
इन्नोवेस्ट न्यूज़ – 24 मई
33 कोटि ( प्रकार ) देवी-देवताओं में भगवान शिवजी को ही देवाधिदेव महादेव माना गया है। भगवान शिवजी की विशेष कृपा-प्राप्ति के लिए शिवपुराण में विविध व्रतों का उल्लेख है, जिसमें प्रदोष एवं शिवरात्रि व्रत प्रमुख हैं। प्रदोष व्रत से जीवन में सुख-समृद्धि खुशहाली मिलती है, साथ ही जीवन के समस्त दोषों का शमन भी होता है। प्रत्येक माह के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि जो प्रदोष बेला में मिलती हो, उसी दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है। सूर्यास्त और रात्रि के सन्धिकाल को प्रदोषकाल माना जाता है। कलियुग में हर आस्थावान व धर्मावलम्बी अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रदोष व्रत रखते हैं।
प्रख्यात ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि इस बार 24 मई, सोमवार को प्रदोष व्रत रखा जाएगा। वैशाख शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 23 मई, रविवार की अर्धरात्रि के पश्चात 3 बजकर 39 मिनट पर लगेगी जो कि 24 मई, सोमवार की अर्धरात्रि के पश्चात 12 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। प्रदोष बेला में त्रयोदशी तिथि का मान 24 मई, सोमवार को होने के फलस्वरूप प्रदोष व्रत इसी दिन रखा जाएगा। सोमवार शिवजी का प्रिय दिन है, जिससे सोम प्रदोष अति महत्वपूर्ण हो गया है। प्रदोषकाल का समय सूर्यास्त से 48 मिनट या 72 मिनट तक माना गया है, इसी अवधि में भगवान् शिवजी की पूजा प्रारम्भ करने की परम्परा है।
वार (दिनों) के अनुसार प्रदोष व्रत के लाभ—
प्रत्येक दिन के प्रदोष व्रत का अलग-अलग प्रभाव है। वारों (दिनों) के अनुसार सात प्रदोष व्रत बतलाए गए हैं, जैसे—रवि प्रदोष-आयु, आरोग्य, सुख-समृद्धि, सोम प्रदोष-शान्ति एवं रक्षा तथा आरोग्य व सौभाग्य में वृद्धि, भौम प्रदोष-कर्ज से मुक्ति, बुध प्रदोष-मनोकामना की पूॢत, गुरु प्रदोष-विजय व लक्ष्य की प्राप्ति, शुक्र प्रदोष-आरोग्य, सौभाग्य एवं मनोकामना की पूॢत, शनि प्रदोष-पुत्र सुख की प्राप्ति।
अभीष्ट की पूर्ति के लिए 11 प्रदोष व्रत या वर्ष के समस्त त्रयोदशी तिथियों का व्रत अथवा मनोकामना पूर्ति होने तक प्रदोष व्रत रखने की मान्यता है।
ऐसे करें प्रदोष व्रत
व्रतकर्ता को प्रात:काल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर समस्त दैनिक कृत्यों से निवृत्त होकर स्नान, ध्यान करके अपने आराध्य देवी-देवता की पूजा-अर्चना के पश्चात् अपने दाहिने हाथ में जल, पुष्प, फल, गन्ध व कुश लेकर प्रदोष व्रत का संकल्प लेना चाहिए। सम्पूर्ण दिन निराहार रहते हुए सायंकाल पुन: स्नान कर स्वच्छ व धारण करके पूर्वाभिमुख या उत्तराभिमुख होकर प्रदोषकाल में भगवान शिवजी की विधि-विधान पूर्वक पंचोपचार, दशोपचार अथवा षोडशोपचार पूजा-अर्चना करनी चाहिए। भगवान शिवजी का अभिषेक करके उन्हें वस्त्र, यज्ञोपवीत, आभूषण, सुगन्धित द्रव्य के साथ बेलपत्र, कनेर, धतूरा, मदार, ऋतुपुष्प, नैवेद्य आदि जो भी सुलभ हो, अॢपत करके शृंगार करना चाहिए। तत्पश्चात् धूप-दीप प्रज्वलित करके आरती करनी चाहिए। परम्परा के अनुसार कहीं-कहीं पर जगतजननी माता पार्वतीजी की भी पूजा-अर्चना करने का विधान है। शिवभक्त अपने मस्तक पर भस्म व तिलक लगाकर शिवजी की पूजा करें तो पूजा शीघ्र फलित होती है। भगवान् शिवजी की महिमा में उनकी प्रसन्नता के लिए प्रदोष स्तोत्र का पाठ एवं स्कन्दपुराण में वॢणत प्रदोषव्रत कथा का पठन या श्रवण अवश्य करना चाहिए साथ ही व्रत से सम्बन्धित कथाएँ भी सुननी चाहिए। प्रदोष व्रत महिलाएँ एवं पुरुष दोनों के लिए समानरूप से फलदायी बतलाया गया है। व्रतकर्ता को दिन में शयन नहीं करना चाहिए। अपनी दिनचर्या को नियमित संयमित रखते हुए व्रत को विधि-विधानपूर्वक करना लाभकारी रहता है। अपनी सामथ्र्य के अनुसार ब्राह्मणों को दान करना चाहिए, साथ ही गरीबों व असहायों की सेवा व सहायता अवश्य करनी चाहिए। श्रद्धा-भक्तिभाव के साथ किए गए प्रदोष व्रत से जीवन में सुख-समृद्धि, खुशहाली तो मिलती ही है साथ ही शिवजी की कृपा से समस्त मनोकामनाएँ भी पूर्ण होती हैं।
पढ़िए लेटेस्ट न्यूज़, रहिये update …….
सरल भाषा में जानिये , 31 मई तक छूट और पाबंदियों को
– #CBSE Board Class 12 Exam 2021 – रविवार के बैठक में तय होगी तारीख और तरीका
–टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन आज रविवार से 29 मई तक
– उत्तर प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा
– काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आज 21 मई से पुनः आरंभ होंगी ऑनलाइन कक्षाएं
– Black Fungus ने बनारस में दी दस्तक , जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव
हर दिन वाराणसी कोरोना update …..
– 23 मई – शाम 6 बजे का कोरोना अपडेट
–शनिवार को कोरोना उपडेट ,अब कुल 3152 संक्रमितों की संख्या
– 21 मई – 24 घंटे में आये संक्रमित ….
बातें काम की – फायदें की जानकारियां ….
– #birth death certificate – जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना हो तो ऐसे करे आवेदन
– कोरोना वैक्सीन लेने से पहले इसे पढ़िए , संक्रमण का नहीं होगा खतरा
– गला खराब हो तो घबरायें नहीं, चिकित्सक को दिखायें
– यदि आप की उम्र 18 साल से अधिक तो कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऐसे करे रजिस्टेशन
– आखिर ” Immunity ” आयेगी कहाँ से ….
– कोरोना से जुड़ी जरुरी जानकारी – लक्षण बचाव और उपाय
@ 10 pm – दिनभर को पूरी खबरें
– एक जगह दिन भर खास की खबरें `- @ 10 pm में
– दिनभर की ख़ास खबरें , हर रात दस बजे @ 10 pm में
धर्म और आध्यात्म खबरें , मंगल और शनिवार को
–धर्मनगरी – जानिये अभीष्ट की पूर्ति के लिए कैसे है सहायक प्रदोष पूजा और व्रत
– गंगा कल ही के दिन आयी थी पृथ्वी पर , जानिये महत्त्व
– धर्मनगरी – आपके पुत्र और परिजन पूर्वजन्म में थे कौन ?
– अपनी बुरी आदतें बदल कर बनें धनवान
– धर्म नगरी – क्या आप जानते है हनुमान जी के इन 9 रहस्य की बातें
निशुल्क श्राद्ध कर्म …
कोरोना संक्रमण से निधन के बाद यदि किसी परिजन को मृतक के श्राद्ध कर्म में परेशानी आ रही हो तो हेल्पलाइन 9889881111 पर दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक फोन कर सहयोग लें। ये सेवा “आगमन संस्था ” और ” ब्रह्म सेना ” द्वारा सर्वजन के लिए निशुल्क हैं। परेशानी हो तो परिजन की स्थान पर पुरोहित श्राद्ध कर्म सम्पन कराएंगे।
जेल के अंदर गोली मोबाईल शरा,अंशू दीक्षित ऐसे करता था फोन पर धन उगाही
– देखिये lockdown में वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती