
धार्मिक व पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार हिन्दू धर्म में कार्तिक मास को अत्यन्त पावन मास माना गया है। धर्म उत्सव की श्रृंखला इसी मास से प्रारम्भ होती है। इस बार कार्तिक मास 21 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर 19 नवम्बर तक रहेगा । ज्योतिषविद् विमल जैन ने बताया कि शरद पूर्णिमा से ही भगवती श्रीलक्ष्मीजी की महिमा में उनकी आराधना के साथ दीपदान करके कार्तिक मास के यम-संयम नियम एवं धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ हो जाते हैं। शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि कार्तिक मास के समान कोई दूसरा मास नहीं है, सतयुग के समान कोई युग नहीं है, वेद के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगाजी के समान कोई तीर्थ नहीं है।
स्कन्दपुराण के अनुसार यह मास लक्ष्मी प्रदाता,सद्बुद्धिदायक एवं आरोग्यप्रदायक माना गया है। वर्ष के द्वादश मास में कार्तिक मास को ही धर्म-अर्थ-काम और मोक्ष को देने वाला माना गया है। कार्तिक मास भगवान श्रीविष्णुजी व श्रीलक्ष्मीजी को समर्पित है। कार्तिक मास में तुलसीजी व पीपल वृक्ष की पूजा की जाती है। इस मास में यमदेव को प्रसन्न करने के लिए आकाशदीप प्रज्वलित किए जाते हैं। कार्तिक मास में एक माह तक आंवले के वृक्ष का सिंचन व पूजन करना फलदायी माना गया है। मासपर्यन्त भगवान विष्णुजी को आंवला अर्पित करके उनका पूजन करने पर लक्ष्मीजी की प्राप्ति बतलाई गई है।
कार्तिक मास में क्या करे
काला तिल व आंवले का चूर्ण लगाकर स्नान करने से समस्त पापों का शमन होता है। कार्तिक मास में ब्रह्मचर्य नियम का पालन करना चाहिए। भूमि पर शयन करें ब्रह्ममुहूर्त में (सूर्योदय से पूर्व) उठकर स्नान व ध्यान करना चाहिए। गंगाजी में कमर तक जल में खड़े होकर पूर्ण स्नान करना चाहिए। सात्विक भोजन करना चाहिए। पीपल वृक्ष व तुलसी जी के पौधे की भी धूप-दीप से पूजा करें। कार्तिक मास में नियमपूर्वक गंगा स्नान करके व्रत रखकर भगवान विष्णुजी का पूजन करना विशेष पुण्य फलदायी माना गया है। मान्यता के मुताबिक श्रीकृष्ण-राधा का पूजन-अर्चन करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है। जिससे जीवन में सुख-समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है।
कार्तिक मास में क्या न करें ?
कार्तिक मास में व्रत कर्ता या साधक को अपने घर के अतिरिक्त किसी दूसरे का कुछ भी (अन्न) ग्रहण नहीं करना चाहिए। चना, मटर, उरद ,मसूर राई लौकी , गाजर, बैगन और वासी अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए। साथ ही लहसुन प्यान और तेल का उपयोग करना चाहिए। शरीर में तेल नहीं लगना चाहिए। कार्तिक मास को द्वितीय तिथि के दिन तेल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। कार्तिक में स्नान करने वालों को केवल कार्तिक कृष्ण( नरक) चतुर्दशी के दिन ही तेल लगाना चाहिए। मास के अन्य दिनों में तेल नहीं लगाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इसमें भगवान विष्णुको महिमा में व्रत रखने पर ग्रहजनित दोषों से मुक्ति मिलती है तथा संकटों का भी धारण करना चाहिए।
लेटेस्ट खबरें, इन्हें भी पढ़िए –
कार्तिक पूर्णिमा तक जलेगी पुलिस और पीएसी शहीद वीर जवानों के लिए आकाशदीप , कल होगी शुरुआत
ब्रह्मसेना ने सांसद के बयान पर जताई नाराजगी,कहा बिना शर्त अविलंब मांगे माफी
रक्षक ही भक्षक बनता जा रहा है, आमजन किस से करें उम्मीद
अधिवक्ताओं ने जताई नाराजगी, अधिवक्ता प्रॉटेक्शन लागू हो
मंगलवारीय धर्मनगरी में पढ़िए, माता लक्ष्मी के जन्म , माता पिता और बेटों सहित अन्य अनसुनी जानकारियां
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा की तिथियां घोषित
25 अक्टूबर के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे पर अजय राय ने उठाये गम्भीर प्रश्न
25 अक्टूबर को अपराह्न 2.30 पीएम होंगे बनारस, देंगे 38 परियोजनायों दिवाली गिफ्ट
बनारस अधिकारियों के लिए बना प्रयोगशाला
21 अक्टूबर को आप निकालेगी वाराणसी में “फ्री बिजली गारंटी पदयात्रा”
20 अक्टूबर को करे ये उपाय , रोग, शोक और दरिद्रता का होगा नाश
बनारस के दो लाख भीड़ में होगा आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ
काशी की सबसे प्राचीन दुर्गा पूजा , जहां डोली से की जाती है मूर्ति विसर्जित
वो दिव्य स्थान जहाँ भीष्म ने काशी के तीन राजकुमारियों के हरण के बाद तप कर पाई थी शक्ति
वीडियो – इस नवरात्र में घर बैठे दर्शन करिये अलग अलग देवी का दर्शन –
माता विध्याचल की दिव्य आरती, अपने में भाग्य को बदलने के लिए पूरी आरती देखिए