मानसून की दस्तक उमस भरी गर्मीं से मिली निजात
वाराणसी : मौसम ने करवट लेते हुए आज गर्मी से राहत दी। इंद्र देव ने झमाझम बारिश कर हर किसी को तरबतर करने का प्रयास किया। जेठ के कुछ दिन ही बचे है। तो प्री मानसून के बादलों ने वाराणसी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए लगभग 40 मिनट तक एक समान बरसा । उमस भरी गर्मीं से निजात दिलाने वाली ये बारिश भले ही शीतलता प्रदान की लेकिन सडकों पर जल जमाव् और टूटी सड़कें राहगीरों के लिए मुसीबत की सबब बनी.