104 केंद्रों पर कुल 39177 परीक्षार्थी देंगे बी एड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा,मास्क व सेनेटाइजर लाना आवश्यक
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/8अगस्त
जनपद में रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच कल रविवार को बी एड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है।इस बीच परीक्षार्थियों के लिए मास्क और सेनेटाइजर लेकर आना अनिवार्य किया गया है। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही सभी परीक्षार्थियों का थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही उन्हें परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में इस परीक्षा के लिए कुल 104 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 39177 परीक्षार्थियों को शामिल होना है। परीक्षा दो पालियों में होगी एक पाली के बाद पूरे परीक्षा केंद्र को सेनेटाई ज किया जाएगा उसके बाद द्वितीय पाली की परीक्षा आरंभ होगी।
फुलवरिया ओवरब्रिज के जल्द निर्माण को लेकर हुई बैठक क्षेत्रीय लोगों को विश्वास में लेकर कार्य करने की हुई बात
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/8अगस्त
फुलवरिया ओवरब्रिज निर्माण में हो रही देरी को देखते हुए अधिकारियों ने बैठक कर भूमि अधिग्रहण में आ रही समस्या व उसके समाधान पर चर्चा की ।बैठक में अधिकारियों ने कहा कि जिनका भूमि ,मकान अधिग्रहण करना है उनको पहले बदले में मिलने वाले भूमि व मकान को दिखाकर संतुष्ट किया जाए ताकि उनका विश्वास बढ़ सके।इस संबंध में एडीएम प्रशासन रण विजय सिंह ने बताया कि फुलवरिया क्षेत्र के जो लोग मुआवजा ले चुके हैं उन्हें वहा से शिफ्ट करने का कार्य किया जाय साथ ही विरोध करने वाले लोगों से एडीएम ने अपील की है कि यह शासन की महत्वपूर्ण योजना है। ऐसे में किसी के बहकावे में ना आए अगर कोई बाहरी तत्व इसमें राजनीति की रोटी सेकने की कोशिश करेगा तो ऐसे लोगों से भी सख्ती से निपटा जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी, सीओ कैंट, एसओ कैंट, तहसील व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी शामिल रहे।
गंदे पेयजल आपूर्ति को लेकर लोगो ने जताया विरोध
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/8अगस्त
लंका थाना क्षेत्र के नरिया,पांडेय महाल,साकेतनगर,आदि कई क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रहे गंदे व बदबूदार पेयजल की सप्लाई से आक्रोशित लोगो ने आज क्षेत्रीय पार्षद कमल पटेल के नेतृत्व में जलकल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान लोगो ने कहा कि पिछले कई दिनों से हमलोग गंदा पानी पीने को मजबुर है ।कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई लेकिन शिवाय आश्वासन के कुछ भी नहीं मिलता।प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से पूर्व सपा पार्षद वरुण सिंह,आलोक गुप्ता,किरण देवी,सुनीता,महेंद्र,दिनेश समेत दर्जनों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
नगर आयुक्त व जल कल महाप्रबंधक ने संयुक्त दौरा कर देखी सीवर की समस्या
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/8अगस्त
पिछले कुछ दिनों से शाही नाले में ओवरफ्लो के कारण क्षेत्रो में सड़कों पर बह रहे सीवर के समस्या के समाधान को आज नगर आयुक्त गौरांग राठी , महाप्रबंधक जल कल नीरज गौड़ व स्वास्थ अधिकारियो ने संयुक्त रूप से कबीर चौरा,हीरापुरा,बड़ी पियरी आदि क्षेत्रो का दौरा कर क्षेत्रीय लोगो को समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।आपको बताते चले कि बारिश शुरू होने के बाद से ही कई इलाकों में सीवर का पानी ओवरफ्लो करके सड़कों व गलियों में बहने लगा है जिससे आवागमन में समस्या होने के साथ बीमारी फैलने का खतरा भी बढ जाता है ।जिसको देखते हुए वार्ड नम्बर 60,57 के सभासदों ने निगम में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी जिसके बाद आज संबंधित अधिकारियो ने क्षेत्र का दौरा कर समस्या के तुरंत समाधान का आश्वासन दिया।इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
जलजमाव समस्या से परेशान डीरेका कर्मचारियों ने खुद थामा मोर्चा
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/8अगस्त
पिछले कई दिनों से डीरेका के कंचनपुर कॉलोनी में हुए जलजमाव की समस्या से परेशान कर्मचारीयो ने आज संयुक्त सचिव रवि नारायण सिंह व कर्मचारी परिषद सदस्य अजीमुल हक के नेतृत्व में सिविल विभाग के पूरे टीम के साथ जेसीबी मशीन लेकर खुद मोर्चा थाम लिया। कर्मचारियों के अनुसार उक्त समस्या के समाधान को कई बार उच्चाधिकारियों से परिषद द्वारा अनुरोध किया गया परंतु अभी तक कोई परिणाम ना देख कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव समस्या समाधान हेतु स्वयं निकल पड़े |इस कार्य के लिए डीरेका वासियों ने एवं डी एल डब्ल्यू मेन्स यूनियन के महामन्त्री अरविन्द श्रीवास्तव ने संयुक्त सचिव एवं कर्मचारी परिषद सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया
यादें : का गुरु…! आखिर बिना बताए चले गए?
@बनारस/इनोवेस्ट डेस्क/8अगस्त
कितना मुश्किल होता है, एक पत्रकार का उन खबरों को लिखना, जो लाशों से गुजरी हों…। जो अस्पताल में चीखी हों…। जो आंसू बहाकर सामने आई हों…। साथी पत्रकार राकेश चतुर्वेदी के यूं ही अचानक चले जाने के बाद आज पहली बार महसूस हो रहा है कि कितना मुश्किल होता है, गिरते हुए आंसुओं को लफ्जों में बताना…। बनारस के फक्कड़ पत्रकार राकेश को अनगिनत आंखें तलाश रही हैं। हमारे सवाल पर सवाल कर रही हैं। आखिर कौन गुनहगार है राकेश चतुर्वेदी की मौत का?
राकेश कोई मामूली इंसान नहीं थे। वो काशी के सेलिब्रिटी पत्रकार थे। इनके अंदर एक ऐसा जिंदादिल इंसान था, जो समाज का दर्द, सिसकियां, करुणा-पीड़ा और प्राणों के चीत्कार की भाषा पल भर में पढ़ लेता था। हमेशा सामाजिक दायित्वों की गठरी लादकर चलने वाले राकेश बीएचयू गए तो नहीं लौटे। झटपट चल दिए। साथी पत्रकार जब वहां हालचाल लेने पहुंचे तो एंबुलेंस पर लदी इनकी लाश के डरावने सायरन कानों के पर्दे को चीरते नजर आए। इस मंजर को जिन पत्रकार साथियों ने देखा है, उनकी जुबां से कोई शब्द नहीं फूट पा रहे हैं। शहर के एक सेलिब्रिटी पत्रकार की लाश सरकार और नौकरशाही के लिए अब शायद कोई मायने नहीं रखती। कलेक्टर को छोड़ दें तो एक भी अफसर और नेता-परेता सांत्वना के दो शब्द भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।
एकवो भी दौर था जब बनारस शहर के अस्पतालों में पत्रकारों को कामन आदमी की तरह इलाज से लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती थी। सांसदों और विधायकों की तरह मिलती थीं चिकित्सकीय सुविधाएं। सिविल सर्जन तक खड़े हो जाया करते थे। आज उस बनारस का पत्रकार भीड़ में मर रहा है जहां के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। मोदी ने बीते 21 मार्च को जनता कर्फ्यू के संबोधन के दौरान मीडिया को आवश्यक सेवाएं घोषित किया था। मीडिया आवश्यक सेवाओं का हिस्सा हैं, मगर हमारे साथ समाज बहिष्कृत जैसा व्यवहार हो रहा है?
कोरोना से कोई अछूता नहीं। बनारस के नेताओं को भी हो रहा है, लेकिन राकेश की तरह कोई यूं ही रुखसत नहीं हो रहा है। नेताओं के पास अकूत दौलत है। इनके इलाज दिल्ली के तारांकित होटलों में हो रहे हैं। हम तो कीड़ों-मकोड़ों से भी बदतर हो गए हैं। बड़ा सवाल यह है कि चौबीस घंटे ड्यूटी करने वाले चौथे खंभे की हालत आखिर किसने बिगाड़ी है?
राजधानी लखनऊ में पत्रकारों के कोरोना इलाज के लिए किंग जार्ज मेडिकल कालेज में कमरे आरक्षित कर दिए गए हैं। इलाज-भोजन की अच्छी सुविधाएं हैं? बनारस में पिछले पांच महीनों में ऐसा कोई माड्यूल डेवलप नहीं हो सका, जो लोकतंत्र के चौथे खंभे को अहसास करता हो कि कोरोना के संकटकाल में उसका और उसके परिवार का जीवन सुरक्षित है। बनारस शहर में बहुत से पत्रकार हैं जो जीवन के आखिरी पादान पर हैं। कोरोना का खतरा इन्हें सबसे ज्यादा है, लेकिन क्या निर्मम प्रशासन ने इनके लिए कभी कुछ सोचा?
बनारस के किसी अस्पताल में कोरोना पीड़ित पत्रकारों के लिए कोई इंतजाम नहीं, कमरे नहीं। दवाएं नहीं, पानी नहीं है। इलाज की कौन कहे, कोरोना जांच के लिए अलग से कोई इंतजाम तक नहीं। सरकार के तमाम दावों के बावजूद कोई बीमा नहीं। हम आवश्यक सेवाओं के क्रम में सबसे नीचे हैं। आखिर क्यों?
साथी राकेश को कोरोना ने चुपचाप दबोच लिया और वो दुनिया से रुखसत हो गए। चौबेपुर के एक मामली गांव को जन्मे राकेश की रुखस्ती इतनी खामोश और गुमनाम रहेगी? किसी को एहसास तक रहीं था। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से बीमार थे। फेसबुक पर मैने भाई धर्मेंद्रजी की पोस्ट पढ़ी तो जहन सुन्न हो गया। मुझे नहीं पता था किससे क्या सवाल पूछूं? कोरोना का जख्म हमने गहराई से सहा है। पूरी रात सो नहीं सका। क्या लिखता-जख्म…, दर्द…, बेचैनी.. और सामने पड़ी साथी राकेश चतुर्वेदी की लाश। थोड़ा संयत हुआ तो किसी तरह यह पोस्ट लिख पा रहा हूं।
राकेश चतुर्वेदी पत्रकारों की आवाज थे। उनके अचानक रुखसत होने से बनारस शहर के ढेरों पत्रकारों की उम्मीदों की मौत हुई है। वो उम्मीदें जो सिर्फ राकेश ही जगाते थे। वो इकलौते ऐसे पत्रकार थे जो ग्रामीण जिंदगियों को पर्दे से पार जाकर देखने का हिम्मत और हौसला रखते थे। मुझे याद है। सर्दी के दिनों में उन्होंने पत्रकारों के लिए महीनों योगा कैंप लगवाया था। क्या-क्या नहीं किया सबके उत्थान और तरक्की के लिए। उनका कोई अपना स्वार्थ नहीं था। वो सबके लिए सोचते थे। वो नीतियों में यकीन करते थे, व्यक्तियों में नहीं। हर गलत आदमी से भिड़ने का माद्दा रखते थे। न कोई खौफ, न घबराहट। कोई भी मिलता था तो उनकी मुस्कुराहट जिंदगी की ढेर सारी कड़ुवाहट हर लेती थी। मुझे याद है कि वो अक्सर ताज होटल के सामने दुकान पर पान का लुक्मा घुलाने जरूर पहुंचते थे। ‘फाइव स्टार’ के नाम से प्रचलित पान की उस दुकान पर न जानें कितनी नजरें सालों-साल राकेश को ढूंढेंगी। मगर अफसोस, राकेश लौटकर नहीं आएंगे।
कोरोनावायरस दुनिया के हर हिस्से में फैल रहा है। ऐसे में करोड़ों लोगों को खबरें देने के काम की वजह से मीडिया लगातार चौकस बना हुआ है, जबकि मीडियाकर्मियों के संक्रमित होने का जोखिम सबसे ज्यादा है। मुझे याद है कि कोरोना संकटकाल के शुरुआती दौर में 75 दिनों तक मैने खुद स्टोरियां कीं। मैं खुद जब हॉटस्पॉट में जाता था तो एक सामान्य फेस मास्क और सेनिटाइजर की एक छोटी सी शीशी और बाबा भोले से प्रार्थना के अलावा मेरे पास सुरक्षा का कवच नहीं होता था। निश्चित रूप से खबर कवर करते समय डर होता है।
कोरोना की बीमारी से उबरने के बाद जब हम अपने आसपास के घटनाक्रम के बारे में सोचते हैं तो आप अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर डरते हैं। अब हमारी खबरें भी बदल गई हैं। खामियां खोजने के बजाय इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कोरोना योद्धा काम कैसे कर रहे हैं? हम कोशिश कर रहे हैं कि लोगों में डर और घबराहट पैदा न हो। ऐसे समय में सच्चाई दिखाना जरूरी है, मगर जिम्मेदार रहना भी वक्त की दरकार है। कोरोना के संकटकाल में अब जमीनी खबरें देना बड़ा मुश्किल काम है। भले ही सूचनाएं उपलब्ध हों, लेकिन कोई भी कार्यालय में बैठकर ही खबरें देने वाला पत्रकार नहीं बनना चाहता है। ऐसे संकट में पत्रकार के लिए जमीन पर होना जरूरी है।
बनारसी पत्रकार अपने जुनून की वजह से अपनी सुरक्षा से समझौता कर रहे हैं। मौजूदा दौर में कोरोना को लेकर पत्रकारों के सामने बड़ा संकट है। जो पत्रकार संक्रमित हुए हैं, उन्हें लेकर संकट कुछ ज्यादा ही है। लोगों को लगता है कि आप उन्हें भी संक्रमित कर देंगे। अगर आप कोरोना संक्रमित हैं तो आपके मन में हमेशा गलती की भावना रहेगी। मेरे पास अपने अनुभव को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं। अगर मीडिया के चौथे खंभे हैं तो बीमारी कतई नहीं पालिए। तुरंत कोरोना जांच और इलाज कराइए। बचने का दूसरा कोई रास्ता नहीं है। यह जान लीजिए कि कोरोना से भी वही इंसान मरते हैं जो दिमागी तौर पर मरने के लिए तैयार हो जाते हैं।
साभार fb विजय विनीत संपादक जनसंदेश टाइम्स