खबरें फटाफट- शहर फटाफट समाचार संग स्पेशल स्टोरी

खबरें फटाफट- शहर फटाफट समाचार संग स्पेशल स्टोरी

छोड़ीं गई 20 हजार मछलियां-वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में सीआरपीएफ, मत्स्य विभाग वाराणसी एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के सहयोग से मत्स्य संरक्षण दिवस के अवसर पर शनिवार को अस्सी घाट के तट पर गंगा नदी में 20,000 मछलियों को नदी में छोड़ा गया।

गाड़ियों का चालान- जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनपदीय पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कुल 942 वाहनों का चालान, 06 वाहनों को सीज तथा 108 वाहनों से रु0-94,800/- समन शुल्क वसूल किया गया।

डीएम ने काशी विद्यापीठ के कुलपति को लिखा पत्र

कब महात्मा गाँधी राष्ट्रपिता कहलाये 

फिर गुंजी गोली की गूँज ,जारी है हत्या का दौर

कोरोना अपडेट– 21 नवंबर को कोरोना के 65 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,84 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 18356 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 17398 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 665 है कोरोना के कारण अब तक 293 मरीजो की मौत हो चुकी है।

खंड विकास अधिकारी ने किया स्वच्छता अभियान का उद्घाटन– रोहनिया आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के गोविंदपुर में क्षेत्रीय युवक मंगल दल द्वारा वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जिसका उद्घाटन आराजी लाइन विकास खंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

इसे भी पढ़िए
क्या है भगवान सूर्य के जन्म का रहस्य, आखिर क्यों सूर्य है क्रूर ग्रह और जिनके रथ में है एक पहिया

पारंपरि‍क गंगा आरती-दशाश्‍वमेध घाट पर होने वाली शाम की मां गंगा की आरती आठ महीने के बाद सात अर्चकों ने संगीतमय प्रस्‍तुति‍ के साथ की। इस दौरान घाट पर मां गंगा की आरती देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी दिखी।

https://youtu.be/DyGuh3w9-es

भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट- चोलापुर ब्लाक के धरमपुर बेला गांव निवासी राम बुझारत यादव सेना में सूबेदार के पद पर बरेली में तैनात हैं। राम बुझारत यादव के पुत्र दिवाकर सिंह यादव का शनिवार को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है।

लखनऊ 

लखनऊ—
वीसी का छापा- एलडीए में लगातार मिल रही भ्रष्टाचार की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम/वीसी अभिषेक प्रकाश शनिवार को बड़ी कार्यवाही की। वीसी अभिषेक प्रकाश ने एलडीए के तीनों गेट बंद कर कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान गायब कर्मचारियों व अफसरों पर वीसी ने नाराजगी जताई। इस दौरान कार्य में लापवाही पर एक अनुभाग अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। अर्जन विभाग के कर्मचारी को जेल भेजने के निर्देश दिया गया है। एलडीए वीसी ने दौरे के दौरान घोटालेबाजों को जेल भेजने की दी चेतावनी दी।

स्पेशल में 

कश्मीर से कन्याकुमारी के सफर का 8 दिन – नासिक के साइक्लिस्ट ओम महाजन ने साइकिल पर श्रीनगर से कन्याकुमारी तक की 3,600 किमी की दूरी शनिवार दोपहर आठ दिन सात घंटे 38 मिनट में पूरी कर रिकॉर्ड बनाया। अगले महीने 18 वर्ष के होने वाले ओम ने कन्याकुमारी पहुंचने के बाद कहा कि मैं हमेशा साइक्लिंग करना चाहता था। लॉकडाउन शुरू होने के बाद मैंने एंड्योरेंस साइक्लिंग और आरएएएम (अमेरिका में रेस) में हिस्सा लेने का सपना देखा। छह महीने पहले, आरएएएम के लिए क्वालीफायर की ट्रेनिंग शुरू की जो नवंबर में होनी थी। लेकिन 600 किलोमीटर क्वालीफायर के बजाय ओम ने रेस एक्रोस इंडिया (भारत में रेस) करने का फैसला किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!