ख़बरें फटाफट- शहर संग देश की खबरों का अलग अंदाज

ख़बरें फटाफट- शहर संग देश की खबरों का अलग अंदाज

ज्ञानवापी प्रकरण – प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग लॉर्ड विश्वेश्वर से जुड़े ज्ञानवापी मामले में सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से दाखिल अलग-अलग निगरानी याचिकाओं की सुनवाई अब एक साथ होगी।जिला जज यूसी शर्मा के इस आदेश के बाद सुनवाई की अगली तारीख एक दिसंबर नियत की गई है।

गंगा पूजन,गौ पूजन, शिव पूजन, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण- गंगा नदी के तट पर वेटावर से चलकर गंगा नदी के किनारे शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर, माधोपुर वाराणसी तक सीआरपीएफ एवं सामाजिक न्यास के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता अभियान किया गया। इसके पश्चात श्री शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर में पूजन ,गौ पूजन एवं वृक्षारोपण स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।

ऑर्गेनिक फूड -पौष्टिक तत्व 10 से 50 फीसदी ज्यादा

जानिये कौन है अलक्ष्मी , क्यों होती है छोटी दीपावली पर उनकी पूजा

कोरोना अपडेट– मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार आज 13 नवंबर को कोरोना के 71 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,,78 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 17757 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 16764 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 709 है कोरोना के कारण अब तक 284 मरीजो की मौत हो चुकी है।


पाँच बच्चों की माँ देवर को हुआ देवर से प्यार हुई फरार
– बड़ागांव थाना क्षेत्र के रसुलपुर गांव निवासी लल्लु हाशमी नामक युवक की पत्नी 9 नवंबर को दिन में अपने पांच बच्चों तथा घर में रखा बीस हजार रूपया नगद सहित सोने चांदी के आभूषण लेकर देवर नसरुद्दीन के साथ फरार हो गयी।

हैपी बर्थडे संकटमोचन हनुमान जी

क्यों है विवादित पर्व धनतेरस

दीपावली – छोटी दीपावली का सम्पूर्ण जानकारी

एमएलसी चुनाव – वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 2 उम्मीदवारों जयचंद, नरेन्द्रनाथ दुबे अडिग के नामाकन पत्र निरस्त किये गए। वहीं वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 23 और खंड शिक्षक निर्वाचन से कुल 12 अभ्यर्थियों के नामांकन शामिल है।

बिहार समाचार

नीतीश उवाच-नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधान चुनाव 2020 में एनडीए को बहुमत प्राप्त हुआ है और एनडीए की बैठक में औपचारिक तौर पर गठबंधन के नेता की घोषणा होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा– कैबिनेट की बैठक में विधानसभा भंग करने की सिफारिश के बाद उन्होंने अपना त्यागपत्र बिहार के राज्यपाल को दिया है, इससे पहले आज एनडीए गठबंधन की बैठक में फैसला लिया गया कि गठबंधन अब दीवाली बाद अपना नया नेता चुनेगा।

अब मंत्री नहीं बनना– NDA के साथ मिलकर इन चुनावों में चार सीटें जीतने वाले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल होने की संभावना से इनकार कर दिया है।


बिहारी बाबू के ट्वीट
– शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लव, हमें आप पर गर्व है, कई लोग आपसे सीख सकते है, जब मैंने शुरुआत की तो आपने ईमानदारी, पूरी लगन के साथ काम किया, उन्होंने आगे लिखा कि यह अंत नहीं है, आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं साथ ही उन्होंने लिखा कि कल पूरी तरह से उत्साह, अपेक्षाओं, प्रत्याशा, भ्रम, चिंता और उथल-पुथल का माहौल था,प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि EVM के साथ, जो न केवल ‘चुनावी वोटिंग मशीन’ नहीं, बल्कि कईयों के अनुसार ‘हर वोट मोदी’ मशीन भी है।

समाचार बिशेष

सफल परीक्षण– भारत ने क्विक रिएक्‍शन सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्‍टम का सफलतापूर्वक टेस्‍ट फायर किया है, यह परीक्षण ओडिशा के बालासोर से किया गया और मिसाइल ने टेस्‍ट के दौरान टारगेट को सटीक तरीके से हिट किया,मिसाइल लांच ओडिशा के ओडिशा के आईटीआर चांदीपुर से अपराह्न 3:50 बजे किया गया, यह मिसाइल सिंगल स्‍टेज सॉलिड प्रोपलेंट रॉकेट मोटर से संचालित है,और इसकी सभी सबसिस्‍टम्‍स (उप प्रणालियां) स्‍वदेश में निर्मित हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!