आयोग का नोटिफिकेशन- उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है। इसके कारण होने वाली रिक्तियों की पूर्ति के लिए निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन कराये जाने के लिए कार्यक्रम सुनिश्चित किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एमएलसी पद के प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि 11 जनवरी है। नाम निर्देशन के लिए अंतिम तारीख 18 जनवरी व नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 जनवरी है। 28 जनवरी को एमएलसी पद के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जो शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसका परिणाम 29 जनवरी को आने की संभावना है।
कृषि विज्ञान एवं तकनीकी संकाय का किया उद्घाटन -राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गांधी काशी विद्यापीठ के भैरव तालाब कैंपस गंगापुर पहुंचकर कृषि विज्ञान एवं तकनीकी संकाय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने छात्रों से अपील किया कि वह इस छेत्र में आगे बढ़े और किसानों के उन्नत विकास में अपना योगदान दें।
अधिवक्ता नजरबंद- राजातालाब तहसीलअधिवक्ता व तहसील राजातालाब के पूर्व महामंत्री रहे प्रदीप सिंह को पुलिस ने उनके निवास स्थान पर बुधवार की सुबह से दोपहर तक नजरबंद रखा। प्रदीप ने काशी विद्यापीठ द्वारा बंजर भूमि में कृषि विज्ञान संस्थान चलाए जाने को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत किया था। प्रदीप कुमार सिंह ने इस संबंध में तीन पत्र उप जिलाधिकारी राजातालाब को मंगलवार को दिया था।
चेंजिंग रूम हुआ मुक्त– घाटों पर बने चेंजिंग रूम पर अतिक्रमण, अवैध कब्जे और लोगों द्वारा ताला बंद करने की शिकायत को नगर आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए इसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कार्रवाई के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन दल द्वारा अस्सी घाट, तुलसी घाट और रीवा घाट सहित अन्य घाटों पर बने चेंजिंग रूम को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
जेल पहुंची महामहिम राज्यपाल, मिली कैदियों से ,गायों को खिलाया केले और गुड़
प्रख्यात न्यूरोसर्जन ,अपोलो अस्पताल , नई दिल्ली ने क्रिकेटर शिवांश मिश्रा का किया सम्मान।
रावणरूपी चायनीज मांझे का करो बहिष्कार
बर्ड फ्लू का खतरा– बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। हालांकि अभी तक न तो प्रदेश और ना ही जिले में कहीं से भी पक्षियों के मरने का कोई मामला सामने आया है। बावजूद इसके जिले में सतर्कता बरती जा रही है। पशुपालन विभाग ने जिले के सभी पशु चिकित्सा प्रभारियों को निगरानी के लिए सतर्क कर दिया गया है। दुसरी तरफ सोनभद्र में डाला के आसपास इलाकों में आधा दर्जन से ज्यादा कौवों की बुधवार को मौत हो गई है। अचानक हुई कौवों की मौत से क्षेत्र में बर्ड फ्लू की आंशका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर वन विभाग और डॉक्टरों की टीम जांच में जुट गई है।