नए साल में नया सौगात-नए साल में वाराणसी को पीएम की ओर से रुद्राक्ष नाम के कन्वेंशन सेंटर की नई सौगात मिलने वाली है तीन एकड़ में बनने वाले कन्वेंशन सेंटर की लागत 186 करोड़ है। इस कन्वेंशन सेंटर में ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल से लेकर एक विशाल हॉल होगा। जिसमें वियतनाम से मंगाई गई बेहतरीन कुर्सियों पर 1,200 लोग एक साथ बैठकर कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकेंगे। रुद्राक्ष में 120 गाड़ियों की पार्किंग बेसमेंट में हो सकती है। दिव्यांगों के लिए यहां विशेष इंतज़ाम किए गए हैं जिसके तहत दोनों दरवाजों के पास 6 -6 व्हील चेयर का इंतज़ाम है। आधुनिक ग्रीन रूम भी बनाया गया है जिसमें 150 लोगों की क्षमता वाले दो कॉन्फ्रेंस हॉल व गैलरी भी शामिल हैं जो दुनिया के आधुनिकतम उपकरणों से लैस है।रुद्राक्ष को तैयार करने का पूरा काम जापान की फुजिता कॉर्पोरेशन नाम की कंपनी कर रही है। जापानी कंपनी इंटरनेशनल कार्पोरेशन एजेंसी द्वारा रुद्राक्ष की फंडिग की गई है। इस भव्य इमारात को डिजाइन भी जापान की कंपनी ओरिएण्टल कंसल्टेंट ग्लोबल ने किया है। रुद्राक्ष में जैपनीज़ गार्डन होगा और 110 किलोवाट की ऊर्जा के लिए सोलर प्लांट लगाया गया है। यहां पर वीआईपी रूट और उनके आने का रास्ता भी अलग है।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस – बाल मजदूरी के खिलाफ बच्चों ने निकाली रैली
बिजली करेंट से आहत महंथ बालक दास अनशन पर , बात न बनने पर भू समाधी
पूर्व कुलपति का निधन – शहर के करौंदी निवासी और गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफ़ेसर बनी माधव शुक्ला का बीती रात निधन हो गया।प्रोफ़ेसर बेनी माधव शुक्ला यहां अपनी पत्नी प्रोफ़ेसर अन्नपूर्णा शुक्ला के साथ रह रहे थे। उनके तीन बेटे आस्ट्रेलिया में और एक बनारस में ही रहता है।
महिला विंग का गठन- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग जनपद वाराणसी के तत्वावधान में विश्वनाथ गार्डन मंडुवाडीह वाराणसी में प्राथमिक शिक्षा के उत्थान एवं भ्रष्टाचार विहीन समाज के निर्माण में शिक्षिकाओं की भूमिका विषयक गोष्ठी एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग की महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया |
46 वी सूर्य नमस्कार योगासन प्रतियोगिता सम्पन
नदी नहीं जीवन का आधार है गंगा , सफाई पर ध्यान रखने का आह्वान
सायकिल रैली निकाल कर किया मिर्जामुराद थाने का भ्रमण- मिर्जामुराद एशियन ब्रिज इंडिया, फेम इंडिया, सहयोग लखनऊ और शाधिका टीम के साथियों के सयुंक्त तत्वावधान में महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के अंर्तगत रविवार को आराजीलाईन ब्लॉक के बेनीपुर बाज़ार से किशोरियों ने साइकिल रैली निकालकर महिला हिंसा बन्द करो, चुप्पी तोड़ो-हिंसा रोको, महिला हिंसा पर चुप्पी अब और नहीं आदि नारे लगाते हुये मिर्जामुराद थाने पहुँचकर उक्त रैली सभा में तब्दील हो गई।
आईएमए के फैसले पर नीमा के सदस्यों की धिक्कार पद यात्रा
जानिए ,किन वजहों से 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक नहीं होंगे मांगलिक आयोजन
मासूम को रौंदा- रोहनिया थाना अंतर्गत अखरी चौकी क्षेत्र के करसड़ा के बुनकर कॉलोनी में सो रहे 2 वर्ष कान्हा नामक मासूम बच्चे को ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से बैक करते वक़्त कुचल दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
मैथिली अध्ययन केंद्र – काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मैथिली अध्ययन केंद्र खोला जा रहा है। कला संकाय के तहत चलने वाले मैथिली अध्ययन केंद्र में मैथिली भाषा साहित्य, कला, संस्कृति की पढ़ाई तो होगी, साथ ही वहां की चित्रकला, मैथिली डायस्पोरा, अनुवाद का भी अध्ययन छात्र कर सकेंगे। पहले चरण में अगले सत्र से यहां शोध कार्य शुरू होगा लेकिन आने वाले दिनों में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स भी चलाया जाएगा।
आजमगढ़
पूर्व मंत्री के परिजनों से मिले अखिलेश यादव– आजमगढ़ पहुंचे सांसद व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करीब 8: 50 बजे पूर्व मंत्री वसीम अहमद के आवास में गए। इस दौरान उन्होंने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। लगभग 45 मिनट घर में रहने और पूर्व मंत्री के बेटे सहित अन्य परिजनों से बात की वही जब बाहर निकलने को हुई तो उनकी बेसब्री से इंतजार कर रही भीड़ ने उनके लिए नारे भी लगाए और अखिलेश यादव जिंदाबाद बोला इसके बाद अखिलेश यादव गाड़ी में बैठे से पहले हाथ हिला कर अभिवादन किया।