खबरें फटाफट

 हैरान करने वाला खुलासा – एनसीईआरटी सर्वेक्षण में चौकाने वाले तत्य सामने आया है।  सर्वेक्षण के अनुसार 27 फीसदी छात्रों के पास स्मार्टफोन और लैपटॉप की अनुपलब्धता और बिजली की समस्या ऑनलाइन शिक्षा में बड़े रूकावट दाल रही है।
 अब सोना हुआ सस्ता –  गोल्ड की कीमतें 2132 रुपये तक घट गई हैं।  वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में 4000 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है।
कोरोना स्कॉलरशिप – प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक तथा नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ विक्रम सिंह ने के अनुसार  विश्वव्यापी कोरोनावायरस संक्रमण से लड़ रहे योद्धाओं के बच्चों को विश्वविद्यालय छात्रवृत्ति प्रदान करेगा।  जिनमें पुलिसकर्मी, डॉक्टर, पत्रकार, पैरामेडिकल कर्मियों, स्वच्छताकर्मियों शामिल है।
 कोरोना खतरा —  वैज्ञानिक संस्थाओं CSIR-CCNB और CSIR-IICT ने  मिलकर हैदराबाद के 80 फीसदी STP की जांच की तो पता चला कि करीब 2 लाख लोग लगातार अपने मल से कोरोना वायरस के जैविक हिस्सों को रोज निकाल रहे हैं। जब इस आंकड़ों की जांच की गई तो पता चला कि हैदराबार में करीब 6.6 लाख लोग कोरोना से बीमार हैं
सौर ऊर्जा को बढ़ावा –  यूपी 2022 तक 10700 मेगावाट सौर ऊर्जा के उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करेगा। अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, गोरखपुर व प्रयागराज वर्ष 2024 तक चरणबद्ध तरीके से सोलर सिटी के रूप में विकसित होंगे।
प्रशांत भूषण प्रकरण – अदालत की अवमानना के दोषी ठहराए गए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को आज सुप्रीम कोर्ट ने अपने बयान पर ‘दोबारा विचार’ करने के लिए दो-तीन दिन का वक्त दिया है।  जिसपर भूषण ने कहा कि अदालत को लेकर मेरे ट्वीट बतौर नागरिक अपना कर्तव्य निभाने के लिए किए गए थे और मैं अदालत से दया की मांग नहीं करता हूं, मुझे जो सजा मिलेगी वो मंजूर है।
 नेपाल सीमा सील –  नेपाल के काठमांडू नगर महापालिका में कोरोना महामारी के बढ़ते मरीज को देखते हुएभारतीय व नेपाली मालवाहक ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ये रोक भोजन, सब्जियां, चिकित्सा, ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं के ठोने वालो वाहनों पर नहीं  है।
पेट्रोल डीजल बढ गए दाम –  सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल  भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ने एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है।  आपको बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।

अद्भुत अकल्पनीय  – घर की छत पर विमान 
महाराष्ट्र सरकार कांदिवली में अपने घर की छत पर पूरी तरह ‘भारत में निर्मित’ विमान बनाने में लगे कैप्टन अमोल यादव को हर संभव मदद मुहैया कराएगी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पहले चरण की परीक्षण उड़ान के लिए पिछले साल अनुमति दी थी जो सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।इस विमान को अगले चरण के परीक्षण के लिए 2,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ान भरना होगा। अमोल जेट एयरवेज के पूर्व पायलट रह चुके हैं।

 

 

आज

दूकान ऑफिस के लिए नया फरमान – बनारस में अब  दुकानें और दफ्तर को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक खोलने की इजाजत है।। ग्यारह बजे से पहले कोई दुकान नहीं खुलेगी। कार्यालय का समय सुबह 9 या 10 बजे से अधिकतम सायं 5 बजे तक होगा। इसमें बैंक, एलआईसी, केन्द्रीय कार्यालय और राज्य सरकार शामिल होंगे। जो कार्यालय 24 घण्टे खुलते हैं, पहले की तरह खुलेंगे। हरितालिका तीज के कारण 21 और 22 अगस्त को मिठाइयों, दूध, दूध प्रोडक्ट के साथ खान-पान की दुकानें दोनों दिन सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक खुल सकेंगी।
27 वें स्थान पर बनारस – बनारस गंगा किनारे बसे शहरों में बनारस सबसे स्वच्छ है।  नई दिल्ली में स्वच्छ महोत्सव के दौरान वाराणसी की मेयर और अधिकारियों ने वर्चुअल पुरस्कार लिया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का परिणाम में 27 वें पर  और  प्रदेश में छठें स्थान पर रहा। पिछले साल बनारस का 70वां स्थान आया था।
आज से हैदराबाद की उड़ान – हैदराबाद की सीधी उड़ान आज से शुरू होगी। स्पाइसजेट का ये विमान दोपहर 12.55 उड़कर 2.50 पर बनारस पुनः बनारस से 3.35 पर 5.15 पर हैदरावाद पहुंचेगा।
नमो नमो – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जल्द ही एक और विश्व विद्यालय खुलने जा रहा है। नाम होगा आदर्श नरेंद्र दामोदरदास मोदी अंतरराष्ट्रीय विश्व विद्यालय। ये पिंडरा तहसील के उंदी गांव में १९० बीघे क्षेत्र में होगा । उदेश्य सब पढ़े–आगे बढ़े’ है। छात्रों को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही मुख्य फोकस सामाजिक मूल्यों‚ महिलाओं में कौशल विकास व आत्मनिर्भर शिक्षा होगा। वहीं बेटी–पढ़ाओ‚ बेटी बचाओ के तहत छात्राओं की फीस पूरी तरह माफ रहेगी।
चुनावी आहट – ग्राम पंचायतों के कार्यकाल के समापन का समय नजदीक देख ग्राम प्रधान का आगामी चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की सक्रियता अब ब्लाक मुख्यालय पर तेज होती दिख रही है। पंचायत चुनाव के भावी प्रत्याशियों व समर्थकों की ओर से जहां एक ओर अपनी–अपनी ग्राम पंचायतों में सरकारी धन के दुरु पयोग से सम्बन्धित भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर जांच कराने की मांग की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर कई ग्राम पंचायतों के आय–ब्यय से सम्बन्धित जानकारियां सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगी जा रही है ।

https://innovest.co.in/1950/

https://innovest.co.in/2019/

https://innovest.co.in/2048/

https://innovest.co.in/2024/

https://innovest.co.in/2021/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!