होलिका दहन , लाभ और उसके राख के फायदे

होलिका दहन , लाभ और उसके राख के फायदे

धर्मनगरी – होली
होलिका दहन , लाभ और उसके राख के फायदे  
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 27 मार्च

होली का पावन पर्व
होलिका दहन : 28 मार्च, रविवार को
होलिका विभूति धारण करने से मिलेगा आरोग्य सुख
धुरड्डी : 29 मार्च, सोमवार को

होली का पावन पर्व फाल्गुन शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हर्ष, उमंग व उल्लास के साथ मनाने की परम्परा है। प्रख्यात ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि इस बार पूर्णिमा तिथि 27 मार्च, शनिवार को अर्ध रात्रि के पश्चात् 3 बजकर 27 मिनट पर लगेगी, जो कि 28 मार्च, रविवार को अर्धरात्रि 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगी। स्नान -दान-व्रतादि की फाल्गुनी पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार को रहेगी। पूर्णिमा तिथि की रात्रि में होलिकादहन करने का विधान है।

यह भी पढ़िए –
गोदौलिया स्थित मल्टीस्टोरी पार्किंग पर आपत्ति
प्रदेश में 1130 फर्जी अध्यापक सभी डिग्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के

चौसट्टी देवी का दर्शन
21 मार्च, रविवार से प्रारम्भ होलाष्टक आज 28 मार्च, रविवार को समाप्त हो जाएगा। इस दिन रंगोत्सव का रंगारंग पर्व एवं धुरड्डी विधि-विधानपूर्वक मनाया जाएगा। इसी दिन एक-दूसरे को लोग अबीर-गुलाल भी लगाएंगे। काशी में चौसट्टी घाट पर विराजमान चौसट्टी देवी का दर्शन करने की विशेष महिमा है। चैत्र कृष्णपक्ष की प्रतिपदा तिथि 28 मार्च, रविवार को अर्धरात्रि 12 बजकर 18 मिनट से प्रारम्भ हो जाएगी जो कि 29 मार्च, सोमवार को रात्रि 8 बजकर 55 मिनट तक रहेगी।

पढ़िए , विशेष में ……इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ताधर्मनगरी – काशी विश्वनाथ से जुड़ीं अनसुनी सत्य</a

होलिका पूजन का विधान—
पूर्व स्थापित की गई होलिका की विधि-विधानपूर्वक पूजन की जाती है। होलिका पूजन में रोली, अक्षत, पुष्प, साबूत हल्दी गांठ, नारियल, बतासा, कच्चा सूत, गोबर के उपले एवं पूजन की अन्य सामग्री रहती है। होलिकादहन के समय होलिका की परिक्रमा करने का विधान है। होलिका की भस्म अत्यन्त ही चमत्कारिक मानी गई है। ऐसी मान्यता है कि होलिकादहन के पश्चात् होलिका की भस्म मस्तक पर लगाने से आरोग्य लाभ के साथ सुख-समृद्धि व खुशहाली मिलती है। फाल्गुन शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि को ही श्री चैतन्य महाप्रभु की जयन्ती भी मनाई जाती है।

खबरों को वीडिओ में देखिये

जानिए वजह , क्यों काशी में महाश्मशान पर शवदाह के दौरान खेलते है होली

बंगलिनियाँ के चक्कर में बाबू पागल हो ज इ बा

वीडियो – जलती चिताओं के बीच होली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!