
पुलिस स्थापना बोर्ड’ का गठन–पुलिस आयुक्त प्रणाली के क्रियान्वयन के लिए पुलिस कमिश्नर ने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण से संबंधित ‘पुलिस स्थापना बोर्ड’ का गठन किया है। इसे तीन भागों में बांटा गया है। पहले भाग में निरीक्षक व थानाध्यक्ष के स्थानांतरण के लिए गठित बोर्ड के अध्यक्ष पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश हैं, जबकि दो सदस्य के रुप में अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय व अपराध अखिलेश कुमार और अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था अनिल कुमार सिंह शामिल हैं।
महाराष्ट्र में शनिवार,रविवार को वीकेंड लॉकडाउन का एलान– महाराष्ट्र रात 8 बजे से 7 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा। केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी। रेस्तरां को केवल ले जाने और पार्सल सेवाओं के लिए अनुमति है। कार्यालयों के लिए, कर्मचारियों को घर से काम करना होगा, सिनेमा, प्ले ग्राउंड, शूटिंग पर लगाई गई पाबंदी।
कलयुगी चाचा ने मुंह किया काला–वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित एक गांव की 12 वर्षीय किशोरी के साथ उसके चाचा ने दुष्कर्म किया। रविवार को पुलिस ने चाचा के खिलाफ मिर्जामुराद थाने में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि चाचा पहले भी कई बार दुष्करम कर चुका है।
प्रदेश में कोरोना कहर-कोरोना वायरस संक्रमण का नया रूप बेहद खतरनाक होता जा रहा है। प्रदेश में रविवार को मिली बीते 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट में 4164 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें भी सर्वाधिक 1129 लखनऊ में हैं। 23 घंटे में 31 लोगों का कोरोना संक्रमण का कारण निधन भी हो गया है। प्रदेश के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. डीएस नेगी के साथ मेदांता हास्पिटल लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी संक्रमित हैं।
दिल्ली में भी कोरोना बेलगाम -राजधानी में रविवार को चार महीने बाद कोरोना के चार हजार से ज्यादा मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बीते 24 घंटों में 4033 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की, जबकि 21 मरीजों की मौत हो गई। पिछले साल चार दिसंबर के बाद ऐसा पहली बार है जब एक दिन में चार हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं, वहीं, मौत का आंकड़ा भी तीन माह बाद 20 से ज्यादा हुआ है।
माफिया का बांदा कनेक्शन– बांदा माफिया मुख्तार अंसारी का ही नहीं, बल्कि उसके परिवार का ठिकाना बन सकता है। पहले भी जेल में बंद रहने के दौरान उसके परिवार जन यहां के खाईंपार मोहल्ले में रहते थे। इसका पता तब चला था, जब जेल में मुलाकात के दौरान उसकी तबीयत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल लाया गया था और पूरा परिवार आ जमा था
यूपी में 81 वर्षीय वृद्धा ने भरा बीडीसी पद के पर्चा- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में 81 वर्षीय रानी देवी नामक बृद्धा ने बीडीसी पद के लिए नामांकन दाखिल किया उनका कहना था कि अभी तक कोई भी विकास नहीं हुआ है विकास के लिए चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे यही उनकी आखिरी इच्छा है
<a href=”https://innovest.co.in/9086/”>कोरोना संक्रमण अपने तेवर में , बीते 24 घंटे में आये सर्वाधिक मरीज</a>
<a href=”https://innovest.co.in/9112/”>राजू श्रीवास्तव के कॉमेडी को देखिये , जहाँ कोरोना का नहीं है भय</a>
<a href=”https://innovest.co.in/9073/”>खबरें फटाफट – खबरें फटाफट अंदाज में</a>