
बंद हुई वाराणसी कचहरी-सदर तहसील के कर्मचारी को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। वहीं मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायलय के एसीजीएम के बाबू, डीएम नजारत कार्यालय में तैनात आदेशवाहक और एक अधिवक्ता की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से हड़कंप मच गया है।
यह भी जानिए ( ज्योतिष )
कुछ ऐसा होगा अगले 18 महीने तक राहु और केतु का धमाल
दुष्कर्म के खिलाफ सपाइयों का प्रदर्शन – पीड़ित लड़की के मौत के बाद राजनीतिक पार्टियों ने भी अब प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है। मंगलवार को सपा कार्यकर्ताओं ने बीएचयू गेट पर कैंडल मार्च निकाल कर और पुतला फूंक कर हाथरस में हुए इस भयानक अपराध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
एडिशनल एसपी हुए इधर से उधर -एसएसपी अमित पाठक ने अभी तक क्षेत्राधिकारी पिंडरा रहे एडिशनल एसपी अनिल राय को क्षेत्राधिकारी वीआईपी की ज़िम्मेदारी दी है। अभिषेक कुमार पांडेय को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय/भवन/ आंकिक से क्षेत्राधिकारी पिंडरा के पद पर और एडिशनल एसपी ज्ञान प्रकाश राय को क्षेत्राधिकारी वीआईपी से पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय/भवन/रिट/आंकिक के पद पर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़िए
@बnaras – जयंती विशेष – सलाम ,माँ भारती के सपुत्र भगत सिंह को
सुबह 7 बजे – खबरें फटाफट अंदाज में
ग्रामीण इलाकों में पर्यटन की तैयारी-वाराणसी आने वाले विदेशी पर्यटकों को वाराणसी जिले के गांवों की सैर के लिए एक गाइड के साथ ले जाया जाएगा। खासकर उन गांवों में, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में गोद लिया है और विकसित किया है।
मिली 2 करोड़ 80 लाख रुपये की सौगात-बनारस के हस्तशिल्पियों के बेहतरी एवं उनके विकास के लिए 2 करोड़ 80 लाख रुपए की” इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एंड प्रमोशन आफ हैंडीक्राफ्ट आफ वाराणसी” परियोजना की बड़ी सौगात मिली है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने ली भाजपा की सदस्यता-पूर्व कांग्रेस विधायक अजय राय के करीबी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय बहादुर सिंह उर्फ़ बच्चा सिंह ने सोमवार को भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण कर ली। भाजपा के पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के साथ बच्चा सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की और भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की।
बलिया के चर्चित खाद्यान घोटाले के आरोपी पूर्व बीडीओ गिरफ्तार – तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड विकास हनुमानगंज जनपद बलिया को मंगलवार को सर्किट हाउस, भोजूबीर के पास से आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी (ईओडब्लू) ने गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता हारी जिंदगी की जंग-यूपी के हाथरस में हैवानियत का शिकार हुई दलित गुड़िया जिंदगी से जंग हार गई। हैवानों ने गैंगरेप के बाद उसकी जीभ भी काट दी थी। उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई थी। वारदात के बाद वह एक हफ्ते से ज्यादा बेहोश रही थी। सोमवार को ही हालत खराब होने के बाद किशोरी को एम्स दिल्ली ले जाया गया था। मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे उसने दम तोड़ दिया।
56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा-चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर समेत कई प्रदेशों की 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को गिनती की जाएगी। हालांकि, चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव नहीं होगा। बिहार से लोकसभा की एक सीट वाल्मीकि नगर पर भी उपचुनाव होगा। यहां मतदान 7 नवंबर को होगा तथा मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी। इसके साथ ही मणिपुर की 4 विधानसभा सीट पर उपचुनाव 7 नवंबर को होगा।