
विश्व स्वास्थ्य दिवस (07 अप्रैल)
सही आहार -सही विहार, स्वस्थ जीवन का है यही आधार
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 6 अप्रैल
– गैर संचारी रोगों के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करना जरूरी
– बीमारियाँ अब 30 में ही रहीं हो रही है 40 साल की उम्र वाली
आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी और बदलती जीवन शैली ने सबसे अधिक युवा पीढ़ी को प्रभावित किया है । जीवन में जल्दी से जल्दी बहुत कुछ हासिल कर लेने की चाह ने जहाँ उनके सुकून को छीन लिया है वहीँ उनके पास न तो सही से खाने का वक्त होता है और न ही सोने का । फ़ास्ट फ़ूड और दिखावे के लिए शराब और सिगरेट का सहारा लेने वाले युवाओं में हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर और हाइपरटेंशन जैसे गैर संचारी रोग अब 30 साल की उम्र में ही शरीर पर कब्ज़ा जमाने लगे हैं, जबकि यह बीमारियाँ पहले 40 साल की उम्र के बाद की मानी जाती थीं ।
विशेष –
सुनिये , मुख्तार के बाँदा जेल शिप्ट होने पर क्या बड़ी बात कही विधायक अलका राय
“एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण” ( बिल्डिंग अ फेयरर, हेल्दियर वर्ल्ड )
हर साल अलग-अलग थीम पर मनाये जाने वाले इस दिवस की इस बार की थीम “एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण” है। हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस पर सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है, जिसका मूल मकसद लोगों को स्वस्थ जीवन प्रदान करने के लिए जरूरी परामर्श के साथ जागरूक भी करना है ।
बहाइये पसीना ,छोड़े शराब
शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना बहुत जरूरी है । इसके लिए जरूरी है कि सही पोषण के साथ ही ध्यान, योग और प्राणायाम को भी जीवन में शामिल किया जाए । शारीरिक श्रम से मुंह मोड़ने का ही नतीजा है कि शरीर बीमारियों का घर बन रहा है । गैर संचारी रोगों से बचने के लिए जरूरी है कि हर रोज कम से कम 45 मिनट तक कड़ी मेहनत व शारीरिक श्रम किया जाए । इससे हृदय रोग और डायबिटीज से शरीर को सुरक्षित बना सकते हैं । इसके अलावा तम्बाकू उत्पादों के सेवन और शराब से नाता तोड़ने में ही सही सेहत के सारे राज छिपे हैं । इन बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ही सरकार ने घर के नजदीक ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित करने के साथ ही वहां पर इन बीमारियों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था के साथ ही योगा क्लास और काउंसिलिंग की भी व्यवस्था की है ।
यह भी पढ़िए –
6 अप्रैल के सुबह 401 कोरोना संक्रमितों की पहचान
दर्शन कर वापसी में गोली मारकर हत्या
खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज
जानिए कंटेनमेंट जोन बनाने के नियम , संभलिए क्योंकि सरकार हो रही है सख्त</a
ये जरूर करें
कोविड-19 का संक्रमण पिछले माह से एक बार फिर रफ़्तार पकड़ रहा है, ऐसे में पिछले एक साल में कोरोना से बचने के लिए अपनायीं गयीं अच्छी आदतों को छोड़ने की भूल कदापि न करें । जब भी घर से बाहर निकलें, मास्क लगाकर निकलें, दूसरे लोगों से हमेशा दो गज की दूरी बनाकर रखें, किसी चीज़ को छूने के बाद अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें और हवादार जगहों पर ही जाएँ। स्वजन जो इस महामारी की चपेट में हैं, उनसे नियमित रूप से फ़ोन या किसी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सम्पर्क बनाए रखिए। ऐसा करना उनके मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
स्वस्थ जीवन के लिए ये करें
– संतुलित आहार लें, फल व सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं
– नियमित व्यायाम से शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखें
– तनाव मुक्त रहें, कोई दिक्कत हो तो परिवार से शेयर करें
– प्रतिदिन छह से सात घंटे की निद्रा या आराम जरूरी
– वजन को संतुलित रखें
– दिक्कत महसूस हो तो प्रशिक्षित चिकित्सक से ही संपर्क करें
ये न करें
– चीनी व नमक का अधिक इस्तेमाल न करें।
– तम्बाकू और शराब का सेवन एकदम न करें।
– तले खाद्य पदार्थों का सेवन कम से कम या न करें।
– वेजिटेवल चाइल्ड बनायें न कि बर्गर चाइल्ड
सुनिये , युवा अधिवक्ता को आखिर क्यों BHU के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को चूड़ी पहनाने की कर रहा बात
पढ़िए , विशेष में ……
इन्हें भी जानिए – आखिर क्यों …..मृत्यु सन्देश में “ RIP ” लिखना गलत
जानें, क्यों मनाई जाती है होली ….
इन्हें भी जानिए ,नुकसान रोज पपीता खाने से
पढ़िए ,जनेऊ क्या है और इसकी क्या है महत्ता
महामूर्ख सम्मेलन में भीड़ , देर रात तक कवियों ने गुदगुदाया
वीडियो – जलती चिताओं के बीच होली