चार्ज को सम्भलेगें ।
अमित पाठक 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी है । एसटीएफ के अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान अमित पाठक ने कई वारदात का पर्दाफाश किया था। जिनमें 3700 करोड़ रुपए के घोटाले का पर्दाफाश करते हुये 650 करोड़ रुपए की बरामदगी, बिजनोर में एनआइए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या के आरोपी मुनीर को गिरफ्तारी , बिहार के डॉक्टर दंपति अपहरण कांड के पर्दाफाश रहा है ।
ये इससे पूर्व एसपी आगरा , एसपी अलीगढ़, फतेहपुर, चंदौली, एटा, एसपी रेलवे गोरखपुर एवं 36 बटालियन पीएसी वाराणसी में भी सेवारत रहें हैं।
शव रख किया सड़क जाम
-innovest desk
वाराणसी। बीएचयू के संविदाकर्मी की हत्या के बाद नाराज परिजनों ने अंतिम संस्कार करने के दौरान शव को सड़क पर रखकर जाम किया। परिजन इस बात को लेकर नाराज थे कि 24 घंटे के बाद भी पुलिस नामित आरोपी को पकड़ने में सफल नहीं है। ये वाकया मंगलवार दोपहर की है , परिजनों ने दशमी तिराहे पर शव रखकर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। जिससे मौक़े पर अशान्ति दिखी, बाद में पहुंची पुलिस फोर्स ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शान्त कराने के साथ अगले 24 घंटे में दोषियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन देते हुए चक्का जाम समाप्त करवाया। शव दाह तक अनहोनी से बचने के लिए पुलिस मौजूद दिखी ।
शराबियों का विरोध युवक को पड़ा भारी
-innovest desk
वाराणसी शहर में शराबियों का जमावड़ा शाम होते ही चौराहे व तिराहों पर नज़र आने लगता है। इस दौरान जब कोई इनका विरोध करता है।तो उसे इनके आतंक से सामना करना पड़ता है।ऐसा ही मामला एक रेस्टोरेंट के कर्मचारियों द्वारा शराब पीने पर विरोध किया तो शराबियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी ,जिस पर व्यापारियों ने बुधवार की सुबह सिगरा महमूरगंज मार्ग पर रेस्टोरेन्ट के बाहर प्रदर्शन कर शराबियों पर कार्यवाही की मांग किया। असल में शराब के दुकानों के आसपास शराबियों का जमावड़ा आम है जो पुलिस के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगता है।
– सब्जी बोन के प्रश्न पर मारपीट , एक बुजुर्ग की मौत सात घायल , मामला चौबेपुर थाना का।
– सुरक्षा चक्र के साथ आज से फिर शरू हुआ न्यायालय , दो संक्रमित मिलने के बाद दो दिन के लिए बंद था न्यायालय।