@बनारस शाम 6 बजे की 6 खबरे

@बनारस शाम 6 बजे की 6 खबरे

कोरोना के कारण त्योहारों का रंग भी हो रहा फीका
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/24जुलाई

जनपद में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के वजह से इस बार त्योहारों का रंग भी फीका पड़ता दिखाई पड़ रहा है। इस बार शनिवार को नागपंचमी के अवसर पर काशीवासी दंगल और माहुवर कार्यक्रम का लुफ्त नहीं उठा पाएंगे। पिछले कई वर्षों से अखाड़ों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित होने वाले दंगल व महुुवर के कार्यक्रम को इस जानलेवा महामारी को देखते हुए आयोजकों ने निरस्त कर दिया है ।वहीं बाबा भोले व उनके नाग की पूजा अर्चना कर दूध लावा चढ़ाने वाले भक्तो को भी काफी सावधानी बरतने के बाद शिवालयों में प्रवेश दिया जा रहा है।तेजी से फैलते वायरस को देखते हुए छोटे गुरु और बड़े गुरु का नाग पोस्टर बेचने वाले भी गलियों व चौराहों से नदारद है अगर कोई बेचने आ भी रहा है तो संक्रमण के डर से कोई खरीद नहीं रहा।वहीं दूसरी तरफ बकरीद के मद्देनजर बेनियाबाग में बकरो की लगने वाली दुकान भी इस बार नहीं लगाई जाएंगी ।


राज्य मंत्री ने निजी चिकित्साल्यो के संचालकों संग की वर्चुअल बैठक

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/24जुलाई

जनपद में आए दिन बढ़ रहे कोरोना मरीज के कारण सरकारी चिकित्सालयों पर दबाव बढ़ता जा रहा है इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य चिकित्साधिकारी व सभी प्रमुख निजी चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ वर्चुअल बैठक कर इस महामारी में अपना अहम योगदान देने की अपील की है।इस दौरान मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि जनपद में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है इस वजह से सभी सरकारी अस्पतालों में दबाव काफी बढ़ गया है । ऐसी स्थिति में सिर्फ सरकारी चिकित्सालयों पर निर्भर रहना बुद्धिमानी नहीं है इसलिए लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए निजी अस्पतालों को भी कोविड 19 के लिये लेवल 1 व लेवल 2 के आईसोलेशन वार्ड के लिए प्रदान करना चाहिए, जिससे सरकारी चिकित्सालयों पर बना दबाव कम हो सकेगा और मरीजों को भी अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी उन्होंने कहा कि सरकार का भी स्पष्ट निर्देश है कि जिन-जिन निजी चिकिसलयों का कोविड 19 में इस्तेमाल किया जाएगा, वह बीमा सुविधा से आच्छादित रहेंगे। इस दौरान मीटिंग में उपस्थित सभी डॉक्टरों ने मंत्री व मुख्य चिकिसाधिकारी को आश्वस्त किया कि यदि प्रशासन का यथोचित सहयोग मिले तो वह अपने अपने चिकित्सालयों को लेवल 1 व लेवल 2 के आइसोलेशन वार्ड के लिए उपयोग करेंगे।

मारपीट में घायल अधेड़ की उपचार के दौरान हुई मौत

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/24जुलाई

चोलापुर थाना क्षेत्र के पूरेघूरशाह गांव में बीते मंगलवार को खेत का मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में घायल गुलाब यादव की आज बी एच यू स्थित ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आपको बताते चले कि बीते मंगलवार को पूरेधूरशाह ग्राम निवासी लालजी और गुलाब यादव के बीच मेड़ काटने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद दोनो तरफ से कई लोग आमने सामने आ गए थे इस दौरान चले लाठी डंडा व फावड़ा से चोट लगने के कारण गुलाब गंभीर रूप से घायल हो गए थे वहीं दूसरे पक्ष के लालजी, पंकज समेत आधा दर्जन को चोट आयी थी।

नायब तहसीलदार सदर हुए कोरोना संक्रमित,दो दिनों के लिए कार्यालय बंद
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/24जुलाई

कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब तेज़ हो गयी है ।धीरे धीरे ये सबको अपना शिकार बनाता जा रहा है । पिछले कुछ दिनों में वाराणसी कचहरी, विकास भवन, पिंडरा तहसील और रजिस्ट्री कार्यालय में लोगो को संक्रमित मिलने के बाद आज नायब तहसीलदार सदर के संक्रमित होने की खबर से हड़कंप मच गया जिसके बाद तहसील को भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी कार्यालयों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दो दिन पूर्व से ही तहसीलदार मनोज कुमार स्वयं के निर्देशन में सदर तहसील को सेनिटाइज़ करवा रहे थे। इस दौरान सदर तहसील में हर आने जाने वाले को अनाउंसमेंट के माध्यम से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में निर्देशित किया जा रहा था।इतनी एहतियात बरतने के बावजूद नायब तहसीलदार की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, जिसके बाद वाराणसी सदर तहसील को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान पूरे तहसील परिसर का सेनिटाइज़ेशन किया जाएगा।


गंगा घाटों पर धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन करने व कराने वालों पर नहीं लगेगा कोई कर -नीलकंठ तिवारी

@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/24जुलाई

नगर नि‍गम द्वारा काशी के घाटों पर कई पीढ़ियों से बैठने वाले पंडो व धार्मि‍क अनुष्‍ठान आदि‍ कर्म कराने के लिए वहा आने वाले पुरोहि‍तों से टैक्‍स वसूलने की अधि‍सूचना जारी होने के बाद पनपे विरोध और आक्रोश के बीच प्रदेश सरकार में धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ ति‍वारी ने कहा है कि गंगा के घाटों पर परंपरागत तरीके से पूजा पाठ, धार्मिक कार्य एवं कर्मकांड कराने वाले पंडा समाज के लोगो से कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा अगर कोई अपनी इच्छानुसार इच्छुक हो तो रजिस्ट्रेशन कराएं, अन्यथा इसके लिए भी कोई बाध्यता नहीं होगी। मंत्री ने नगर निगम की घोषणा के बाद पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर एवं नगर आयुक्त से बात की है।उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कहा है कि गंगा के घाटों पर परंपरागत तरीके से पूजा पाठ, धार्मिक कार्य एवं कर्मकांड कराने वाले पंडा समाज को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, उनसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

बुलेट सवारो का चालान जारी
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/24जुलाई

जनपद में पिछले कुछ दिनों से बुलेट के शौकीनो की शामत आ गई है।जो लोग भी अपने बुलेट में आवाज बदलने वाले अलग अलग प्रकार के सैलेंसर को लगवा रखे है ट्रैफिक पुलिस के जवान उस गाड़ी को सीज कर उसका चालान कर दे रहे है। आपको बताते चले कि नवागत कप्तान व ट्रेफिक एस पी के आदेशानुसार ट्रैफिक पुलिस के सिपाही व इंस्पेक्टर जनपद के हर चौराहे पर पूरे मुस्तैदी से बुलेट चालकों को पकड़ने में जुटे हुए है जैसे ही कोई बुलेट सवार उनको दिखाई पड़ता है और उसने साइलेंसर बदली होती है तो तुरंत उसका चालान कर दिया जाता है।पुलिस के इस अभियान के कारण एक तरफ बुलेट सवार को आर्थिक हानि हो रही है तो वहीं दूसरी ओर इस प्रकार के सैलेंसेर को बेचकर जीविका चलाने वालो के माथे पर भी बल पड़ रहा है। दुकानदारों के अनुसार कोरोनाकाल में हुए बंदी के कारण हमलोग पहले ही बर्बाद हो चुके है ऊपर से पैसा फसाकर समान रखे है अब वो भी नहीं बिकेगा तो हम बर्बाद हो जाएंगे । इसी प्रकार आज चलाए गए अभियान के दौरान लंका चौराहे पर घूम रहे बुलेट राजाओं का खूब चालान काटा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!