18 May – बड़ी खबरें फ़टाफ़ट अंदाज में – साथ ही बनारस की बड़ी खबरें

18 May – बड़ी खबरें फ़टाफ़ट अंदाज में – साथ ही बनारस की बड़ी खबरें

इन्नोवेस्ट न्यूज़/18 मई

– दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट में दाख़िल अपनी अंतरिम रिपोर्ट में IYC अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और BJP सांसद गौतम गंभीर सहित तमाम नेताओं को दी क्लीन चिट, कहा ये नेता तो दवाइयां-ऑक्सीजन सिलिंडर इत्यादि का वितरण मुफ्त में करके कोरोना पीड़ित लोगों की मदद कर रहे थे.

ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 5 बजे विधिविधान से श्रीकेदारनाथ जी के कपाट खोले गये-

– दिल्ली में सोमवार को 5 अप्रैल के बाद पहली बार कोरोनावायरस के 5000 से कम नए मामले दर्ज हुए दिल्ली में दैनिक पॉजिटिविटी रेट रविवार के 10.4% के मुकाबले गिरकर 8.4% हो गया।

– चक्रवात ताऊ थे के कारण अरब सागर में ऊंची लहरें उठ रही हैं चक्रवात अलर्ट के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर परिचालन सोमवार रात 8 बजे तक बंद कर दिया गया था वहीं मुंबई के मोनोरेल और बांद्रा वर्ली सी लिंक भी बंद कर दिया गया।

https://innovest.co.in/11127/

 

– केंद्र सरकार ने सोमवार को 26 दिनों बाद तीन लाख से कम नए कोविड-19 केस मिलने के बाद कुल मामलों के राज्यवार आंकड़े जारी किए 12 ऐसे राज्य केंद्र शासित प्रदेश है जहां कुल मामले 6.8 लाख से ज्यादा है जिनमें सर्वाधिक केस महाराष्ट्र में हैं।

– यूपी में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सिर्फ 9,391 नए मामले आए इस दौरान प्रदेश में 23,045 मरीज ठीक हुए और फिलहाल कोविड-19 के एक्टिव केस घटकर 1,49,032 हो गया है इनमें से 1.10 लाख मरीज होम आइसोलेशन में है।

#Cyclone Tauktae -मुंबई में चक्रवाती तूफान ताउते की मनमानी ,114 किमी की वेग से हवा संग बारिश… 

फेक है यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल ..

पढ़िए जिलाधिकारी का फरमान , 24 मई तक क्या क्या छूट और पाबंदियां


– केंद्र सरकार ने बताया कि पिछले 1 दिन में हुई कोविड-19 से कुल 4106 मौतें में से 75.38% 10 राज्य केंद्र शासित प्रदेशों में हुई महाराष्ट्र में कोविड-19 से सर्वाधिक 974 दैनिक मौतें दर्ज की गई इसके बाद कर्नाटक का स्थान रहा तमिलनाडु उत्तर प्रदेश दिल्ली पंजाब उत्तराखंड राजस्थान पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की सूची में अन्य राज्य हैं।

– स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित की गई दवा 2 डीऑक्स -डी गुलकोज का पहला बैच जारी किया। पानी में घोल कर ली जाने वाली इस पाउडर दवा से अस्पताल में भर्ती मरीज की अतिरिक्त ऑक्सीजन पर निर्भरता कम होती है।

– जनपद न्यायाधीश ने वाराणसी न्यायालय को पांच दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है। न्यायालय 17 मई से लेकर 21 मई को बंद रहेगा। 22 मई को चतुर्थ शनिवार व 23 को रविवार की बंदी के चलते जिला न्यायालय अब 24 मई को खुलेगा।

– गुजरात के कांडला पोर्ट से शुरू होकर गोरखपुर तक जाने वाली विश्व की सबसे बड़ी गैस पाइपलाइन के कार्य का वाराणसी में सोमवार को उद्घाटन हुआ।  2805 किलोमीटर लम्बी इस पाइप लाइन का वाराणसी से गोरखपुर तक के कार्य को आज से शुरू कर दिया गया है

राहुल क्यों बोले हमें गिरफ्तार करो ……क्या है पोस्टर विवाद

चित्रकूट जिला जेल गैंगवार मामला सुप्रीम कोर्ट पंहुचा

अखरी बाईपास पर कोई वसूली नहीं, आरोप निराधार

– भारत संस्थान द्वारा संचालित विश्व के पहले अनाज बैंक ने सुभाष भवन, इन्द्रेश नगर, लमही, वाराणसी में 24 घंटे का वॉर रूम गठित किया है। इस वॉर रूम के माध्यम से कोविड मरीजों एवं उनके परिजनों की 24 घंटे अनाज, भोजन एवं दवा पहुंचाकर मदद की जा रही है।

–  डुमराव बाग कॉलोनी स्थित आदि शंकराचार्य की जयंती पर काशी सुमेरु पीठ में हुए विविध आयोजन।

–  जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है जनपद में 17 मई को 23 केंद्रों पर 18 वर्ष से 44 वर्ष के 4831 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

– इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस मैं वाराणसी ने उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया आए दिन हो रही सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने नई कवायद शुरू की है भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनआईसी के साथ मिलकर एकीकृत सड़क सुरक्षा डाटाबेस तैयार करने के लिए ऐप विकसित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!