
पति के दीर्घायु और निरोग्यता के लिए महिलाओं ने रखा व्रत – शहरों में भी कुछ चुनिंदे घरों में मनाये जानेवाला करवाचौथ व्रत अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। मोहनसराय,राजातालाब,शहावाबाद,दरेखु,मिल्कीचक, मातलदेई ,गंगापुर,जगतपुर ,रोहनिया,अखरी,कनेरी,बीरभानपुर, महगाव, मरुई, जख्खिनी, शहंशाहपुर, पनियरा,भवानीपुर, जगरदेवपुर, काशीपुर,जैसे कई ऐसे गांव है जहाँ महिलाओं ने बुधवार को अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा।
बनारस कोरोना अपडेट 4 नवंबर – बनारस में बुधवार को कोरोना के 62 पॉजिटिव मरीज सामने आये। 32 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए जबकि 1 मरीज कोरोना से हार गया। अब वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 17121 मरीज , ठीक होने वाले वाले 16285 और एक्टिव मरीज की संख्या 562 है दुखद यह है कि कोरोना के कारण अब तक 274 मरीजो काल के गाल में समा गए है।
व्यावसायिक वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप आवश्यक – केन्द्रीय मोटरयान नियमावली, 1989 के नियम 104 के अनुसार सभी गाड़ियों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाना आवश्यक है। जाड़े के मौसम में कुहरे/धुन्ध के कारण रात्रि में सड़क पर खड़े वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने के कारण वाहन का दिखाई देना मुश्किल हो जाता है और सड़क दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है। व्यावसायिक वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगवाये जाने पर प्रवर्तन की कार्यवाही में रू0 10,000/- का जुर्माना हो सकता है ।
“जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं” – क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, वाराणसी की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के उपायों के विषय में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए दस दिवसीय जागरूकता अभियान की शुरुआत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाइन, जक्खिनी से की गई। अभियान का शुभारंभ सीएचसी आराजी लाइन के अधीक्षक ने हरी झंडी दिखा कर किया ।
BHU विद्वत परिषद् की बैठक सम्पन्न – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद् की बैठक स्वतंत्रता भवन में संपन्न हुई। कुलपति जी के साथ रेक्टर प्रो. वी. के. शुक्ला एवं कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी थे। वैश्विक महामारी कोविड19 के मद्देनज़र विद्वत परिषद के कई सदस्य ऑनलाइन भी बैठक का हिस्सा बने। बैठक में विभिन्न संकायों एवं विभागों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों पर विचार विमर्श और शिक्षण व शोध को और गुणवत्तापरक बनाने एवं पठन-पाठन गतिविधियों से संबंधित विषयों पर भी सदस्यों विचार आये ।
राहुल गांधी की जनसभा – राहुल गांधी ने अररिया के एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग का मशीन का नाम मोदी वोटिंग मशीन है। लेकिन इस बार बिहार के युवाओं में गुस्सा है इसलिए मोदी वोटिंग मशीन के बावजूद महागठबंधन बिहार चुनाव जीतने जा रहा है।
योगी की हुंकार– जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की बिहार में घुसपैठ की समस्या से त्रस्त है। बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर घुसपैठिये को निकाल बाहर करेंगे।
योगी का हमला – योगी ने कहा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार में एक बार फिर विकास और सुशासन की सरकार बनेगी। कांग्रेस पर हमला बोलते उन्होंने कहा कि कांगेस और राजद को परिवार की चिंता है, आमलोगों की नहीं।
विडिओ
धर्मेन्द्र प्रधान की सभा – केंद्रीय पेट्रोलियम व इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बगहा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को परास्त करने में न सिर्फ देश बल्कि दुनिया में बिहार ने मिसाल कायम किया है। सीमित संसाधनों के बावजूद बिहार की आम आवाम ने फिजिकल डिस्टेंसिंग व मास्क के सहारे यह जीत हासिल की है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बधाई के पात्र हैं।
रैली में चले जूता चप्पल- कटहार के अमदाबाद स्थित बैरिया में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में आए गुलाम रसूल बलियावी एवं सांसद महाबली सिंह द्वारा रैली को संबोधित किए जाने के दौरान भीड़ में से कई लोगों ने मचाया उत्पात। मंच की तरफ जूते-चप्पल भी उछाले।
गुरूवार के अंक ” इन्हें भी जानिये ” में
– कैसे होता है सम्पन अमेरिकी चुनाव प्रकिया , पूरी जानकारी
– कहाँ टुटा था इंदिरा गाँधी का नाक
पटाखों पर राजनीति क्यों वीडिओ –
आज की खबरें ,इन्हें भी पढ़िए –
खबरें फटाफट- शहर और बिहार चुनाव का अलग अंदाज
विशेष खबरों में –
प्यार और विश्वास का पर्व करवाचौथ का शुभ मुहूर्त