ख़बरें फटाफट- बिहार चुनाव संग बनारस की खबरें

ख़बरें फटाफट- बिहार चुनाव संग बनारस की खबरें

ज्ञानवापी कूप तैयार –विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह के चारों ओर तैयार विशाल परिक्रमा मंडप ज्ञानवापी के उत्तरी हिस्से में आकार लेने लगा है। कॉरिडोर पूरब से पश्चिम की ओर बढ़ रहे इस मंडप का निर्माण खूबसूरत मेहराबदार पत्थरों से काराया जा रहा है। पूरब से पश्चिम की ओर करीब 40 फुट आगे बढ़ते ही यह परिक्रमा मंडप, ज्ञानवापी कूप को अपनी परिधि में ले लेगा। यह दूरी अब चंद फुट की ही रह गई है। बताते हैं कि औरंगजेब काल में तोड़े जाने से पहले ज्ञानवापी और ज्ञानवापी कूप आदिवश्वेश्वर मंदिर परिसर में ही थे।

पढ़िए

प्रथम दिन शैलपुत्री – देवी पर्व नवरात्र की सारी जानकारियॉं

शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया — कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि योगी शासन में प्रदेश में बेसिक शिक्षा के हालत काफी सुधरे हैं। हम बेसिक शिक्षा के सुनहरे भविष्य की तरफ जा रहे हैं।

PBCR रिपोर्ट -महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र और होमी भाभा कैंसर अस्पताल की ओर से शुक्रवार को जारी जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री (PBCR) के अनुसार वाराणसी में पुरुषों में होने वाला हर तीन में से एक व्यक्ति का कैंसर मुख से सम्बंधित है।

इसे भी पढ़िए
इस बार देवी का वाहन घोड़ा होने से देश में हो सकती है राजनीतिक उथल-पुथल

दुकान में लगी भीषण आग–कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी विशेश्वरगंज स्थित रुई की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी।

मॉडल विलेज के रूप में विकसित पूर्वांचल के 4 जिलें- वाराणसी के संयुक्त प्रयास से भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित बायोटेक किसान पर योजना के अंतर्गत किसानों के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

60 दिनों का हिंदी महीना आज अंतिम दिन


त्यौहार में सर्तकता-
त्यौहार को लेकर कैंट रेलवे स्टेशन पर किया गया मॉक ड्रिल ,जीआरपी , आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग
स्टेशन पर डॉग/बम स्क्वायड दस्ते के साथ परखी गयी सुरक्षा व्यवस्था।

फिर जगमग होगा बाजार-जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा बताया गया कि रविवार दिनांक 18-10-2020 से जनपद की सभी दुकानें, माल्स, रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स, सिनेमहाल, होटल्स, जिम आदि पूरी तरह से खुलेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण दुकानें व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान के खोलने पर पूर्ण या आंशिक प्रतिबंध लगाया गया था अब वे नवरात्रि के द्वितीय दिवस,रविवार दिनांक 18/10/2020 से कोरोना की बीमारी से पहले जिस प्रकार खुलती थीं उसी की भांति संचालित की जा सकेंगी।

मोक्षदायिनी कार्यालय का उद्घाटन-मोक्षदायिनी सेवा समिति वाराणसी के कार्यालय का उद्धघाटन जालान्स सिन्थेटिक्स के अधिष्ठाता व समिति के संरक्षक केशव जालान ने फीता काटकर किया। काशी मोक्षदायिनी सेवा समिति की स्थापना वर्ष 2014 में लावारिस, असहाय व निर्धनों के निःशुल्क शव दाह के उद्देश्य से की गई।

बिहार चुनाव

बीजेपी का चिराग पासवान पर हमला- जावड़ेकर ने कहा एलजेपी बिहार में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का नाम लेकर वोटरों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। जबकि बिहार में भाजपा का लोजपा से कोई संबंध नहीं है। बिहार में हमारा गठबंधन जेडीयू और हम के साथ है। बिहार चुनाव में तीन-चौथाई बहुमत से हमारा गठबंधन जीतेगा। उन्होंने कहा कि लोजपा ‘वोट कटुआ’ से ज्यादा कुछ नहीं है और यह बिहार चुनाव में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाएगी।

BSP उम्मीदवार साधु यादव पर FIR दर्ज – साधु यादव उर्फ अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने भी बीएसपी के प्रत्याशी के तौर पर गोपालगंज विधानसभा सीट से नामांकन किया है। आरोप है कि उनके नामांकन करने के दौरान पूरे शहर में हजियापुर से लेकर मौनिया चौक तक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में करीब 300 से लेकर 400 लोग शामिल हुए। बिना इजाजत रैली निकालने के आरोप में FIR दर्ज।

पीएम मोदी करेंगे 12 चुनावी रैलियां– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दर्जन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, सभी चुनावी रैलियों में उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच साझा करेंगे।

तेजस्वी यादव की खुली चुनौती— तेजस्वी ने सुशील कुमार मोदी को चुनौती दी कि अगर कोई एजेंसी उनके पास बची है तो वो उससे उनके खिलाफ जांच करवा लें, तेजस्वी ने कहा कि ऐसी कोई केंद्रीय एजेन्सी नहीं बची है जो उनके खिलाफ जांच नहीं कर रही है।

बॉलीवुड स्टार के बेटे की एंट्री-  बॉलीवुड स्टार और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा की भी बिहार चुनावों में पॉलिटिकल एंट्री हो गई है कांग्रेस ने उन्हें पटना जिले की बांकीपुर विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!