खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज

खबरें फटाफट- खबरों का फटाफटअंदाज

@  17 निजी अस्पतालों में भी होगा संक्रमितों का इलाज – लखनऊ में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी कोविड-19 संक्रमितों का इलाज किया जाएगा जिसके लिए सरकार ने 17 निजी अस्पतालों की सूची जारी की है जिला प्रशासन इन सभी निजी अस्पतालों में कुल 405 बेड की व्यवस्था की है जिनमें 45 वेंटिलेटर और 360 ऑक्सीजन शामिल हैं।

यूपी के डीजीपी वह लखनऊ डीएम हुए कोविड-19 संक्रमित – उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी एडीशनल चीफ सेक्रेट्री सूचना नवनीत सहगल और लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश कोविड-19 संकेत मिले हैं वहीं अभिषेक के संक्रमित होने के बाद कोविड-19 प्रबंधन के मद्देनजर आईएएस रोशन जैकब को लखनऊ का प्रभारी जिला अधिकारी नियुक्त किया गया है।

एसपी ग्रामीण का संवेदन शील क्षेत्रो का भ्रमण– लोहता के त्रियस्त्रीय पंचायत चुनाव को लेकर अति संवेदन शील थाना क्षेत्रों में एसपी ग्रामणी अमित वर्मा द्वारा भ्रमण करते हुए मीडिया के समक्ष कोविड 19 से बचने के लिए मास्क लगाने हेतु जानकारी दिया। उन्होंने कहा कोई भी प्रत्याशी कितना भी प्रभावशाली क्यो न हो चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी का लॉकडाउन- वीकेंड लॉकडाउन के पहले दिन शहर की सड़कें सुनसान दिखाई दीं, सभी बाज़ार बंद मिले।  कमिश्नरेट पुलिस भी सड़कों पर लॉकडाउन का पालन करती दिखी तो कुछ क्षेत्रों में लापरवाहियां भी उजागर हुईं शहर के नदेसर इलाके में डीसीपी वरुणा ज़ोन विक्रांत वीर ने सुबह से ही पैदल गश्त शुरू कर आम जनमानस को लॉकडाउन प्रति जागरूक किया और लोगों से घरों में रहने की अपीली की लॉकडाउन के प्रथम दिन शहर की सबसे बड़ी विश्वेश्वरगंज गल्ला मंडी, सप्तसागर दवा मंडी, गोला दीनानाथ, हड़हासराय, दालमंडी, नईसड़क, गोदौलिया, दशाश्वमेध, लहुराबीर, चेतगंज, नदेसर, अर्दली बाजार, लंका, दुर्गाकुंड, महमूरगंज, मंडुआडीह, लहरतारा आदि इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा।   इस दौरान कुछ लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर टहलते मिले तो वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने उन्हें सबक भी सिखाया और मॉस न पहनने के एवज़ में उनपर जुर्माना भी किया। वहीं मैदागिन, गोलगड्डा, पीलीकोठी, जैतपुरा आदि इलाकों में लापरवाही भी दिखी और चाय की दुकानों के साथ ही साथ लोग पार्कों में टहलते दिखाई दिए।

@  कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों की सर्वाधिक संख्या वाले राज्य – कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र 6,39,642 पहले नंबर पर है और इसके बाद उत्तर प्रदेश 1,50,676 छत्तीसगढ़ 1,24,303 है कर्नाटक में अभी 1,07,334 सक्रिय मामले हैं जबकि केरल और तमिलनाडु में क्रमश 70,188 और 61,593 सक्रिय मामले हैं दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोविड-19 के क्रमश: 61,005 और 59,183 सक्रिय मामले हैं ।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय हॉस्टल को कोविड 19 वार्ड बनाने का निर्देश– इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टलों को कोविड-19 वार्ड बनाने के लिए निर्देश दिया गया है और छात्रों से छात्रावास खाली करने की अपील की गई है छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने घर जाएं और क्लास ऑनलाइन संचालित होगी पीआरओ डॉ जया कपूर ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुल 16 हॉस्टल है जिनमें करीब 3000 लोग रह सकते हैं।

पढिए 

पॉजेटिव बातें  – कहानी महाभारत से , जिससे हम कोरोना से जीतेंगे

इन्हें भी पढ़िए 

corona update in varanasi – अस्पताल से 1 तो घर में 842 मरीज हुए ठीक जबकि बाइस सौ के पार आये नए संकर्मित

सुरते हाल – पूर्वांचल के सबसे बड़ा मंडी विशेश्वरगंज का हाल

navaratr 5 van din – विशालाक्षी गौरी – देती हैं सब माता मांग कर तो देखो

बनारस सहित 10  जिला में रात्रि कर्फ्यू अब रात आठ से सुबह सात बजे तक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!