बड़ी जानकारी –
डीजल रेलइंजन कारखाना (डी.एल.डब्ल्यू)
का नाम बदलकर अब बनारस रेल इंजन कारखाना हुआ।
बनारस की खबरें –
पियकड़ो के खिलाफ अभियान – मंडुवाडीह के नाथुपुर स्थित शराब व बियर की दुकानों से खुले आम शराब पीने की शिकायत पर डीरेका चौकी इंचार्ज ने नाथुपुर क्षेत्र में इन दुकानों के आसपास मदिरा का सेवन कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया।
सट्टा खिलवाने वाले की जमानत – न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम) दिवाकर कुमार की अदालत ने आईपीएल मैच में सट्टा खिलावा रहें मुख्य आरोपी आदर्श सिंह माधन मार्केट थाना लंका निवासी व अनिल पटेल सामने घाट को जमानत दे दी। अदालत ने दोनों से 25-25 हजार रूपये की दो जमानतें एवं बंधपत्र पर रिहा करने का आदेश दिया।
बुनकरों प्रदर्शन जारी – बुनकरों ने मुर्री बन्द के लगातार 18वें दिन फ्लैट रेट पर बिजली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखा। मिर्जामुराद क्षेत्र के नागेपुर, बेनीपुर, गनेशपुर, मेहदीगंज, हरसोस आदि गाँव से आये सैकड़ों बुनकर एकत्रित होकर सभा किया। बुनकरों ने बढ़े बिजली दाम के विरोध में नारे भी लगाये।
अजय राय का हमला – अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही साथ केंद्र और राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या राजनीतिक भीड़ महामारी प्रूफ और सांस्कृतिक और धार्मिक समागमों की भीड़ महामारी फ्रेंडली होती है।
इन्हें भी पढ़िए –
कहानी स्मार्ट मीटर की , उपभोगताओं के गले का फास
बुनकरों के समर्थन में उतरी प्रियंका गांधी , लिखा समर्थन सीएम योगी को पत्र
बातें बिहार चुनाव की –
अब तक की सबसे बड़ी आयकर कार्यवाही – चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने एक साथ पटना, हिलसा, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और गया में स्टोन चिप्स के व्यापारी और सरकारी काम करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ धावा बोला। टीम ने चार सर्च और आठ सर्वे की कार्रवाई की। इस काम में आयकर विभाग की 30 से अधिक टीमें लगी रही। सर्च और छापेमारी में आयकर टीम को करोड़ों रुपए नकद, ज्वेलरी, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। टीम की छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रहेगी।
कोरोना पर वोटिंग भारी – पहले चरण की 71 सीटों के लिए हुए मतदान में कोरोना काल में मतदाताओं ने पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार 55.69 फीसदी मतदान किया। इन जिलों में जमुई, भागलपुर, बांका व अन्य जिले शामिल हैं। पहले चरण के इन क्षेत्रों में राज्य के अन्य क्षेत्रों से अमूमन कम मतदान होते हैं।
कार्यकर्ता का अनोखा अंदाज – वाराणसी से वासुदेव आरजेडी के लिए जबरदस्त समर्थक हैं। वासुदेव अपने सर पर मुकुट मोरपंखी व चुनाव चिन्ह लालटेन को लगा रखे हैं। वासुदेव लोगों से हाथ जोड़कर आरजेडी को वोट देने का निवेदन करते हैं ताकि लालू के लड़के को बतौर सीएम देख सके ।
तेजस्वी का तेज – नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अब नीतीश कुमार से बिहार नहीं सम्भलने वाला। बिहार की जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। वे खजौली विधानसभा के राजद प्रत्याशी विधायक सीताराम यादव के समर्थन में जयनगर प्रखंड के बरही उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।
बसपा रैली वायरल वीडिओ झूठी – बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया में एक बाइक रैली का वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो बिहार चुनाव में बसपा की रैली का है। असल में ये यूपी के झांसी में 2016 में निकाली गई बसपा की एक बाइक रैली है जो बिहार का बताकर वायरल वायरल कर रहे हैं।
मंच ने ही साथ नहीं दिया – दरभंगा में कांग्रेस के प्रत्याशी जब मंच से बोल रहे थे कि ‘लोकतंत्र में जनता सब समझती है, किसको कब उठाना है और किसको कब गिराना है।’ तभी उनका मंच टूट गया और वे गिर पड़े। जाले विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर उस्मानी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
विशेष खबरों में –
आखिर केले का फल टेढ़ा क्यों ?
30 oct की रात क्यों है खास , इस रात लक्ष्मी की कृपा संग हो सकते है निरोग