
मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम की जयंती – प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में स्थित लोक समिति आश्रम में भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई।
‘एक काशी एक पास’ की व्यवस्था- वाराणसी पर्यटन को बढावा देने के लिए जल्द ही सैलानियों को रमणीय स्थलों को घूमने के लिए एक विशेष योजना ‘एक काशी-एक पास’ का शुभारम्भ होने जा रहा है यह जानकारी कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया ।
नेता जी के लिए हुआ रूद्राभिषेक-सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के कोरोना पॉजिटिव होने पर दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ के अंदर मौजूद मणि मंदिर में समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव तनुज पांडेय के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने महादेव का रुद्राभिषेक किया और सपा सुप्रीमो के बेहतर स्वास्थ की कामना की।
पढ़िए
हिन्दुओं का कब्रिस्तान , कहाँ और आखिर क्यूँ …
विद्यापीठ फर्जी नियुक्ति मामला- काशी विद्यापीठ के छात्रनेता विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्ति का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे हैं औऱ मांग कर रहे हैं कि नियुक्ति की जांच करवाते हुए विश्वविद्यालय के मौजूदा चीफ प्रॉक्टर को उनके पद से हटाया जाए कल कर सकते हैं प्रेस वार्ता
पढ़िए
कूड़ा से खाना ढूंढता इंसान , भूख की इम्तिहान
वाराणसी में त्योहारों को लेकर प्रशासन हुआ सख्त – पुलिस प्रशासन ने किया रुट मार्च विभिन्न स्थानों पर चला चेकिंग अभियान सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया मार्च
बिहार चुनाव
पोस्टर पर विवाद– हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने लोजपा नेता द्वारा एक पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किये जाने पर आपत्ति दर्ज की है। ध्यान रहे अपने पोस्टर पर एक तरफ अपने पिता की तस्वीर तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाई है
VIP के 11 प्रत्याशी घोषित-मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सभी 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी को एनडीए में सीट बंटवारे के तहत बीजेपी ने अपने कोटे की 121 सीटों में से 11 सीटें दी है।
प्लूरल्स पार्टी ने जारी की प्रत्याशीयों की लिस्ट-‘सबका शासन’ का नारा देने वाली नवगठित प्लूरल्स पार्टी ने दूसरे चरण के तहत होने वाले 94 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसके साथ ही प्लूरल्स ने 94 में से 73 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं।
द प्लूरल्स पार्टी की CM कैंडिडेट पुष्पम प्रिया चौधरी – पुष्पम प्रिया ने नामांकन के साथ भरे अपने शपथ पत्र में कहा है कि उनके पास पांच लाख का नीलम और तीन लाख का पुखराज है। इसके अलावा पुष्पम प्रिया के पास न तो घर है, न मकान और न ही वाहन है। द लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिक्स साइंस से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्राप्त पुष्पम प्रिया ने शपथ पत्र में अपने आय की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि उनकी आय का सोत्र कंसलटेंसी है। उनकी उपजीविका राजनीति है। पुष्पम प्रिया के पास कुल चल संपत्ति 15 लाख 92 हजार 487 रुपए की है तो वहीं अचल संपत्ति के नाम पर शून्य है। इन्होंने बांकीपुर से किया है नामांकन।
नीतिश कुमार का एलान-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि फिर काम करने का मौका मिला तो बेटियों को इंटर पास करने पर 25 हजार और स्नातक उत्तीर्ण होने पर 50 हजार की प्रोत्साहन राशि देंगे। महिलाओं और युवाओं के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों का उत्थान के लिये हम निरंतर काम कर रहे हैं।
नहीं मिलेगा आग- सुनील कुमार राम डोम समाज का कहना है कि यदि जनता दल यू ने डोम समाज की एकमात्र पदाधिकारी को टिकट नहीं दिया तो डोम समाज अब आगे से किसी भी नेता को आग नहीं देगा।