Newsdesk, Swadbanarasi, Shivachannel
वाराणसी : जिले में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है। सोमवार को वाराणसी में कोरोना के 8 मामले सामने आए थे, जिसके बाद मंगलवार को कोरोना के 7 नए मरीज सामने आए हैं। सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। लगातार मरीजों की वृद्धि से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वही बीएचयू अस्पताल में 15 जून को एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई आज शाम कोरोना जांच की रिपोर्ट में मृतक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एक संक्रमित की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद घर भेजा जा रहा है। वाराणसी जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 291 हो गयी है। वहीं इस खतरनाक बीमारी से अबतक 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिले के 214 मरीज स्वास्थ होकर घर जा चुके हैं। वही एक्टिव मरीजों की संख्या 69 है।