ख़बरें फटाफट- बिहार चुनाव स्पेशल संग शहर की खबरें

ख़बरें फटाफट- बिहार चुनाव स्पेशल संग शहर की खबरें

मां शैलपुत्री के पूजन अर्चना शुरू हुआ शारदीय नवरात्र- काशी के अलईपुर में मां शैलपुत्री का प्राचीन  मंदिर है। इस मंदिर की  मान्यता है कि नवरात्र के पहले दिन इनके दर्शन से भक्तों की हर मुराद पूरी होती है। नवरात्र में मां के दर्शन से वैवाहिक कष्ट दूर हो जाते हैं इतना ही नहीं यहां नवरात्र के पहले दिन भक्त मां के दर्शन को इतने आतुर रहते हैं कि नवरात्र के एक दिन पहले से ही मां के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी लाइन लग जाती हैं।

वाराणसी में मिशन शक्ति – महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति कार्यक्रम शारदीय नवरात्र की शुरुआत दिनांक 17 अक्टूबर 2020 से की गई।


राजस्व खतौनी का वितरण जन प्रतिनिधियों के द्वारा रविवार क़ो कराने का निर्देश-
जिस किसी का नामान्तरण न हुआ हो तो सोमवार को एसडीएम से मिलकर करा लें। सभी लेखपालों व कानूनगो की बैठक कर नामान्तरण के कार्य कराने का डीएम ने निर्देश दिया और कहा कि लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़िए

कागज पर जारी है सरकार का गरीबी हटाओ अभियान

नवरात्र के दूसरे दिन माँ बह्मचारिणी

शाइन सिटी का निदेशक गिरफ्तार – बनारस और लखनऊ शहर में मिलाकर 100 करोड़ से अधिक की ठगी की गयी है। इस सम्बन्ध में वाराणसी के कैंट थाने में 32 तो लखनऊ में 100 मुकदमे पंजीकृत है। इन मुकदमों में फरार चल रहे शाइन सिटी के डायरेक्टर को पकड़ने में कैंट पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

अनैतिक कार्य में लि‍प्‍त मि‍ले बनारस के 9 गेस्ट हॉउस– एडीएम प्रोटोकॉल ने एक रिपोर्ट हमारे विभाग में भेजी थी, जिसमे 41 होटल बिना सराय एक्ट और बिना पीजी लाइसेंस के चलाये जा रहे हैं। इसके आलावा 9 का पंजीयन तो है पर उनमे अनैतिक कार्य की सूचना मिली है। इस सम्बन्ध में हमारी तरफ से पर्यटन सूचना अधिकारी और पर्यटन पुलिस की एक टीम गठित की गई।

             बिहार चुनाव

5 दिन का मुख्यमंत्री – 1967 में हुए चौथे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत हासिल नहीं कर पाई इसलिए पहली बार बिहार में कांग्रेस के इतर कोई पार्टी सरकार में आई, 1967 में जनक्रांति दल में रहे महामाया प्रसाद सिन्हा पहले गैर-कांग्रेसी नेता थे जो सीएम तो बने लेकिन वो भी साल भर कुर्सी संभाल नहीं पाए उन्हें 330 दिनों में ही अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी. इसके बाद सतीश प्रसाद सिंह आए लेकिन मात्र पांच दिन के लिए।

केंद्रीय मंत्री का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त – पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का हेलीकॉप्‍टर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर शनिवार की शाम में बड़ा हादसा हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय और जल संसाधन मंत्री संजय झा को लेकर लौटा हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य में लगाए गए तारों से टकरा गया। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्‍त मंत्रीगण हेलीकॉप्‍टर में नहीं थे।

बीजेपी के दूसरे चरण के स्टार प्रचारक – बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 30 स्‍टार प्रचारकों की नई सूची जारी की है। पहले चरण के चुनाव के लिए हाल ही में जारी पहली सूची में संशोधन करते हुए नई सूची में बीजेपी प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन एवं राजव प्रताप रूडी के नाम जोड़े गए हैं। पहली सूची में दोनों के नाम नहीं थे। नई सूची में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले नंबर पर रखे गए हैं। सूची में गृहमंत्री अमित शाह झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री रघुबर दास, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ  व केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी के नाम शामिल हैं।

सेक्युलर फ्रंट की रैली- राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी  के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बहुजन समाज पार्टी  प्रमुख मायावती एवं एआइएमआइएम  के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी  के साथ ग्रैंड यूनाइटेड सेक्युलर फ्रंट की एक दर्जन रैलियां करने जा रहे हैं। बीएसपी प्रमुख मायावती बिहार की पहली रैली 23 अक्टूबर को भभुआ  में होगी। इसी दिन ब्रह्मïपुर और डुमरांव में भी रैलियां होंगी। उपेंद्र कुशवाहा कोसी और सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी के साथ तथा उत्तर प्रदेश  के सीमावर्ती जिलों में मायावती के साथ दर्जन भर रैलियां करेंगे। असदुद्दीन ओवैसी के साथ उपेंद्र कुशवाहा की चुनावी सभाएं 26 व 27 अक्टूबर को होंगी।

गृहमंत्री का बयान– बिहार चुनाव पर अमित शाह ने कहा है कि भाजपा की जदयू से अधिक सीटें आएंगी, तब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। दावा किया कि बिहार में एनडीए दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी। बिहार चुनाव पर गृह मंत्री का इस तरह का बयान पहली बार आया है।

तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पर हमला- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के शासन काल के 15 साल में 60 घोटाले हुए हैं। इन सभी घोटालों में जनता का पैसा था। तेजसवी शनिवार को बांका जिले राजद प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

नेपाल छापेमारी में भाजपा प्रत्याशी के भाई का नाम – नेपाल के वीरगंज स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट से शनिवार को वीरगंज पुलिस-प्रशासन की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर 22 किलो सोना और 3 किलो चांदी के आभूषण बरामद किए। बरामद सोना-चांदी की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। फ्लैट भारत के रक्सौल निवासी कस्टम क्लियरिंग एजेंट अशोक सिन्हा ने किराये पर ले रखा है। अशोक सिन्हा रक्सौल से विस चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा के भाई हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!