
ये है 10वीं और 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल
इन्नोवेस्ट न्यूज़ / 2 feb
शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 10 वीं और 12 वीं की कक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री ने आज, 2 फरवरी 2021 को सीबीएसई डेटशीट 2021 जारी करते हुए कहा कि बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को तैयार करने में हर पहलू को ध्यान में रखा गया है। अपने 5 मिनट के भाषण में शिक्षा मंत्री ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं ने कठिन समय में अच्छा प्रयास किया है।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा का कार्यक्रम
कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत ओडिया / कन्नड़ / लेप्चा के पेपर के साथ 4 मई को होगी और अंत में 7 जून को कंप्यूटर अप्लीकेशंस का पेपर होगा।
4 मई – ओडिया / कन्नड़ / लेप्चा
6 मई – अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य
10 मई हिन्दी कोर्स ए और बी
11 मई – उर्दू, बंगाली और अन्य क्षेत्रीय भाषाएं
12 मई – पंजाबी और जर्मन
13 मई – मलयालम, फ्रेंच, रसियन और उर्दू कोर्स बी
15 मई – साइंस थ्योरी एवं प्रैक्टिल
17 मई – पेंटिंग
18 मई – एनसीसी, गुरुंग और म्यूजिक
20 मई – होम साइंस
21 मई – मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड और बेसिक
22 मई – जापानी, एलीमेंट्री ऑफ बिजनेस, कार्नेटिक म्यूजिक
25 मई – क्षेत्रीय एवं विदेशी भाषा
27 मई- सोशल साइंस
29 मई – इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
31 मई – रिटेल और अन्य स्किल कोर्स
2 जून – अरबी और संस्कृत
7 जून – कंप्यूटर अप्लीकेशंस
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा का कार्यक्रम
1कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर के पेपर के साथ 4 मई को होगी और अंत में 1 जून को मैथमेटिक्स और अप्लाई मैथमेटिक्स का पेपर होगा।
4 मई – इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर
5 मई – टैक्सेशन, कार्नेटिक म्यूजिक, हिंदुस्तानी म्यूजिक
6 मई – नॉलेज ट्रेडिशन एण्ड प्रैक्टिसेस ऑफ इंडिया, नेपाली, ऑटोमोटिव, फाइनेशियल मार्केट मैनेजमेंट, इंश्योरेंस, इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी, मेडिकल डाइग्नोस्टिक्स, कुचीपुड़ी – डांस, ओडिसी – डांस
8 मई – फिजिकल एजुकेशन
10 मई – इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, फूड प्रोडक्शन, मीडिया, शॉर्टहैंड (अंग्रेजी), टेक्सटाइल डिजाइन
11 मई – टाइपोग्राफी और कंप्यूटर अप्लीकेशन, फैशन स्टडीज
12 मई – बिजनेस स्टडीज, बिजनेस ऐडमिनिस्ट्रेशन
13 मई – फिजिक्स, अप्लाईड फिजिक्स
15 मई – सुबह की पाली में रिटेल, मास मीडिया स्टडीज और दोपहर की पाली में तमिल, तेलुगू, सिंधी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालयम, उड़िया, असमी, कन्नड़, तिब्बतन, जर्मन, रिसियन, लिंबो, लेप्चा, बोडो, टंगखुल, भूटिया, स्पेनिश, मिजो।
17 मई – एकाउंटेंसी
18 मई- केमिस्ट्री
19 मई – पॉलिटिकल साइंस
20 मई – लीगल स्टडीज, उर्दू कोर, सेल्समैनशिप
21 मई – दोपहर की पाली में उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत इलेक्टिव, संस्कृत कोर, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस, एयर-कंडिशनिंग एवं रेफ्रीजरेशन, डिजाइन।
22 मई – हेल्थ केयर, पेंटिंग, स्कल्प्चर, ऐप्प/कॉमर्शियल आर्ट
24 मई – बायोलॉजी, ऑफिस प्रोसीजर्स एवं प्रैक्टिस
25 मई – इकनॉमिक्स
27 मई – सुबह की पाली में फ्रेंच और दोपहर की पाली में हार्टिकल्चर, इलेक्ट्रकिल टेक्नोलॉजी, कॉस्ट एकाउंटिंग, शॉर्टहैंड (हिंदी), म्यूजिक प्रोडक्शन, फूड न्यूट्रिशन एवं डाइलेक्टिक्स, अर्ली चाइल्डहुड केयर एवं एजुकेशन
28 मई – सोशियोलॉजी
29 मई – इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस (ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
31 मई – हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर
1 जून – मैथमेटिक्स और अप्लाई मैथमेटिक्स
इन्हें भी पढ़िए –
50 हजार की फिरौती की मांग , मासूम की हत्या
डाक जीवन बीमा का 138 वें वर्ष में प्रवेश, मनाया गया ‘डाक जीवन बीमा’ दिवस
गुलाबी गुलाबी दिखेगा गोदौलिया से दशाश्वमेध तक की दोनों पटरियों के भवन और दुकान
गणेश चतुर्थी – जानिए भगवान गणेश को क्यों कहा जाता है गणपति, क्या है जन्म की कथा
राजनारायण का बेनियाबाग पार्क अब शहर के सेंट्रल पार्क के रूप हो रहा है विकसित, बनेगा पिकनिक स्पॉट
इन वीडिओ को भी देखिये –
देखिये कैसे बनाया जाता है मलइयों
बनारस के दूसरा क्रूज , देखिये ऐसा दिखता है …
करिये चिंतामणि गणेश और दुर्ग विनायक का