खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज

खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज


चाय बेचने वाली महिला ने प्रधान पद के लिए भरा पर्चा- मुजफ्फरनगर के चौरावाला गांव में चाय बेचने वाली मीनाक्षी नामक 35 वर्षीय महिला ने प्रधान पद के लिए नामांकन किया है मेरठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट मीनाक्षी ने कहा कि उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा मिली है जब वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो वह गांव की प्रधान क्यों नहीं बन सकती ।

@ रिटायर्ड जज यूपी में बनाए गए डिप्टी लोकायुक्त– बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में विशेष सीबीआई अदालत के जज के तौर पर फैसला सुनाने वाले रिटायर्ड जज सुरेंद्र कुमार यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में डिप्टी लोकायुक्त पद की शपथ ली इस कोर्ट ने लालकृष्ण आडवाणी मुरली मनोहर जोशी उमा भारती कल्याण सिंह समेत 32 आरोपियों को बरी किया था।

गुजरात में पिघल रही है शवदाह गृह की भट्टियां – कोविड-19 मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से गुजरात के शवदाह गृह भट्टियों में इस्तेमाल होने वाले धातुओं की संरचनाएं पिघल रही है या उनमें दरार आ गई है प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट के अध्यक्ष कमलेश सेलर ने बताया 6 भठ्ठियां 24 घंटे जल रही है जिससे उनका तापमान 600॰ C तक पहुंच जाता है।

@ महंत रामेश्वरपुरी हुए कोरोना पॉजिटिव– हरिद्वार कुंभ में शाही स्नान करने पहुंचे अन्नपूर्णा मन्दिर महंत रामेश्वरपुरी की तबियत अचानक सोमवार को बिगड़ गई। उन्हें शाही स्नान के बाद स्वास्थ खराब लगने लगा तत्काल सबसे पहले कोविड टेस्ट कराया गया, जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आई। महंत रामेश्वरपुरी को दिल्ली मेदांता लेकर पहुंचा गया पर वहां जगह न मिलने से सोमवार को देर रात्रि में लखनऊ मेदांता में भर्ती किया गया।

चंदौली
@ डीएम ने जारी की गाइडलाइन – जिलाधिकारी संजीव सिंह ने धार्मिक स्थलों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। मंदिर-मस्जिद में एक साथ अधिकतम पांच श्रद्धालु ही रह सकते हैं। प्रवेश द्वार पर ही श्रद्धालुओं का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। वहीं थर्मल स्कैनर से श्रद्धालुओं के शरीर के तापमान की जांच की जाएगी। यदि किसी भी व्यक्ति के शरीर का तापमान अधिक हो तो उसे अंदर प्रवेश की अनुमति कदापि न दी जाए। धर्म स्थलों के अंदर बैनर-पोस्टर चस्पा कर लोगों को संक्रमण रोकने के कोविड प्रोटोकाल के पालन के लिए भी जागरूक किया जाए। यदि अधिक संख्या में लोग पहुंचे, तो उन्हें अलग-अलग समूहों में बांटकर अंदर प्रवेश दिया जाए। ध्यान रखा जाए कि एक समय पर मंदिर के अंदर अधिकतम पांच व्यक्ति के अधिक न रहें।

महाराष्ट्र में लॉकडाउन- पेट्रोल पंप और दवा की दुकानें खुली रहेंगे रेस्टोरेंट में बैठकर खाना नहीं खा सकते हैं रेस्टोरेंट में सिर्फ होम डिलीवरी व पार्सल की सुविधा। रेस्टोरेंट में यह सुविधा सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक रहेगी महाराष्ट्र में नाई की दुकान व सिनेमा हॉल बंद रहेंगे महाराष्ट्र में वाटर पार्क एम्यूजमेंट पार्क बंद रहेंगे महाराष्ट्र में फिल्म और सीरियल की शूटिंग पूरी तरह से बंद रहेगी महाराष्ट्र में गरीबों को 1 महीने फ्री थाली मिलेगी महाराष्ट्र में कार्ड धारकों को 3 महीने का राशन मुफ्त में मिलेगा मंदिरों में भक्तों के लिए पाबंदी रहेगी लेकिन पुजारी मंदिर में पूजा कर सकते हैं अभी शॉपिंग मॉल पूरी तरीके से बंद रहेंगे

@  ज्ञानवापी मस्जिद काशी विश्वनाथ मंदिर मामला- काशी विशेश्वरनाथ मन्दिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा एएसआई जांच के आदेश को अंजुमन इन्तेजामिया कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनैती दी है, याचिका दाखिल कर अंजुमन इन्तेजामिया कमेटी ने वाराणसी कोर्ट के 8 अप्रैल के मस्जिद परिसर की एएसआई जांच के आदेश पर रोक लगाए जाने की मांग की है, याचिका में कहा गया है कि मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहले ही फैसला रिजर्व किया हुआ है, ऐसे में हाईकोर्ट का फैसला आने तक एएसआई को जांच का आदेश देना गलत है अर्जी में कहा गया है कि याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई कर वाराणसी न्यायालय के आदेश पर रोक लगाई जाए. साथ ही अर्जी में कहा गया है कि वाराणसी न्यायालय ने पूजा स्थलों (विशेष प्रावधान) अधिनियम 1991 के आदेश की अनदेखी की है।

 

इन्हें भी पढ़िए 

हाईकोर्ट का सलाह पूर्ण लॉक डाउन लगाए सरकार

13 अप्रैल – नवरात्र के पहले दिन 1376 संक्रमित आये सामने ……

जानिये , इस वासंतिक नवरात्र से जुड़ीं सभी जानकारियां

शाम 4 बजे के बाद गंगा घाट पर पहरा ,जाना हुआ प्रतिबंधित , पार्क के दरवाजे भी चार बजे

हाईकोर्ट का सलाह पूर्ण लॉक डाउन लगाए सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!