खबरें फटाफट- शहर संग अन्य समाचार का फटाफट अंदाज

खबरें फटाफट- शहर संग अन्य समाचार का फटाफट अंदाज


बाबा का हुआ श्रृंगार- महाभैरवाष्टमी के अवसर पर संहार भैरव का भव्य श्रृंगार किया गया। बाबा के मंदिर को अशोक, कामिनी की पत्तियों व फूल-मालाओं से आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर बाबा के मंदिर परिसर को आकर्षक कृत्रिम रोशनी व झालरों से सजाने के बाद षोडशोपचार विधि से बाबा का पूजन किया और महाआरती की गई। इसके बाद भक्तों में प्रसाद और बाबा को चढ़ा काला गंडा वितरित किया गया।

3 क्विंटल का केक काट मना जन्म दिवस- फल मेवे से बने खास केक को वैश्विक महामारी कोरोना की खास थीम पर तैयार किया गया था। कोरोना काल के अब तक के मौजूदा हालात को इस तीन क्विंटल के केक पर दर्शाया गया। कोतवाल के दरबार में केक काट भक्तों ने बाबा से इस महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की।

राष्ट्रीय वेबिनार में वोल्गा से गंगा की चर्चा
300 किलो के केक से मना बाबा का जन्मदिन
अपने मुखिया के गिरफ्तारी से नाराज सपाजनों ने दिया धरना , गिरफ्तार 

कोरोना अपडेट – 07 दिसंबर को कोरोना के 96 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,106 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 2 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19768 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 18696 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 750 है कोरोना के कारण अब तक 322 मरीजो की मौत हो चुकी है।

गंगा से निकला शव -सोमवार को गंगा से तीन शव को निकाला गया जबकि अन्य एक की तलाश जारी है। जानकी घाट के पास गायत्री विहार कालोनी निवासी विशाल सिंह (24), बजरडीहा निवासी शाहिद जुनैद (18), शहनवाज (20) का शव भी गंगा से निकाला। अभी भी अभिषेक मौर्या की तलाश जारी है।

शव की तलाश के दौरान जुनैद का शव मिला क्या डूबने वालों की संख्या ज्यादा हैं 
सेल्फी के चलते गंगा में पलटी नाव , दो गंगा में समाये ,तलाश जारी

मध्य प्रदेश के होटल में मिला व्यापारी– लापता वाराणसी का सर्राफा कारोबारी रवि सोनी (30) को सोमवार की सुबह मध्यप्रदेश के रीवा में एक होटल से बरामद कर लिया गया। एक दिसंबर को मुंबई स्टेशन से महानगरी ट्रेन में सवार होकर बनारस के लिए रवाना हुए सर्राफा कारोबारी के स्टेशन नहीं पहुंचने पर परिजनों ने 3 दिसंबर को जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया था।

सपाई हुए गिरफ्तार – प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर निकलने वाली केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के बिरोध में पैदल यात्रा विभिन्न गांवों से होते हुए तहसील पिंडरा तक निकलना था। लेकिन उसके पहले किसी को उनके घर से तो किसी रास्ते मे गिरफ्तार कर लिए गए।

IMA वाराणसी के नए अध्यक्ष व सचिव – लहुराबीर स्थित आईएमए भवन में रविवार की सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ था। जिसके लिए आइएमए परिसर के तीन मैदानों में नौ पोलिंग बूध बनाए गए थें। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए मतदान के लिए आ रहे चिकित्सकों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई। वाराणसी। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वार्षिक (2020-21) चुनाव का परिणाम सोमवार की दोपहर जारी हो गया। जिसमें डॉ कार्तिकेय सिंह अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। वहीं सचिव पद पर डॉ राजेश्वर नारायण सिंह को विजय मिली। डॉ कार्तिकेय सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी डॉ एमके श्रीवास्तव को 256 मतों के अंतर से हराया। कार्तिकेय सिंह को 564 वोट मिले। वहीं डॉ एमके श्रीवास्तव को 308 मत ही पड़ा।

 

लोटा भंटा मेला– सोमवार भगवान शिव के दिन होने से श्रद्धालुजन वरुणा में गोता लगाया और रामेश्वर महादेव समेत सभी देवालयों में मत्था टेका, बाटी-चोखा प्रसाद बनाकर भोग लगाया।भीड़ कम होने से शांति पूर्ण माहौल में मेला सम्पन्न हुआ। रविवार की अपेक्षा सोमवार को दुकानों की संख्या बढ़ी तो स्थानीय गांवो के लोगो ने आवश्यकतानुसार खरीददारी की।

साथ में पूर्वांचल की खबरें 

मिर्जामुराद

जिंदा जलाने का प्रयास– भंजनपुर (बहेड़वा) गांव में
मिर्जामुराद थाने पहुंची जया चौबे नामक विवाहिता का आरोप रहा कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण ससुराल में उसे आए दिन मार-पीट कर प्रताड़ित किया जाता है।सोमवार की दोपहर सास के ललकारने पर पति ने जान से मारने हेतु शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क मुझे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया।छत के रास्ते भाग किसी तरह जान बचाई।

मंत्रीजी चले बिना हेलमेट कब होगी कार्रवाई

चंदौली

नेकी की दीवार का शुभारंभ– सोमवार को जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया और नेकी की दीवार की शुरुआत गरीब बच्चों से फीता कटवाकर किया गया और गरीब बच्चों में कपड़ों व चॉकलेट का वितरण किया गया। जिसमें जरूरतमंद व्यक्ति अपनी जरूरत की कपड़े व जूते-चप्पल निः शुल्क ले जा सकते है और जिनके पास अधिक है वह यहा दे सकते है ।

 

आजमगढ़

कृत्रिम अंग परीक्षण शिविर का आयोजन– आजमगढ़ में दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, कान की मशीन, बैशाखी, छड़ी, मानसिक दिव्यांगजन हेतु किट, नेत्रहीन बच्चों के लिए किट एवं कृत्रिम अंग हाथ/पैर आदि उपलब्ध कराने हेतु चिन्हीकरण का कार्य भारतीय कृत्रिम अंग निमार्ण निगम, जीटी रोड कानपुर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!