
छात्र भी दिखा रहे अपना हुनर– पीएम के आगमन को देखते हुए तैयारी और भव्य रूप दिया जा रहा है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, काशी हिंदू विश्वविद्यालय तमाम कॉलेजों के छात्र मिलकर बनारस के दीवारों और घाटों पर अलग-अलग पेंटिंग बना रहे हैं. अस्सी घाट पर विभिन्न मंदिरों की पेंटिंग, नमामि गंगे की पेंटिंग, वाराणसी में रहने वाले साधू संतो की पेंटिंग, स्वच्छता जल संरक्षण और गंगा स्वच्छता पेंटिंग आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. पूरे शहर में लगभग 150 से अधिक छात्र-छात्राएं मिलकर पेंटिंग बना रहे हैं।
हो सकता है बनारसी अंगवस्त्र से पीएम का अभिनन्दन
सौ फीट चौड़ा व 433 फीट लंबा होगा जर्मन हैंगर पंडाल अगवानी के लिए तैयार
यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं तो ये जरूर पढ़िए
लेजर शो– देव दीपावली पर इस वर्ष लेजर शो का भी आयोजन होगा। यह लेजर शो चेत सिंह घाट पर आयोजित होगा, जिसका अवलोकन प्रधानमंत्री मां गंगा की गोद मे नौका विहार करते हुए करेंगे। नदी के तट पर सैंड आर्ट्स की कृतियां भी बनाई गई हैं।
बिना मास्क नो एंट्री – आरती में शामिल होने वाले सभी के लिए मास्क लगना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क किसी को आरती स्थल पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
महाआरती समिति के पदाधिकारियों के अनुसार इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली पर काशी आ रहे हैं। ऐसे में भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। महाआरती में 21 अर्चक 42 रिद्धि सिद्धि के रूप कन्याएं शामिल होंगी। कोरोना काल में होने वाले इस पर्व में इस वर्ष मास्क का प्रतिबन्ध लगाया गया है। महाआरती में शामिल होने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
बांटे गए दिए और तेल-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर मंत्री शेख मोहम्मद आसिफ ने बताया कि यह हमारे लिए दोहरी ख़ुशी की बात है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री और हम सब के सांसद देव दीपावली पर वाराणसी आ रहे हैं। ऐसे में गंगा तट की छठा अद्भुत होगी। आसिफ ने बताया कि हम चाहते हैं कि सिर्फ गंगा तट ही नहीं बनारस का कोना कोना दीये की रौशनी से जगमग है। इसलिए हमने आज सबसे पहले अपने एरिया में साफ़ सफाई करके सभी घरों में दीपक और तेल बांटा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में प्रवास के दौरान 50 किमी की हवाई और 40 किमी की सड़क यात्रा करेंगे।उनका 23वां दौरा होगा। लगभग सात घंटे के प्रवास के दौरान वह दो जनसभाओं के जरिए अपने संसदीय क्षेत्र समेत तीन लोकसभा व सात विधानसभा क्षेत्रों के लोगों से जुड़ेंगे।
– देखिये , अद्भुत सजावट चेतसिंह घाट का …
https://youtu.be/LVBNS49-pjk
घाटों पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम– संस्कृति विभाग की ओर काशी के 15 घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को अवसर दिया जाएगा। इनमें तुलसी घाट पर अभिनव समिति की ओर से नमामि गंगे नाट्य प्रस्तुति, निषादराज घाट पर यथार्थ क्रिएशन की ओर से घूमर एवं चरी लोक नृत्य, महानिर्वाणी घाट पर स्वाती सिंह ग्रुप की ओर से डांडिया लोक नृत्य, प्राचीन हनुमान घाट पर वर्षा राय व साथियों की ओर से लोक नृत्य के कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। चैकी घाट पर सौम्भ्यजीत राय ग्रुप की ओर से लोक नृत्य, राजा घाट पर श्वेता चैधरी ग्रुप की ओर से लोक नृत्य, पाण्डेय घाट पर ममता टण्डन ग्रुप की ओर से कथक समूह नृत्य, राजेन्द्र प्रसाद घाट पर जया राय ग्रुप की ओर से बांग्ला लोक नृत्य के कार्यक्रम होंगे। पर्यटन विभाग की ओर से इस अवसर पर वहां 84 घाटों पर 15 लाख दीप जलाए जाने की तैयारी की जा रही है। दरभंगा घाट पर दीपिका कल्चरल सोसाएटी आफ इण्डिया की ओर से लोक नृत्य, सिंधिया घाट पर दीक्षा ललित कला समिति की ओर से शास्त्रीय समूह नृत्य, रामघाट पर बलिराम की ओर से गरद (सिंगा एवं गुद्दूम मादर वाद्य यंत्र वादन), बूंदी परकोटा घाट पर बृजभान की ओर से कर्मा एवं सैला लोकनृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। लालधाट पर जनजातीय शोध एवं विकास संस्थान की ओर से गोंडी लोकनृत्य, बद्रीनारायण घाट पर सुप्रिया चक्रवर्ती ग्रुप की ओर से राजस्थान के लोकनृत्य और नंदेश्वर घाट पर सौरभदास की ओर से रास लोकनृत्य के कार्यक्रम होंगे।
21 हजार दीपों से सुशोभित होगी सरोवर श्री कर्दमेश्वर महादेव देव दीपावली समिति, कन्दवा द्वारा आयोजित श्री कर्दमेश्वर महादेव मन्दिर स्थित बिन्दू सरोवर पर 21000 दीपों से देव दीपावली महोत्सव मनाया जायेगा|
कोरोना अपडेट– 29 नवंबर को कोरोना के 97 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,115 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए,1 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19068 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 17973 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 789 है कोरोना के कारण अब तक 306 मरीजो की मौत हो चुकी है।