ख़बरें फटाफट- शहर की खबरों का अलग अंदाज

ख़बरें फटाफट- शहर की खबरों का अलग अंदाज

श्रीराम आश्रम– भारतीय संस्कृति के सूत्रवाक्त विश्व बन्धुत्व एवं सर्वे भवन्तु सुखिनः के माध्यम से देश समाज और परिवार को एक सूत्र में बांधने के लिये विशाल भारत संस्थान एवं श्रीराम आश्रम द्वारा सांस्कृतिक पुनर्जागरण के प्रतीक स्वरूप रामपंथ की स्थापना की गयी है।
रामपंथ सभी धर्मों, जातियों, पंथों के बीच सेतु की तरह काम करके सबको जोड़ने का काम करेगा। रामपंथ की पहली कार्य योजना कार्यक्रम का शुभारम्भ इन्द्रेश नगर लमही के श्रीराम आश्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं श्रीराम आश्रम के संस्थापक इन्द्रेश कुमार ने भगवान श्रीराम की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान इन्द्रेश कुमार द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘छुआछूत मुक्त समरस भारत’ का लोकार्पण भी किया गया।

केंद्रों पर बीएलओ– जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार अहर्ता दिनांक 01 जनवरी, 2021 के आधार पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि 13 दिसंबर रविवार को जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे।

46 वी  सूर्य नमस्कार योगासन प्रतियोगिता सम्पन

नदी नहीं जीवन का आधार है गंगा , सफाई पर ध्यान रखने का आह्वान

पदयात्रा विफल– किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव आनंद मौर्य के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधानसभा पिन्डरा के अध्यक्ष उदल सिंह पटेल के आवास सोनपुरवा गांव से पदयात्रा निकालने की तैयारी कर ही रहे थे कि मौके पर पुलिस पहुंच कर रोक दी।

मिशन वंदे भारत– भारत सरकार के वन्दे भारत मिशन के अंतर्गत शनिवार को 3 बजकर 40 मिनट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से 146 भारतवंशी शारजांह से वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुँचने पर सभी यात्रियों का एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच हुई।

बनारस में होगा धर्मार्थ कार्य विभाग का मुख्यालय , गाजियाबाद में उप कार्यालय

उत्तर प्रदेश के  6 शहरों को रीजनल हवाई सेवा से जोड़ने पर मंथन शुरू

क्या बोले इंद्रेश कुमार – वाराणसी की 40 वर्ष प्राचीन संस्कृत,योग तन्त्र अध्यात्म और साहित्य एवं सांस्कृतिक संस्था वाग्योग चेतना पीठम” द्वारा व आशापति शास्त्री (निवासी शिवाला) की देखरेख में राष्ट्र रत्न सम्मान वितरण समारोह में पहुंचे इंद्रेश कुमार ने किसानों के आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि किसानों का आंदोलन अब उनके हाथ से निकल चुका है। उन्होंने किसानों से कहा कि अपने आंदोलन को ठीक रास्ते पर लेकर जाएं और देश की जनता को किसी तरह का कष्ट पहुंचे। इस मार्ग को ना अपनाएँ। उन्होंने कहा कि जो आज सत्ता में बैठे हैं इन्होने 40-50 साल देश में धरने प्रदर्शन किये हैं, सत्ता के संघर्ष में परन्तु उन्होंने कभी अराजकता अपने आंदोलन से नहीं की है।

 

देवी देवता के शहर में क्यों होती हैं राक्षसी की पूजा

नाविकों की बैठक- जल पुलिस कार्यालय में क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने नाविकों के साथ बैठक की। बैठक में कहा गया कि सभी नाविक अपनी नावों पर क्षमता के अनुसार ही लोगों को बैठायेंगे। किसी भी हाल में नाव ओवरलोड नहीं होनी चाहिए। नाव पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण, लाइफ जैकेट, रस्सा, टार्च, ट्यूब आदि होने चाहिए। किसी भी नाव सवार द्वारा सेल्फी आदि लेने का प्रयास करने का विरोध कर उनको रोकना चाहिए और सुरक्षित तरीके से नौका चलानी चाहिए।

जात का बैरी जात ,आयुर्वेद और एलोपैथ डाक्टर में टकरार

बिजली करेंट से आहत महंथ बालक दास अनशन पर , बात न बनने पर भू समाधी 

पुष्कर तालाब की सफाई- 95 बटालियन सीआरपीएफ, सृजन सामाजिक विकास न्यास, नगर निगम और एनडीआरएफ के द्वारा शनिवार को पुष्कर तालाब की सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घाटों को सैनेटाइज किया गया व जागरूकता रैली निकाली गई।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवींद्र जायसवाल (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार), विशिष्ट अतिथि सौरभ श्रीवास्तव (विधायक कैंट), नरेंद्र पाल सिंह (पीएमजी), कमांडेंट 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस थी। इस अभियान की शुरुआत बटुको ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की।

बाल विवाह के खिलाफ रैली– आशा ट्रस्ट व लोक समिति सहयोग संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बेनीपुर गाँव में बालिकाओं ने कन्या भ्रूणहत्या, बालविवाह के खिलाफ रैली निकाली। रैली में नागेपुर, बेनीपुर,गनेशपुर, सबलपुर,महेशपट्टी आदि गांव से आयी सैकड़ों किशोरी लड़कियों ने गाँव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया।

आवेदन पत्रों की समीक्षा- मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में बैंक में प्रेषित लंबित आवेदन पत्र, जिसमें खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड एवं आयोग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग जैसे आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया। बैठक में सीडीओ द्वारा दूध विकास, मत्स्य विकास, ग्रामीण विकास आजीविका मिशन,जिला कृषि अधिकारी अधिष्ठान, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!