खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज

विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने को कोर्ट की मंजूरी – वाराणसी की एक अदालत में काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने की मंजूरी दी है इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(एएसआई )को 5 सदस्य टीम बनानी होगी और सर्वेक्षण का खर्चा उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी कोर्ट ने मंजूरी स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विशेश्वर की ओर से वकील वीएस रस्तोगी द्वारा वर्ष 2019 में दायर याचिका पर दी है।

एंटी करोना चिल्ड्रन सेफ्टी बैग– वाराणसी कक्षा 11 के छात्र पुष्कर सिंह ने स्कूली बच्चों के लिए एंटी करोना कि चिल्ड्रन सेफ्टी स्कूल बैग बनाया है पुष्कर के मुताबिक बैग में दो अल्ट्रासोनिक सेंसर लगे हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए बच्चों को एडिट करेंगे इसमें बारकोड भी लगा है जिससे बच्चों के परिजन के कांटेक्ट नंबर समेत जरूरी जानकारी होगी।

कोरोना का कहर – गंगा आरती में नहीं दिखी भव्यता

8 अप्रैल शाम 743 कोरोना संक्रमितों आये सामने

अप्रेंटिस के छात्रों ने मंडल रेल कार्यालय पर किया प्रदर्शन – अप्रेंटिस के छात्रों ने गुरुवार को मंडल रेल कार्यालय डीडीयू के प्रांगण में दर्जनों की संख्या में पहुंचकर मंडल रेल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है पिछले 3 महीने से अपरेंटिस की ट्रेनिंग कर रहे हैं। बावजूद इसके उनका भुगतान अब तक नहीं आया, जिसको लेकर छात्रों में आक्रोश है। इस दौरान उन्होंने पत्रक सौंप कर संबंधित अधिकारियों से मांग की है की उनका वेतन जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए।

इन्हें भी जानिए – 6 मन्त्र ,वैक्सीन लगवाने के बाद 

वाराणसी में हुई दुआख्वानी – वाराणसी की मस्जिद रंगढ़लुआ फाटक शेख सलीम में अंजुमन इस्लामिया की जानिब से इंसानों को कोरोना वबा (महामारी) के दूसरे स्ट्रेन से हिफाज़त के लिए दुआख्वानी की गयी। मौलाना फैसल की अगुआई में मुस्लिम बंधुओं ने अल्लाह की बारगाह में दुआ के लिए हाथ बलन्द किया और अल्लाह से सभी को इस वबा से महफूज़ रखने की और जो लोग इस वबा से संक्रमित हुए हैं उनके जल्द से जल्द शेफायाब (ठीक) होने की दुआ मांगी।

बनारस में नहीं है कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

नाइट कर्फ्यू का आदेश – नोवल कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के लि‍ये समुचित निर्देश जारी कर दि‍ये गये हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने महामारी अधिनियम 1897 व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियिम–2005 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए जनपद वाराणसी के सम्पूर्ण क्षेत्र में 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का नियम जारी किया है।

 

सीडीओ ने मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण – मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा 8 से 12 अप्रैल, 2021 तक होने वाले मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण स्थल उदय प्रताप इंटर कॉलेज, रानी मुरार बालिका इंटर कॉलेज एवं उदय प्रताप पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला विकास अधिकारी तथा कार्मिक सेलं के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी तैयारियों के संबंध में कार्मिक सेल स्टाल, कोविड-19 स्टाल एवं प्रेरणा कैंटीन स्टाल के बारे में अलग-अलग जानकारी प्राप्त की गई। कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए पल्स एवं टेंपरेचर नापने वाली मशीन विकासखंड पिंडरा एवं काशी विद्यापीठ से कम से कम 15- 15 मशीन को मंगाने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया, जिससे कि प्रशिक्षण में आए हुए समस्त मतदान कार्मिकों को कोविड है या नहीं चेक किया जा सके।

 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन भी ब्लाक कार्यालयों पर भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं एलटी कालजे में हो रहे जिला पंचायत सदस्य के नामांकन के लिए भी भीड़ पहुंची। बिना मास्क के किसी को भी नामांकन स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है पर लाइन में लगे उम्मीदवार कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग ना के बराबर देखने को मिल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!