आईएएस नहीं अब आईपीएस के हवाले पुलिस
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 26 मार्च
बनारस के कानून व्यवस्था को चौकस करने के लिए लखनऊ और नोएडा के बाद अब प्रदेश सरकार ने वाराणसी संग कानपुर में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागु कर दिया है। कमिश्नरेट सिस्टम लागु होने के बाद पुलिस महकमे के मुखिया पुलिस आयुक्त होंगे । बदले व्यवस्था में अब कानून व्यस्था से जुड़े सभी मुद्दों पर पुलिस कमिश्नर निर्णय होगा जिसपर अब तक शहर का जिलाधिकारी लिया करते थे ।
ये होंगे नए पद
पुलिस आयुक्त या कमिश्नर – सीपी
पुलिस संयुक्त आयुक्त या ज्वॉइंट कमिश्नर – जेसीपी
पुलिस डिप्टी कमिश्नर – डीसीपी
पुलिस सहायक असिस्टेंट आयुक्त – एसीपी
पुलिस इंस्पेक्टर – पी आई
सब-इंस्पेक्टर – एस आई
यह भी पढ़िए –
गोदौलिया स्थित मल्टीस्टोरी पार्किंग पर आपत्ति
प्रदेश में 1130 फर्जी अध्यापक सभी डिग्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के
ये होंगे अधिकार
कमिश्नरेट सिस्टम लागू होते ही पुलिस के अधिकार बढ़ जाएंगे। अब तक आकस्मिक स्थिति में पुलिस को डीएम के फैसले के आदेश का इंतजार करना पड़ता था जो अब नहीं होगा। पुलिस आयुक्त खुद किसी भी स्थिति में फैसला ले सकेंगे। यही नहीं नये व्यवस्था के तहत होटल के लाइसेंस, बार के लाइसेंस, हथियार के लाइसेंस, धरना प्रदर्शन की अनुमति देना , लाठी चार्ज का आदेश, जमीन की पैमाइश और विवादों के निस्तारण का भी कार्य पुलिस देखा करेगी। पुलिस शांतिभंग की आशंका में निरुद्ध करने से लेकर गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट और रासुका तक की कार्रवाई कर सकेगी।
इनको मिली जिम्मेदारी
यू पी में 2 नई पुलिस कमिश्नरी बनी , नयी जिम्मेदारियों के लिए कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को बनाया गया है जबकि वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश होंगे जो यहां डीआईजी और एसएसपी का पद संभाला चुके है ।
पुलिस कमिश्नर प्रणाली में पुलिस कमिश्नर सर्वोच्च पद होता है।
पढ़िए , विशेष में ……इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ताधर्मनगरी – काशी विश्वनाथ से जुड़ीं अनसुनी सत्य</a
बनारस से पहले कमिश्नर प्रणाली
20 जनवरी 2020 में यूपी के नोएडा और लखनऊ शहर में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद अब ये प्रणाली वाराणसी और कानपुर में लागू लिया गया है । बनारस की आबादी 40 लाख की बताई जाती है लेकिन असल में ये 50 लाख प्लस ही है ।
ऐसे करेगा काम
वाराणसी शहर में 18 और देहात में 10 थाने हैं। जिसे अब तक एसएसपी संभाला करते थे लेकिन अब एडीजी स्तर के सीनियर आईपीएस के हवाले होगा जिसे पुलिस कमिश्नर कहा जायेगा । शहर को कई जोन में विभाजित कर हर जोन में डीसीपी की तैनाती होगी । जो एसएसपी की तरह काम करेगा । सीओ की जगह एसीपी तैनात होगे जो 4 थानों पर अपना कमांड रखेगे।
शहर के थाने
कोतवाली, आदमपुर, रामनगर, भेलूपुर, लंका, माडुवाडीह,चेतगंज, जैतपुरा,सिगरा, छावनी, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर-पांडेपुर, दशाश्वमेघ, चौक, लक्सा, पर्यटक, महिला थाना
देहात के थाने
रोहनिया, जंसा, लोहता, बड़ागांव, मिर्जामुराद, कापसेठी, चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर व सिंधौरा
खबरों को वीडिओ में देखिये
जानिए वजह , क्यों काशी में महाश्मशान पर शवदाह के दौरान खेलते है होली
बंगलिनियाँ के चक्कर में बाबू पागल हो ज इ बा
वीडियो – जलती चिताओं के बीच होली