खबरें फटाफट- खबरों का नया अंदाज

खबरें फटाफट- खबरों का नया अंदाज

बिकने को तैयार प्रधानमंत्री कार्यालय – OLX पर वाराणसी के प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय को बेचने के लिए पोस्ट किया विज्ञापन शहरभर में चर्चा का विषय बना है। OLX पर पोस्ट किए गए इस विज्ञापन में वाराणसी के प्रधानमंत्री कार्यालय की कीमत साढ़े सात करोड़ रुपये बताई गई है।

नगर निगम की नोटिस -स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई बैठक में नगर आयुक्त गौरांग राठी ने जीआईएस सर्वे के बाद चिन्हित भवनों को डिमांड ऑफ़ नोटिस नहीं जारी करने पर संबंधितों से जवाब तलब किया। उन्होंने 5000 तक के गृहकर बकायेदारों की सूची में दर्ज 50 हज़ार लोगों को नोटिस जारी करने को कहा है। इसके अलावा नगर निगम के डिमांड नोटिस पर किसी को आपत्ति है तो वह जोनल कार्यालय पर अपनी पट्टी दर्ज करवा सकता है। नगर निगम की वेबसाइट पर वह अपनी आपत्ति का निस्तारण देख सकता है।

नगर निगम कार्यकारिणी का चुनाव- नगर निगम सदन की बैठक कार्यकारिणी के 6 सदस्यों के चुनाव को लेकर हुई। इसमें 6 सदस्य निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए, जिसमें 3 सदस्य भारतीय जनता पार्टी से, 2 सदस्य कांग्रेस से और 1 सदस्य समाजवादी पार्टी से निर्वाचित हुए। बीजेपी से राजेश केसरी पार्षद खोजवा, नरसिंह बाबा पार्षद दशाश्वमेध, रविंदर सिंह पार्षद नगवा निर्वाचित हुए वहीं कांग्रेस से मोहम्मद वकास अंसारी पार्षद जलालीपुरा, मौलवी रियाजुद्दीन अंसारी निर्वाचित हुए, जबकि समाजवादी पार्टी से भैया लाल यादव पार्षद मध्यमेश्वर वार्ड नंबर 50 निर्वाचित हुए।


छात्रों का प्रदर्शन– काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पठन-पाठन शुरू होने के बाद छात्रावासों को भी खोला गया है।  विश्वविद्यालय की गाइडलाइन के अनुसार सिर्फ साइंस के शोधछात्रों के लिए छात्रावास खुले हैं, लेकिन अन्य छात्रावासों में यूजी और पीजी के छात्रों को रहने देने की बात से आक्रोशित रुइया छात्रावास के संस्कृत ब्लाक के यूजी और पीजी के छात्र हॉस्टल के सामने सड़क जामकर धरने पर बैठ गए हैं।


पार्षद पति‍ और नगर आयुक्‍त की नोंकझोंक- वार्ड नंबर 14 नवाबगंज की पार्षद सीता शर्मा और उनके पूर्व पार्षद पति‍ अनिल शर्मा का आरोप है कि पिछले तीन माह से उनके क्षेत्र में सीवरयुक्त पीना आ रहा है। इसकी शिकायत नगर आयुक्त से करने के बाद उन्होंने इसे ठीक कराने के लिए आदेशित भी किया। लेकि‍न तीन माह पहले हुए आदेश के बाद भी आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिससे क्षेत्रीय लोग सीवरयुक्त पानी इस्तेमाल करने को मजबूर हैं।  इसी बात को लेकर पार्षद और पार्षद पति टाउनहाल स्थित मिनी सदन के बाहर धरने पर बैठे थे। नगर आयुक्त गौरांग राठी को इसकी जानकारी हुई तो वह खुद पार्षदों से मिलकर उनकी समस्या जानने पहुंचे पर समस्या से आक्रोशित पार्षद और उनके पूर्व पार्षद पति ने उनकी भी एक ना सुनी। नगर आयुक्त के कई बार समझाने पर भी जब पूर्व पार्षद अनिल शर्मा नहीं माने तो मौके पर मौजूद पुलिस ने भी उन्हें समझाने और बैठकर समस्या बताने के लिए कहा, जिसका पूर्व पार्षद ने विरोध किया और मौके पर ही समस्या का समाधान करने को अड़ गए। काफी गहमा-गहमी और चिल्लम-चिल्ली की बाद बीच बचाव करने अन्य पार्षद और उनके साथी भी वहां पहुंचे, जिसके बाद मामला शांत हुआ। वहीं पार्षद प्रतिनिध मयंक चौबे वार्ड नंबर 34 खजुरी भी नगर निगम में धरना देने पहुंचे थे।

कोरोना अपडेट – 16 दिसंबर को कोरोना के 63 पॉजिटिव मरीज मिले हैं,109 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, 1 मरीज की मौत हुई है। वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 20437 मरीज हो गया है,कोरोना संक्रमण को हराकर 19522 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, एक्टिव मरीज की संख्या 577 है कोरोना के कारण अब तक 338 मरीजो की मौत हो चुकी है।

वाराणसी में एपीडा कार्यालय खुला- वाराणसी क्षेत्र से एग्री एक्सपोर्ट बढ़ाने की क्षमता को देखते हुए एपीडा एग्री एक्सपोर्ट हब की स्थापना के लिए प्रयास कर रहा है और फल और सब्जियों को जोड़ने में सफलता मिली। राइस शिपमेंट को वैश्विक बाजार में लाया गया। गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए एपीडा ने कलक्ट्रेट के पास बागवानी परिसर में अपना परियोजना कार्यालय खोला है।
कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को डॉ0एम अंगामुथु अध्यक्ष एपीडा द्वारा किया गया।

मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच- जैतपुरा थाना क्षेत्र 26 नवंबर को सायं काल डाटपुल सरैया के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में चौक थाना क्षेत्र के बड़ी पियरी निवासी एक लाख रूपये के पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी राशन गुप्ता उर्फ किट्टू उर्फ बाबू पुत्र रामकुमार के घायल होने और जिसे इलाज हेतु कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों द्वारा उसे मृतक घोषित कर दिया गया। उक्त घटना की मजिस्ट्रियल जांच जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार अपर नगर मजिस्ट्रेट(तृतीय) सिद्धार्थ यादव द्वारा किया जा रहा है।

प्रयागराज 

भूमि आवंटन- साधु-संतों को 21 दिसंबर को भूमि आवंटन, 22 दिसंबर को दंडी स्वामीनगर में आवंटन, 23,24 दिसंबर को खाकचौक में भूमि आवंटन, 25,26 दिसंबर को आचार्य बाड़ा के संतों को भूमि, सुविधा पर्चियों के लिए पहचानयुक्त फोटो अनिवार्य,सुविधा पर्ची, भूमि आवंटन के 4 दिन बाद निर्गत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!