
@ अंत्येष्टि के लिये की सामने घाट पर वैकल्पिक व्यवस्था- कोविड-19 से मृतक शवों के अंत्येष्टि के लिये नगर आयुक्त श्रीगौरांग राठी द्वारा सामनेघाट स्थित विश्वसुन्दरीपुल के पास वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। इस के लिये वाराणसी नगर निगम द्वारा बैरिकैंटिंग, साफसफाई इत्यादि व्यवस्था कराकर एक काउन्टर प्रारम्भ कर दिया गया है। इससे वहां पर कोविड 19 शवों की अंत्येष्टि की जा सके। इसके बाद मंगलवार को यहां पर 4 शवों का दाह संस्कर भी किया गया है। इसके लिये यहां पर पहले से कार्य कर रहे पवन चौधरी का सहयोग लिया गया जो पहले से ही ही यहां पर लावारिश शवों की अंत्येष्टि करते रहे हैं।
कोरोना निदान – इस व्हाट्सएप नंबर से अपने पेपर भेज लीजिये मेडिकल सुविधा
यदि कोई है आपका होम आइसोलेशन में तो दें विशेष ध्यान उनके दिनचर्या पर
@ डीएम ने की 15 अधिकारियों की तैनाती – जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा मरीजों के भर्ती किए जाने को सुदृढ़ बनाने के लिए 15 अधिकारियों की तैनाती की है। मंगलवार को इन अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, मरीजों के भर्ती होने, डिस्चार्ज होने, सिलेंडर की उपलब्धता बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
@ महाराष्ट्र के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस- सेंट्रल रेलवे की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 7 खाली टैंकर को लेकर कलंबोली महाराष्ट्र से विशाखापट्टनम रवाना हो गई जहां से इनमें आक्सीजन भरकर महाराष्ट्र लाया जाएगा विशाखापट्टनम स्टील प्लांट में इन टैंकरों में मेडिकल आक्सीजन भरी जाएगी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेन के रवाना होने की जानकारी दी।
@ सर्वाधिक सक्रिय कोविड 19 वाले 10 राज्य – सरकार ने सर्वाधिक सक्रिय केस वाले 10 राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश सूचीबद्ध किये हैं महाराष्ट्र 67 8198, उत्तर प्रदेश 2,08,523 कर्नाटक 1,42,103 छत्तीसगढ 1,29,000 केरल 1,03,327, दिल्ली 76887, राजस्थान 70641 , तमिलनाडु 75116, मध्य प्रदेश 755116, गुजरात 74558 है जबकि देश कुल 20,60,970 में से 62.07% सक्रिय केस कर्नाटक,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ ,यूपी और केरल में है।
@ भारत से आने वाले यात्रियों प्रवेश पर रोक– भारत में कोविड 19 के बढ़ते मामलों के बीच हांगकांग ने 20 अप्रैल से 14 दिनों के लिए भारत से यात्री उड़ानो पर रोक लगा दी है वही ब्रिटेन में 23 अप्रैल से भारत को ट्रेवल रेड लिस्ट में डाल दिया है इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड में भारत से आने वाली यात्रियों के प्रवेश रोक लगा दी थी।
@ टीके की 44 लाख खुराक बर्बाद– 11 अप्रैल तक राज्यों द्वारा इस्तेमाल की गई कोविड 19 टीमों की 10 करोड खुराकों मे से 44 लाख से अधिक बर्बाद हो गई है, तमिलनाडु में सर्वाधिक 12.10% खुराकें बर्बाद हुई जिसके बाद क्रमशः हरियाणा पंजाब मणिपुर और तेलंगाना, केरल, केरल, पश्चिम बंगाल हिमाचल प्रदेश ,मिजोरम और गोवा में सबसे कम खुराकें बर्बादी हुई।
@ उत्तर प्रदेश में कोविड 19 ऐक्टिव केस – उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य)मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 29754 नए मामले आए हैं राज्य में कोविड 19 के 2,23,554 ऐक्टिव केस आए और अब तक 6,75,702 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं यूपी में अब तक 10,159 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इन्हें भी पढ़िए
बातें काम की – जनपद के सभी न्यायालय 26 अप्रैल तक रहेंगे बन्द
भगवान श्रीरामजी के व्रत-उपवास एवं दर्शन पूजन से होगी मनोकामना पूरी
इलाज के अभाव में मां के सामने बेटा के प्राण पखेरू
परंपरा – सच या झूठ …….क्यों #nachati है ये .. #shmashan पर स्थित एक शिव मंदिर में
मौत फैलता पाँव , मोक्ष प्राप्ति में भी अफरा तफरी , बाधा ही बाधा