खबरें फटाफट- खबरें फटाफट का अलग अंदाज

खबरें फटाफट- खबरें फटाफट का अलग अंदाज

अप्रैल 19-2021  खबरें फटाफट में पढ़िए खास खबरें

कोरोना महामारी को राज्य आपदा घोषित – केरल ने कोरोना महामारी को राज्य आपदा घोषित कर दिया है इसके तहत महामारी पर रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक ज़िले पांच करोड देने की घोषणा की है प्राकृतिक आपदा विभाग के प्रधान सचिव ने रविवार को इस सिलसिले में एक सरकारी आदेश जारी कर दिया, साल 2020-21 की तरह ज़िलाधिकारियों को ये रकम कोरोना महामारी की रोकथाम, नियंत्रण और बचाव से जुड़े कार्यक्रमों के संचालन के लिए आवंटित की जा रही है,केरल में कोरोना संक्रमण के मामले देश के अन्य राज्यों की तरह ही लगातार बढ़ रहे हैं रविवार को एक लाख नमूनों की जांच के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के 18,257 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, केरल में संक्रमित पाए 269 लोग दूसरे राज्यों से आए हुए हैं इस समय राज्य में 93,686 लोगों का इलाज चल रहे हैं।

माहेश्वरी भवन का सराहनीय कदम – वाराणसी के माहेश्वरी परिषद एवं माहेश्वरी भवन है, जो ऐसे परिवारों की परिस्थिति को देखते हुए कोविड पॉजिटिव या होम क्वारंटाइन परिवारों के लिए बेहद कम शुल्क में शुद्ध सात्विक भोजन उपलब्ध करा रहा है। यह कार्य महाश्वरी परिषद के अध्यक्ष रमेश चंद झँवर के नेतृत्व में 9 अप्रैल को शुरु किया गया है। हर रोज लगभग सौ लोग माहेश्वरी भवन की ओर से शुरु किये गए इस कार्य का लाभ उठा रहे हैं और 75 रुपये में पेट भर खाना अपने परिवार के लिए लेने आ रहे हैं। जो भोजन वह क्वारंटाइन या कोविड पॉजिटिव परिवारों के लिए बनाते है उसमें 75 रुपये की एक थाली में चार रोटी, दाल, चावल, दो सब्जी, आचारा, पापड़, नैपकिन, डिस्पोजल शामिल रहता है। क्वारंटाइन या कोविड पॉजिटिव परिवार के अन्य सदस्य जो ठीक हैं वह निर्धारित समय पर महमूरगंज स्थित महाश्वरी भवन आते हैं। भोजन को बकायदा पैक कर के उन्हें दे दिया जाता है।

ललिता गौरी – रोग व शोक से मुक्ति ही नहीं सुख-सौभाग्य का वर देती है माता

सुरते हाल – पूर्वांचल के सबसे बड़ा मंडी विशेश्वरगंज का हाल

@ मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी लॉकडाउन न लगाने की अपील– फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के अध्यक्ष उदय शंकर ने 25 राज्यों /केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर प्रदेशों में दोबारा कोविड-19 लाख डाउन न लगाने की अपील की है उन्होंने लिखा है लॉकडाउन व आंशिक लॉकडाउन अर्थव्यवस्था को नीचे की ओर धकेल देंगे फिक्की ने 18 से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन देने की अपील भी की है।

कोरोनावायरस ने ली 747 डॉक्टरों की जान- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के महासचिव जयेश लेले ने बताया कि आई एम ए की राष्ट्रीय रजिस्ट्री से पता चला है कि भारत में कोरोनावायरस से 747 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है आईएमए के डाटा के अनुसार कोविड-19 से तमिलनाडु में सर्वाधिक 89 डॉक्टरों की मौत हुई जबकि पश्चिम बंगाल में यह आंकड़ा 80 है।

किन देशों में हुई सर्वाधिक मौतें- दुनिया भर में कोविड-19 से हुई मौतों की संख्या 30 लाख के आंकड़े को पार कर गई जिनमें से सर्वाधिक 5,66,240 मौतें अमेरिका में हुई इसके बाद ब्राजील में 3,68,749 और मेक्सिको में 2,11,693 मौतें हुई हैं वहीं 1,75,649 मौतों के साथ भारत इस मामले में चौथे और यूके 1,27,000 से अधिक पांचवें स्थान पर है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए जिले के आठों ब्लाक से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम व कोविड संक्रमण की चुनौतियों के बीच पोलिंग पार्टियां 18 अप्रैल को सुबह सात बजे से बूथों पर रवाना होने लगी। शाम तक सभी 2592 बूथों की कमान संभाल लिए। बूथों को पहले से ही सैनिटाइज कर दिया गया था, ताकि कार्मिक पूरी तरह सुरक्षित रहें। पार्टियों की रवानगी से दो घंटे पहले कार्मिकों की ड्यूटी जारी होने की बात कही जा रही है। दस फीसद कार्मिक रिजर्व में रहेंगे। एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी समेत तीन मतदान कार्मिक होंगे। पार्टियों की रवानगी के लिए ब्लाकवार डेस्क बनाएं गए हैं।  प्रत्येक डेस्क के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है। बूथों पर नजर रखने के लिए आठ सुपर जोनल, 31 जोनल, 115 सेक्टर मजिसट्रेटों की तैनाती की गई है। इस प्रकार 13 रिजर्व समेत 154 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। पार्टियों की रवानगी के दौरान स्टेशनरी के साथ ही बैलेट पेपर व बैलेट बाक्स के साथ मास्क, सैनिटाइजर भी दिए गए हैं।

पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव क्षेत्र की बंद रहेगी दुकानें और कारखाने

डरिये नहीं, लड़िये …. 26891 अब तक हुए स्वस्थ , 1597 कोरोना संक्रमित आये सामने

जरूर पढ़िए – कैसे बचाये अपनी और दूसरे की जान ….. क्या है उपचार …?

कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सरकार और समाज दोनो का सहयोग जरुरी – #pm  

@  पहचान के सम्बन्ध में विकल्प- मतदान हेतु मतदाताओं की पहचान के सम्बन्ध में विकल्प मतदान स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत मतदाता पहचान पत्र (EPIC), आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आयकर पहचान पत्र राज्य /केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों अथवा पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों/पोस्ट आफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त सम्पत्ति सम्बन्धी मूल अभिलेख यथा-पट्टा विलेख, रजिस्ट्रीकृत डीड आदि, अद्यतन फोटोयुक्त किसान बही, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख यथा- भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन आदि, फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेन्स, फोटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत निर्गत फोटोयुक्त जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड व सांसदों, विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र आदि एक पहचान पत्र उनके पास होना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!