
महिलाओं ने किया प्रदर्शन – रोहनिया थाना अंतर्गत करसड़ा ग्राम सभा में चुनार रोड पर खोली सरकारी देशी शराब की दुकान को बंद करवाने की मांग के साथ गुरुवार को महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
सेनीटाइज़ेशन का बीड़ा – पिछले छह महीने से काशी की गलियों को कोरोना के संक्रमण से मुक्त कराने के लिए कमर कस चुके संकठा गली निवासी सोमनाथ तिवारी । 55 वर्षीय सोमनाथ तिवारी अलसुबह पीठ पर सेनेटाइजर मशीन लाद कर काशी की गलियों में निकल पड़ते हैं और 12 बजे तक गलियों को सेनटाइज करते रहते हैं।
पढ़िए –
IPL – मनोरंजन या बर्बादी – पहला अंक
थानाध्यक्ष लाइन हाज़िर – गुरूवार की बड़ागांव थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने कई खामियां पकड़ी।
इस बात से नाराज़ एसएसपी ने थानाध्यक्ष बड़ागांव अजीत कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
ईएसआईसी हास्पिटल का निरीक्षण – मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा गुरुवार को ईएसआईसी हास्पिटल पांडेयपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कोविड के L-1 श्रेणी के इस अस्पताल के अंदर की गयी व्यवस्थाओं को जांचा और परखा।
पढ़िए –
काशी की बेटी ,भारतीय वायु सेना में राफेल विमान की पहली महिला पायलट
रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन – डीरेका कारखाने के पूर्वी गेट पर पूना पैक्ट दिवस पर आल इंडिया एसटीएसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोशिएसन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया । कर्मचारियों का कहना था की रेलवे से पहले सफाई कर्मियों का पद समाप्त किया गया। अब कुछ ट्रेनों को सरकार द्वारा निजी ऑपरेटरों को देने का निर्णय किया जा रहा है।
वर्चुअल अधिवेशन का आयोजन, सपा पार्षदों ने उठाई मांग – हारून अंसारी पार्षद वार्ड नंबर 73 लल्लापुरा कलां के नेतृत्व में गुरुवार को सपा पार्षदों ने महापौर कार्यालय में मिनी सदन की करवाई वर्चुअल पैलटफार्म पर शुरू करने के सम्बन्ध एक पत्र सौंपा।
कंगना रनौत की प्रॉपर्टी तोड़ने के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनवाई कल तक टली – बीएमसी के अधिकारी ने जवाब देने के लिए 2 दिन का वक्त मांगा
HC ने BMC को फटकार लगाते हुए कहा कि तोड़ने में तो बिल्कुल समय नहीं लगता, जवाब देने के लिए समय मांग रहे हैं
पढ़िए –
city crime – खून की प्यासी बंजर जमीं और चोरो के रडार पर दुकानदार
UN आम सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
शनिवार शाम करीब 6:30 बजे पीएम मोदी का संबोधन
इस साल कोरोना के चलते वर्चुअल होगी आम सभा डिप्टी सीएम करोना पीड़ित
कोरोना से पीड़ित दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ICU में भर्ती, हालत स्थिर
शिक्षक भर्ती का आदेश – शिक्षा विभाग में 69000 शिक्षक भर्ती में 31661 पदों को भरने का शासनादेश जारी कर दिया गया है।